Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021: क्या SBI...

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021: क्या SBI क्लर्क क्लियर करना आसान है? (Is SBI Clerk Easy to Crack? Know the Answer)

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021: क्या SBI क्लर्क क्लियर करना आसान है? (Is SBI Clerk Easy to Crack? Know the Answer) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Is SBI Clerk Easy to Crack? Know the Answer


एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी विभिन्न शाखाओं में क्लर्क के पदों के लिए लगभग 5000+ पदों पर वैकेन्सी निकाली है। SBI में जॉब करना हर बैंकिंग उम्मीदवार का सपना होता है चाहे वो बैंक में PO पद के लिए हो या क्लर्क के पद के लिए। आप SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर 20 मई, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। अब हम अपने सवाल पर आते हैं कि क्या SBI क्लर्क परीक्षा को क्लियर करना आसान है? क्या SBI क्लर्क परीक्षा कठिन है या ये अन्य बैंकिंग परीक्षाओं से आसान है? आइए अब इन सवालों का जवाब देखते हैं- 
 

SBI Clerk 2021: एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन 2021- SBI Notification, Exam Date, Vacancy & Eligibility

 

Is SBI Clerk easy to Crack? SBI क्लर्क क्लियर करने के लिए ये हैं प्रमुख बिंदु :

  • SBI क्लर्क प्रीलिम्स तथा मेंस परीक्षा में सेक्शनल कटऑफ नहीं है इसलिए उम्मीदवार को सिर्फ ओवरऑल कटऑफ ही निकालनी है।
  • परीक्षा की तैयारी से पहले आपको प्रीलिम्स तथा मेंस का सिलेबस अच्छे से समझ लेना चाहिए जिससे आप एक सही दिशा में अपनी तैयारी करें।
  • इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको एक फिक्स रूटीन तथा स्ट्रैटेजी के साथ आगे बढ़ना होगा।
  • ज्यादा से ज्यादा मॉक दीजिए जिससे आप प्रश्नों को हल करने की स्पीड पर काम कर पाएँ।
  • Accuracy पर काम करने के लिए आपको अपने दिए हुए मॉक्स का रिव्यु करना चाहिए जिससे आपको अपनी कमियाँ पता चल सकें।
  • आदि टॉपिक्स की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करिए जिससे आपकी इन प्रश्नों को हल करने की स्पीड बढ़ सके।
  • अपना लक्ष्य निश्चित करें और उसके साकार करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करें।

 Apply Now

अंत में याद रखें कि कोई भी परीक्षा कठिन या सरल नहीं होती, उस कठिन या सरल हमारी इच्छाशक्ति बनाती है। अगर आप अपने लक्ष्य के लिए सच्चे हैं तो आपको कोई भी बाधा उस तक पहुँचने से नहीं रोक सकती।

 

इन्हें भी देखें-

 

SBI Clerk Salary 2021: SBI क्लर्क की इन हैंड सैलरी, अलाउंस, जॉब प्रोफाइल, और भत्ते की कम्पलीट डिटेल

 SBI क्लर्क स्टडी प्लान 2021: Complete SBI Clerk Prelims Study Material  

SBI Clerk Prelims 2021 Exam Capsule- हिंदी में 700 से अधिक Most Important Questions 

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से सम्बंधित सभी करेंट अफेयर्स: अप्रैल 2021 Hindi PDF, अभी Download करें  

All Banking News PDF of 2021 (Jan – April): बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी 2021 की सभी महत्वपूर्ण खबरें (1 जनवरी से 30 अप्रैल 2021), Download PDF



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *