Latest Hindi Banking jobs   »   आगामी परीक्षाओं के होने या न...

आगामी परीक्षाओं के होने या न होने के confusion में कैसे करें तैयारी ? (upcoming exams will be conducted or not)- Check List of Exams Postponed due to Covid-19 in 2021

आगामी परीक्षाओं के होने या न होने के confusion में कैसे करें तैयारी ? (upcoming exams will be conducted or not)- Check List of Exams Postponed due to Covid-19 in 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Upcoming exams will be conducted or not?


हेल्लो स्टूडेंट्स,

जैसा कि हम सभी जानते है कि कोरोनो की इस दूसरी लहर में कुछ राज्य में जहाँ अभी केस बढ़ रहे वहीँ कुछ राज्यों में कोरोना महामारी कोरोना का प्रकोप अभी इन दिनों कुछ कम देखना को मिला हैं, लेकिन अभी राज्य सरकारे कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन और कर्फ्यू में ढील देने पर विचार कर रही हैं. ऐसे में हमें बहुत से स्टूडेंट्स की ओर से daily ऐसे queries मिल रिह हैं कि ये परीक्षाएँ होंगी या नहीं. सभी स्टूडेंट्स upcoming exam को लेकर बहुत confusion में हैं. कुछ स्टूडेंट्स यह भी पूछना चाहते हैं कि जो scheudeled exam dates हैं, आपको उनकी तैयारी परीक्षा तिथि(exam date) के हिसाब से करनी है या नहीं। तो हम आपके इन सवालों का जवाब लेकर आएँ हैं।

कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कुछ वैसे तो अभी कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन हाल ही जारी कई परीक्षाओं के रिजल्ट एक पॉजिटिव संकेत लेकर आए है क्योंकि हाल में कई परीक्षाओं को स्थगित किया गया है पर साथ ही उनकी संभावित तिथि के बारे में बताया गया है, जिससे साफ होता है कि जैसे कोरोना का ग्राफ देश में गिरेगा वैसे परीक्षाएं दोबार आयोजित होनी शुरू हो जाएगी इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो परेशान न हो बल्कि इस समय का अच्छे से उपयोग करें और अपने सपने को साकार करने के बारे में सोचे. स्टूडेंट्स की मदद के लिए हम यहाँ आगामी परीक्षाओं के बारे में जानकरी प्रदान कर रहे है जिसमे उन्हें परीक्षा नई तिथि से संबंधित जानकारी मिल जाएगी.



यहाँ देखें कोविड-19 के कारण हाल ही में स्थगित की गई परीक्षाओं की सूची

 

सभी उम्मीदवारों से हमारी बस यही राय है कि पढ़ाई करना ना छोड़ें, चाहे परीक्षा अभी हो या बाद में। बैंकिंग परीक्षाओं में आपकी स्पीड बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करती है और ऐसे में आपका लिया गया एक भी गलत कदम आपको अपने करियर से दूर ले जा सकता है। और बाकी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों से भी हमारा यही कहना है कि तैयारी करना किसी भी परिस्थिति में बंद मत करिये क्योंकि जैसा कि हम परीक्षा के बारे में अनुमान नहीं लगा सकते, ऐसे में तैयारी बंद कर देना एक गलत कदम भी साबित हो सकता है।


Practice means to perform, over and over again in the face of all obstacles, some act of vision, of faith, of desire. Practice is a means of inviting the perfection desired. 

         – Martha Graham


Tips for Preparation amid COVID-19


1. हम जानते हैं कि अभी बहुत नकारात्मक माहौल चल रहा है लेकिन इस परिस्थिति में भी आपको खुद को और अपने आसपास एक सकारात्मक माहौल बनाकर रखना है। सकारात्मक Vibes आपको हर बुरी परिस्थिति में भी संयम प्रदान करती हैं।


2. पढ़ाई करते समय ये ना सोचे कि परीक्षा होगी या नहीं, बस आप अपना 100% देने की कोशिश करिये।


3. रोज मॉक और क्विज के साथ अपनी प्रोग्रेस चैक करते रहिये और जहाँ भी कमी लगे, वहाँ सुधार करिये।


4. एडिटोरियल और करंट अफेयर्स पढ़ना बेहद जरूरी है तो पढ़ने के साथ ही नोट्स भी बनाते रहिये जिससे परीक्षा से पहले आप उन्हें रिवाइज़ कर सके।


5. इंग्लिश के लिए ग्रामर और vocabulary सेक्शन पर ज्यादा ध्यान दीजिये और रोज क्लोज़ टेस्ट सॉल्व करने की प्रैक्टिस करिये।


6. रीजनिंग में आपको पता है कि सबसे ज्यादा मार्क्स puzzle से ही मिलते हैं। ऐसे में रोज प्रैक्टिस करें और कोशिश करें कि कम से कम समय में आप puzzle सॉल्व कर पाएँ। ये आपको परीक्षा में समय बचाने में मदद करेगा।


7. Quantitative Aptitude के लिए बेसिक से हाई लेवल के प्रश्नों को हल करिये और क्विज सॉल्व करिये।



Also Read,

IBPS EXAM CALANDER 2021-22: Check Exam Dates & Schedule of IBPS PO, Clerk, SO and RRB Exam

आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं… 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *