Q1. A और B एक साथ एक कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं, B और C समान कार्य को एक साथ 15 दिनों में पूरा कर सकते हैं और A और C समान कार्य को एक साथ 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं. A अकेले उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 30 दिन
(b) 40 दिन
(c) 25 दिन
(d) 50 दिन
(e) 55 दिन
Q2. 24 पुरुष एक कार्य को 16 दिनों में पूरा कर सकते हैं. 32 महिलाएं समान कार्य को 24 दिनों में पूरा कर सकती हैं. 16 पुरुषों और 16 महिलाओं ने कार्य करना शुरू किया और 12 दिनों तक कार्य किया. शेष कार्य को 2 दिनों में पूरा करने के लिए कितने और पुरुष जोड़े जाने चाहिए?
(a) 48
(b) 24
(c) 36
(d) 30
(e) 32
Q3. 1.5 किमी प्रति घंटे से बहने वाली धारा में तैरते हुए एक व्यक्ति को यह ज्ञात होता है कि किसी दिए गये समय में जितना वह धारा के विपरीत तैर सकता है उस से दोगुना वह धारा के साथ तैर सकता है. वह किस दर पर तैरता है?
(a)3.5 किमी प्रति घंटे
(b)4 किमी प्रति घंटे
(c)4.5 किमी प्रति घंटे
(d)5 किमी प्रति घंटे
(e)8 किमी प्रति घंटे
Q4. ‘A’ अकेले एक कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकता है. एक दिन में अकेले B द्वारा किया गया कार्य एक दिन में अकेले A द्वारा किए गए कार्य का आधा है. A और B एक साथ कार्य करते हैं, तो कार्य कितने दिन में पूरा हो सकता है?
(a) 6 1/3
(b) 5 2/3
(c) 5 1/3
(d) 6 2/3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. तीन घोड़े A, B और C एक वृत्ताकार बाड़े के चारों ओर दौड़ना शुरू करते हैं और क्रमशः 24, 36 और 30 सेकंड में एक चक्कर पूरा करते हैं. शुरुआती बिंदु पर वे कितने मिनट के बाद फिर मिलेंगे?
(a) 12
(b) 6
(c) 8
(d) 15
(e) 18
Q6. तीन व्यक्ति A, B और C एक कार्य को क्रमश: 12 दिन, 18 दिन और 24 दिनों में कर सकते हैं. उन्होंने एक साथ कार्य करना शुरू किया और 4 दिनों तक कार्य करने के बाद A और C ने कार्य छोड़ दिया. शेष कार्य को पूरा करने में B को कितने दिन लगेंगे?
(a) 6 दिन
(b) 5 दिन
(c) 7 दिन
(d) 8 दिन
(e) 10 दिन
Q7. एक ट्रेन-A एक स्थिर ट्रेन B और एक खम्भे को क्रमशः 18 सेकंड और 6 सेकंड में पार करती है. यदि ट्रेन A की गति 54 किमी प्रति घंटे है तो ट्रेन B की लंबाई कितनी होगी?
(a) 190 मीटर
(b) 160 मीटर
(c) 180 मीटर
(d) 210 मीटर
(e) 250 मीटर
Q8. दो व्यक्ति P और Q एकसाथ एक कार्य 24 दिनों में कर सकते हैं. P अकेले समान कार्य 60 दिनों में कर सकता है. Q अकेले समान कार्य को कितने समय में पूरा कर सकता है?
(a) 50 दिन
(b) 40 दिन
(c) 45 दिन
(d) 65 दिन
(e) 60 दिन
Q9. दो व्यक्ति P और Q एक कार्य क्रमशः 26 दिन और 39 दिनों में पूरा कर सकते हैं. यदि वे एक साथ कार्य करना शुरू करते हैं तो वे कितने समय में कार्य समाप्त कर देंगे?
(a) 18.6 दिन
(b) 15.6 दिन
(c) 12.6 दिन
(d) 13 दिन
(e) 17 दिन
Q10. राम अकेले एक कार्य को 12 दिनों में कर सकता है और श्याम अकेले समान कार्य को 15 दिनों में कर सकता है. एक तीसरा व्यक्ति रवि जिसकी दक्षता एकसाथ राम और श्याम दोनों की दक्षता की दो-तिहाई है, वह अकेले कितने दिन में कार्य कर सकता है?
(a) 12 दिन
(b) 10 दिन
(c) 8 दिन
(d) 16 दिन
(e) 20 दिन
Directions (Q.11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होना चाहिए?
Q11. 12 × 5 + 55 – 45 = ? + 30
(a) 25
(b) 35
(c) 30
(d) 40
(e) 50
Q12. [(40)^2÷20×16]÷8=8× ?
(a) 25
(b) 20
(c) 15
(d) 40
(e) 65
Q13. 3 1/5+(4 1/2-3 1/2)=?
(a) 4 1/5
(b) 4 3/5
(c) 4 4/5
(d) 5 3/7
(e) 7 2/3
Q14. 26260 + 52240 = ? + 65310
(a) 12190
(b) 14590
(c) 13190
(d) 13390
(e) 15190
Q15. 300 का 55% + 250 का ? % = 390
(a) 80
(b) 85
(c) 95
(d) 90
(e) 75