बैंकिंग परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्न
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानि IBPS PO Mains, IBPS Clerk Mains, RBI Grade B Phase-I परीक्षा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्स अड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। ये प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे नेशनल स्नूकर चैम्पियनशिप, माउंट एकांकागुआ, ई-गवर्नेंस 2020, Engiexpo 2020 और पद्म श्री पुरस्कार आदि पर आधारित हैं।
Q1. आदित्य मेहता और विद्या पिल्लई ने हाल ही में नेशनल स्नूकर चैम्पियनशिप जीती है। निम्नलिखित में से किस शहर में, नेशनल स्नूकर चैम्पियनशिप आयोजित की गई थी?
(a) नागपुर
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) पुणे
Q2. माउंट एकांकागुआ पर चढ़ाई करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की कौन बन गई है?
(a) वैदिक महामना
(b) प्रिया प्रकाश
(c) संजना कपूर
(d) विनोद शुक्ला
(e) काम्या कार्तिकेयन
Q3. वर्ष 2014 में फ्रांस के रेनॉड लवलीन द्वारा निर्धारित पोल वॉल्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने तोड़ दिया है?
(a) पाइत्र लिसेक
(b) सैम केंड्रिक
(c) डैनियल स्टाल
(d) आर्मंड डुप्लांटिस
(e) ग्रेग डुप्लांटिस
Q4. ई-गवर्नेंस 2020 पर राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?
(a) बेंगलुरु
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) मुंबई
(e) नई दिल्ली
Q5. अफ्रीकी संघ (एयू) शिखर सम्मेलन का 33 वां संस्करण किस देश में आयोजित किया गया था?
(a) नैरोबी, केन्या
(b) मोगादिशु, सोमालिया
(c) अदीस अबाबा, इथियोपिया
(d) ओटावा, कनाडा
(e) ओस्लो, नॉर्वे
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा देश 2021 में अफ्रीका संघ के मेजबान के रूप में दक्षिण अफ्रीका का स्थान लेगा?
(a) कैमरून
(b) मध्य अफ्रीकी गणराज्य
(c) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
(d) नाइजीरिया
(e) रवांडा
Q7. विश्व स्तर पर विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 13 फरवरी
(b) 11 फरवरी
(c) 10 फरवरी
(d) 14 फरवरी
(e) 12 फरवरी L1Difficulty 4
Q8. मेगा औद्योगिक प्रदर्शनी ‘Engiexpo 2020’ का छठा संस्करण कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) कोचीन
(b) वडोदरा
(c) भागलपुर
(d) जयपुर
(e) वाराणसी
Q9. किस हिंदी उपन्यासकार और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति का हाल ही में निधन हो गया है?
(a) गिरिराज किशोर
(b) सच्चिदानंद वात्स्यायन
(c) भीष्म साहनी
(d) मोहन राकेश
(e) सुमित्रानंदन पंत
Q10. राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (NIFM), फरीदाबाद का नाम बदलकर _______________________ राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (AJNIFM) किया जाएगा।
(a) अरुण जेटली
(b) सुषमा स्वराज
(c) मनोहर पर्रिकर
(d) शीला दीक्षित
(e) राम जेठमलानी
Q11. निम्नलिखित में से किस शहर में भारत का पहला ग्लास फ्लोर सस्पेंशन ब्रिज बनाया जाना है?
(a) पटना
(b) हावड़ा
(c) ऋषिकेश
(d) कानपुर
(e) जयपुर
Q12. हाल ही में किस जाने माने क्रिकेट पत्रकार और फिल्म इतिहासकार का निधन हो गया है?
(a) राजू भारतान
(b) अयाज मेमन
(c) राजन बाला
(d) केएन प्रभु
(e) सागरिका घोष
Q13. कोयला मंत्रालय (MoC) ने तकनीक की मदद से हरित, सुरक्षित और स्थायी खनन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए कोयला खदानों की स्टार रेटिंग के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है। कोयला मंत्रालय के वर्तमान केंद्रीय मंत्री कौन हैं?
(a) नित्यानंद राय
(b) पीयूष गोयल
(c) सुरेश अंगदी
(d) महेंद्र नाथ पांडे
(e) प्रल्हाद जोशी
Q14. त्रिपुरा के त्योहार हॉर्नबिल को पहली बार कहाँ मनाया गया?
(a) आइजोल
(b) अगरतला
(c) इंफाल
(d) शिलांग
(e) कोहिमा
Q15. भारतीय बैडमिंटन टीम के चीफ नेशनल कोच _______________________ को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा कोच लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
(a) परुपल्ली कश्यप
(b) सानिया मिर्जा
(c) पीवी सिंधु
(d) साइना नेहवाल
(e) पुलेला गोपीचंद
Q16. भारत के उपराष्ट्रपति मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू ने ‘A Child of Destiny’’नामक एक पुस्तक का विमोचन किया, यह आत्मकथा किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) अमित अब्राहम
(b) के रामकृष्ण राव
(c) सुधीर कक्कड़
(d) देवेंद्र सिंह
(e) गिरीश्वर मिश्र
Q17. किस देश को ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) महिला चैंपियनशिप ट्रॉफी 2020 से सम्मानित किया गया है?
(a) इंग्लैंड
(b) वेस्ट इंडीज
(c) भारत
(d) न्यूजीलैंड
(e) ऑस्ट्रेलिया
Q18. फेडरेशन ऑफ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज का मुख्यालय कहाँ है?
(a) वडोदरा
(b) अजमेर
(c) लखनऊ
(d) कोलकाता
(e) हैदराबाद
Q19. भारत और यूनाइटेड किंगडम की ट्रूप्स 13 से 26 फरवरी, 2020 तक यूनाइटेड किंगडम के सेलिसबरी प्लेन्स में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अजेय वारियर -2020’ के अपने _____________ संस्करण का संचालन करेंगे।
(a) आठवें
(b) दसवें
(c) सातवें
(d) पाँचवें
(e) चौथे
Q20. इथियोपिया की राजधानी क्या है?
(a) मोगादिशु
(b) नैरोबी
(c) अदीस अबाबा
(d) खार्तूम
(e) काहिरा
Solutions
S1. Ans.(e)
Sol. Aditya Mehta & Vidya Pillai has won the National Snooker Championship held in pune, Maharashtra. Aditya Mehta defeated the world champion Pankaj Advani to win the men’s title of the National Snooker Championship.
S2. Ans.(e)
Sol. Kaamya Karthikeyan has become the youngest girl in the world to summit Mt Aconcagua. Mt Aconcagua is the highest peak in South America and outside of Asia.
S3. Ans.(d)
Sol. Sweden’s Pole Vaulter, Armand Duplantis has break the Pole Vault World Record set by Renaud Lavillenie of France in 2014. Armand Duplantis break the world record with a jump of 20 feet 2.9 inches or 6.17 metres at Copernicus Cup in Torun, Poland.
S4. Ans.(d)
Sol. National Conference on e-Governance 2020 was held in Mumbai, Maharashtra. The Mumbai Declaration was adopted on the concluding day of the National Conference on e-Governance. The theme of the conference is: India 2020: Digital Transformation. The National e-Governance Awards 2020 were also presented during the conference.
S5. Ans.(c)
Sol. The 33rd edition of the African Union (AU) summit was held in Addis Ababa, Ethiopia. The 33rd edition of the African Union (AU) summit was held with the theme “Silencing the Guns: Creating conducive conditions for Africa’s development“.
S6. Ans.(c)
Sol. Democratic Republic of the Congo will replace South Africa as the chair of the Africa Union in 2021.
S7. Ans.(b)
Sol. International Day of Women and Girls in Science is observed globally on 11 February. International Day of Women and Girls in Science to recognize the critical role of women and girls play in science and technology.
S8. Ans.(b)
Sol. The 6th edition of the mega industrial exhibition ‘Engiexpo 2020’ is being organised in Vadodara, Gujarat from February 15 to 17, 2020. The three-day mega exhibition will be organised by the Federation of Small Scale Industries (FSSI), to promote ‘Made in India’ products.
S9. Ans.(a)
Sol. Hindi novelist and Padma Shri awardee Giriraj Kishore passed away. He was best known for his novel ”Pehla Girmitiya” that was based on Mahatma Gandhi”s stay in South Africa.
S10. Ans.(a)
Sol. National Institute of Financial Management (NIFM), Faridabad will be renamed as Arun Jaitley National Institute of Financial Management (AJNIFM). The renaming of the institution is decided by the Government of India to align the vision and aspiration of the Institute for the future with the vision and contribution of Late Shri Arun Jaitley.
S11. Ans.(c)
Sol. The Uttarakhand Government has approved the design of a glass floor suspension bridge, the first of its kind in the country to have a floor made of toughened transparent glass. This bridge will be built across the River Ganga in Rishikesh.
S12. Ans.(a)
Sol. Noted cricket journalist and film historian Raju Bharatan passed away. Bharatan, who wrote on Indian cricket and Bollywood music, worked for a weekly features magazine, The Illustrated Weekly of India, and an Indian films weekly newspaper, Screen.
S13. Ans.(e)
Sol. Ministry of Coal (MoC) has launched a web portal for star rating of coal mines to promote the green, safe and sustainable mining practices with the help of technology. Union Minister of the Ministry of Coal: Pralhad Joshi.
S14. Ans.(b)
Sol. The 1st-ever Hornbill festival of Tripura was celebrated in Agartala. The aim to conserve the striking forest bird “Hornbill” and to boost the livelihood of the people through tourism. Chief Minister (CM) Biplab Kumar Dev inaugurated the festival at Baramura hill (in western Tripura).
S15. Ans.(e)
Sol. The Chief National coach for the Indian Badminton team Pullela Gopichand honour with Coaches lifetime achievement award by International Olympic Committee’s (IOC). He is the 1st Indian coach to be Honoured with this Lifetime award by the Olympics Committee.
S16. Ans.(b)
Sol. The Vice President of India Muppavarapu Venkaiah Naidu released a book titled ‘A Child of Destiny’ an autobiography penned by Prof. K. Ramakrishna Rao. K. Ramakrishna Rao was an Eminent Scholar, Author, Researcher, Scientist and Gandhian, He was born in the coastal region in Vishakapatnam, Andhra Pradesh.
S17. Ans.(e)
Sol. Australia was awarded the ICC (International Cricket Council) Women’s Championship trophy 2020, which they maintained by winning victories in the 8-team one-day championship between 2017 and 2020. Australia’s team was led by Meghann Moira Lanning, which also won this trophy last time(ie 1st edition 2014–16).
S18. Ans.(a)
Sol. The headquarters of Federation of Small Scale Industries located in Vadodara, Gujarat.
S19. Ans.(d)
Sol. Troops of India and the UK will conduct their fifth edition of joint military exercise ‘Ajeya Warrior-2020’ at Salisbury Plains in United Kingdom from February 13-26, 2020.
S20. Ans.(c)
Sol. Addis Ababa is capital of Ethiopia.
All the Best BA’ians for RBI Assistant Prelims !!