हम आपको TEST OF THE DAY प्रदान कर रहे हैं जो SBI PO Prelims Exam 2018 जैसी आगामी परीक्षाओं में आपकी मदद करेंगा. आप टाइमर से सवालों का अभ्यास कर सकते हैं जो गति को बेहतर बनाने में आपकी सहायता करेगा. SBI PO Prelims Exam 2018 आपके लिए सबसे एक बड़ा अवसर है जिसे आपको हासिल करना है, अपना खुद का लक्ष्य सेट करें और पूर्ण विश्वास के साथ आगे बढ़ें. आपकी तैयारी और सभी भविष्य की परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं हैं.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं.
इनपुट: 54 sold 88 doll 41 rock 63 an unique 15 92 every
चरण I: 17 54 sold 88 doll 41 rock 63 unique 92 every an
चरण II: doll 17 54 sold 88 rock 63 unique 92 every an 43
चरण III: 52 doll 17 sold 88 rock 63 unique 92 an 43 every
चरण IV: rock 52 doll 17 sold 88 unique 92 an 43 every 65
चरण V: 86 rock 52 doll 17 unique 92 an 43 every 65 sold
चरण VI: unique 86 rock 52 doll 17 an 43 every 65 sold 90
और चरण VI उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: 48 sweet 82 door 35 read 57 a unit 9 86 end
Q1. निम्नलिखित किस चरण में तत्व ‘11 unit 86’ समान क्रम में प्राप्त होता है?
(1-5)
1) For words arrangement- Words are arranged according to ascending order given in English dictionary. In first step the words which comes first according to English dictionary arranged first to extreme right. And in second step next word are arranged to extreme left.
And this process is continued in further step.
2) For number arrangement- Number are arranged according to ascending order. In first step lowest number arranged in extreme left. And in second step next number is arranged in extreme right. And this process is continued in further step( Each odd number is added by two(+2) while they are arranged and two is subtracted from each even number(-2) while they are arranged).
Input: 48 sweet 82 door 35 read 57 a unit 9 86 end
Step I: 11 48 sweet 82 door 35 read 57 unit 86 end a
Step II: door 11 48 sweet 82 read 57 unit 86 end a 37
Step III: 46 door 11 sweet 82 read 57 unit 86 a 37 end
Step IV: read 46 door 11 sweet 82 unit 86 a 37 end 59
Step V: 80 read 46 door 11 unit 86 a 37 end 59 sweet
Step VI: unit 80 read 46 door 11 a 37 end 59 sweet 84
Q2.चरण IV में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/संख्या दायें अंत से सातवें के बायें से दुसरे स्थान पर स्थित है?
Q3. उपरोक्त व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने ओर चरणों की आवश्यकता है?
Q4. व्यवस्था के बाद निम्न में से कौन सा चरण III होगा?
Q5. चरण VI में, ‘80’ का संबंध ‘unit’ से है और ‘11’ का संबंध ‘door’ से है. इसी प्रकार ‘59’ किस से सम्बंधित होगा?
Directions (6-10): In each of the questions given below a sentence is given which is divided into 5 parts. It is then followed by 5 options which give the sequence of the correct parts. Choose the option which gives the correct sequence of the grammatically correct parts. If all the parts are grammatically correct, choose option (e) .i.e. 'No error' as the correct choice.
Q6. He mentioned the contributions of the(A)/ Indian National Congress, Bal Gangadhar Tilak and Mahatma Gandhi to the(B)/ concept of the modern(C)/ Indian state and(D)/ quote Jawaharlal Nehru(E).
Q7. Every day, we see increased violence around us(A)/. At the heart of this violence is darkness(B)/, fear, and mistrust. We must free our(C)/ public discourse to all forms of(D)/ violence, physical as well as verbal(E).
Q8. Only a non-violent society can ensure participation(A)/ of all sections of people in(B)/ the democratic process(C)/, especially the marginalized(D)/ and the dispossessed(E).
Q9. The problem, which Facebook said(A)/ it had fixed, is(B)/ the latest privacy scandal(C)/ for the world’s(D)/ largest social media company(E).
Q10. People can still manually changed (A)/ the privacy level of the posts anywhere(B)/ from “public” to “only me” and(C)/ this was the case while(D)/ the bug was active as well(E).
Q11. एक वस्तु का निर्माता 6% का लाभ कमाता है, थोक विक्रेता 15% का लाभ अर्जित करता है,और खुदरा व्यपारी 20% का लाभ अर्जित करता है. यदि खुदरा व्यपारी ने इसे 10,971रु पर बेचा तो वस्तु का विनिर्माण मूल्य ज्ञात कीजिये.
Q12. एक पुरुष के तीन पुत्र हैं. पुरुष अपने तीन लड़कों के दोगुना कार्य कर सकता है. पहला और दूसरा पुत्र इस कार्य को क्रमश: 24 दिन और दिन और 36 दिन में पूरा कर सकते हैं. यदि पुरुष 34/11 दिन में कार्य पूरा करता है, तो ज्ञात कीजिये की तीसरे व्यक्ति द्वारा कार्य को पूरा करने में कितना समय लगेगा? (लगभग)
Q13. जब रोनी 10कि.मी/घंटा की गति से शहर जाता है, तो वह 5 मिनट देरी से पहुचता है. लेकिन जब वह 15कि.मी/घंटा की गति से जाता है तो वह 2.5 मिनट जल्दी पहुच जाता है. उसके घर और शहर के मध्य की दूरी ज्ञात कीजिये. समय पर पहुचने के लिए उसे कितने कि.मी/घंटा की गति से चलना चाहिए?
Q14. यदि अंक 2, 3, 5, 7, 9 में से बिना पुनरावर्ती के दो अंकों वाली संख्या बनाई जाए तो कितनी प्राय्कता है कि निर्मित संख्या 35 है?
Q15. एक शब्द ‘article’ के वर्णों को यादृच्छिक रूप से व्यवस्थित किया जाता है. कितनी प्राय्कता है कि वोवल सम स्थानों पर होंगे.