Latest Hindi Banking jobs   »   Last Day to Get SSC CGL...

Last Day to Get SSC CGL 2018 PRIME & Offer on CGL Video Course by Adda247

प्रिय उम्मीदवारों, 



यूपीएससी के बाद, केंद्र सरकार के क्षेत्र में एसएससी के माध्यम से भर्ती सबसे अधिक मांग की जाने वाली नौकरियां हैं. एक केंद्रीय कर्मचारी को इस प्रकार के कई लाभ प्राप्त होते हैं जो किसी अन्य व्यक्ति को नहीं मिलते. लाभों में कम कामकाजी घंटे, अनुभव-आधारित पदोन्नति, नौकरी सुरक्षा, चिकित्सा, आवास, ऋण, शिशु देखभाल आदि शामिल हैं. तो आप निश्चित रूप से इस वर्ष SSC CGL के अवसर को छोड़ना नहीं चाहेंगे. और, आपको आपका लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता करने करने के लिए Adda247 लाया है SSC CGL PRIME Package.


छात्रों की बहुत भारी मांग पर, हमने आज के लिए इन ऑफर को बढ़ाया है. आप SSC CGL 2018 Prime subscription of Test Series with video solutions और Adda247 SSC CGL Video Course 8 मई 2018 की आधी रात तक खरीद सकते हैं.


Last Day to Get SSC CGL 2018 PRIME & Offer on CGL Video Course by Adda247 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SSC CGL PRIME PACKAGE में 400 से अधिक परीक्षण शामिल हैं जिसमें 75 Prelims/Tier-I Mocks, 78 Prelims/Tier-I  Previous Year’s Papers, 50 Mains/Tier-II Mocks, 25 Mains/Tier-II Previous Years Papers और 200+ Topic Wise Practice sets, 50+ ebooks और the monthly subscription of e-magazines. यह पैकेज केवल 799रूपये में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में उपलब्ध है. यह ऑफर केवल 8 मई 2018 तक है.
इस पैकेज के साथ, एक को कम लागत पर एक कॉम्पैक्ट अध्ययन सामग्री मिलती है जो हमारे छात्रों को इस साल की एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सभी विषयों को कवर करने में मदद करेगी. इस विषय अनुसार टेस्ट से full-length mock तक एक उम्मीदवार को कई प्रश्नपत्र देखने को मिलेंगे जो उम्मीदवार को पर्रीक्षा पैटर्न से अवगत करवाएंगे. आप इसके द्वारा अपनी कमजोरियां पहचान सकते हैं, अपनी गति में सुधार कर सकते हैं और इन टेस्ट के माध्यम से आपको और अधिक लाभ प्राप्त होगा.
इस पैकेज में, ebooks भी प्रदान की जायेंगी जिस से आप कभी भी कही भी पढ़ सकते हैं. कोई भी उम्मीदवार इन ebooks को कही भी लेकर जा सकता है और यात्रा करते दौरान भी पढ़ सकते हैं, और आप खाली समय में भी इसे पढ़ सकते हैं. SSC CGL 2018 की वासतविक परीक्षा से पहले आपको जितना समय मिला है आपको उसका भरपूर प्रयोग करना है.
जब बात SSC की आती है तो उसमें विगत वर्षों के प्रश्नपत्र बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं, SSC कुछ प्रश्न दोहराने के लिए जाना जाता है. तो, आपको विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों को अच्छी तरह याद करना होगा जिस से आप परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकें. और यह पैकेज आपको SSC Tier I और Tier II की परीक्षा के कई सारे विगत वर्षों के प्रश्न पात्र प्रदान करता है. 
तो, विद्यार्थियों, अधिसूचना जारी की जा चुकी है तो यही समय है जब आपको  SSC CGL Exam 2018 के लिए अपनी तैयारी शुरू करनी है. यह एक अवसर है जिसमें आप कम से कम रूपये में अधिक से अधिक अध्यन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं. चूंकि यह सीमित अवधि के लिए उपलब्ध होगा, तो समय रहते हुए इसका सब्सक्रिप्शन लीजिये.

SSCCGL PRIME Package की मुख्य विशेषताएं:

-Mocks available in both Hindi as well as English Language
-Accessible on the Adda247 store and Adda247 Mobile App
-Detailed Solutions with video solutions
-Prepared under the tactical guidance of top rankers and expert faculties
-Best Mocks to give a final touch to your preparations

Package Includes: 400 + Total Tests 

1.SSC CGL Tier-I  50 Mocks with the video solution.
2.SSC CGL Tier-I ( All shift 2017 )  43 Previous Year Papers with the video solution
3.SSC CGL Tier-I ( All shift 2016 )  35 Previous Year Papers with the video solution
4.SSC CGL Tier-I ( Challenger Series) 25 Mocks
5.SSC CGL Tier-II  ( Quantitative Aptitude): 20 Mocks
6.SSC CGL Tier-II  ( English Aptitude): 20 Mocks
7.SSCCGL Tier-II ( Statistics): 5 Mocks
8.SSCCGL Tier-II (Finance & Economics): 5 Mocks
9.SSC CGL Tier-II ( 2011-2016):12 Previous Year’s Papers
10. SSC CGL Tier-II:  13 Previous Year Papers of 2017
11.Challenger Advance Maths: 20 Practice sets
12.Advance Maths: 40 Practice sets
13.Must Do Indian Polity: 40 Practice sets
14.Must Do Indian History: 40 Practice sets
15.Must Do Geography: 20 Practice sets
16.Must Do Economics: 10 Practice sets
17.Must Do General Science 40 Practice sets
18.Must Do Miscellaneous: 10 Practice sets

50+ Ebooks:
1.SSC CGL Tier 1: 5 Practice Sets eBook (Available)
2.SSC CGL Tier II: English: 3 Practice Sets eBook (Available)
3.SSC CGL Tier II: Quant: 3 Practice Sets eBook (Available)
12 Editions (February 2018 – January 2018) of Competition Power Magazine:
12 Monthly Current Affairs (February 2018 to January 2019)
-English Descriptive eBook for Essay, Letter and Precise Writing

Topic-wise eBooks on Quantitative Aptitude:
10 eBooks on Quant (950+ Questions)
SSC Quantitative Formula E-Book (Available)
Topic-wise E-Books on English Language:
10 eBooks on English (1400+ Questions) 

Special Edition of General Awareness Study Notes:
4 eBooks on GA (1000+ Questions)
Last Day to Get SSC CGL 2018 PRIME & Offer on CGL Video Course by Adda247 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Get SSC CGL 2018 Complete Video Course Kit

Last Day to Get SSC CGL 2018 PRIME & Offer on CGL Video Course by Adda247 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
यह समय है SSC CGL 2018 की तैयारी शुरू करने का और Adda247 आपके लिए लाया है Complete SSC CGL 2018 Preparation Video Course यह अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता, सामन्य जागरूकता और तार्किक क्षमता में हमारे विशेषज्ञ संकाय द्वारा तैयार किया गया है. वीडियो कोर्स 5999/-रुपये की रियायती कीमत पर आपके लिए उपलब्ध है. तो जल्द से जल्द इस अवसर का लाभ उठाइये.
Adda247 का SSC CGL विडियो कोर्स अंतिम वर्ष के उम्मीदवारों के लिए एक ब्रम्हास्त्र हो सकता है. अब प्रत्येक SSC उम्मीदवारों तक बेहतर शिक्षा के माध्यम पहुचाये जा रहे हैं. यह मायने नहीं रखता की आप कहाँ है, यदि आपका लक्ष्य 2018 में सरकारी नौकरी प्राप्त करना है, विशेषज्ञ संकाय द्वारा तैयारAdda247 विडियो कोर्स एक व्यापक शिक्षा सुनिश्चित करता है, जो एसएससी सीजीएल परीक्षाओं के लिए एक कुशल समाधान होगा.

Last Day to Get SSC CGL 2018 PRIME & Offer on CGL Video Course by Adda247 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • Updated syllabus of SSC CGL 2018 Exams as per latest exam pattern
  • Refined and scrupulous video tutorials
  • Huge amount of data covering entire syllabus
  • 450+ Videos 
  • Study Anytime Anywhere
कवर किये गए विषय: संख्यात्मक अभियोग्यता, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान, सामान्य जागरूकता, और विवरणात्मक लेखन

Avail the SSC Early Preparation Offer Now!!

Last Day to Get SSC CGL 2018 PRIME & Offer on CGL Video Course by Adda247 | Latest Hindi Banking jobs_7.1