प्रिय विद्यार्थियों,
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है. यह प्रश्नोत्तरी SBI PO/Clerk अध्ययन योजना मुख्या परीक्षा के अनुसार है और इस 25 दिनों की योजना की सहायता से आप डेटा व्याख्या और विश्लेषण अनुभाग के सभी महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित कर सकते हैं.
Directions (1-15): निम्नलिखित प्रश्नों को सरल कीजिये:
Q1. 1100 का 13% + 2100 का 17% =? + 350 का 26%
(a) 409
(b) 411
(c) 413
(d) 415
Directions (1-15): निम्नलिखित प्रश्नों को सरल कीजिये:
Q1. 1100 का 13% + 2100 का 17% =? + 350 का 26%
(a) 409
(b) 411
(c) 413
(d) 415
(e) 417
Q6. 53457 + 19743 – 49850 =?
(a) 24,350
(b) 23,350
(c) 25,330
(d) 23,550
(e) 23,840
Q7. 13.57 + 29.49 + 23.46 =? + 50.79
(a) 16.73
(b) 13.73
(c) 12.73
(d) 15.73
(e) 17.37
Q9. 9.6 ÷ 0.24 × 2.5 + 150 =?
(a) 255
(b) 250
(c) 260
(d) 265
(e) 245
Q11. 999 ÷ 3000 + 8888 ÷ 4400 =?
(a) 2.353
(b) 23.53
(c) 0.2353
(d) 235.3
(e) 3.253
(a) 2.353
(b) 23.53
(c) 0.2353
(d) 235.3
(e) 3.253
Q14. 30 का 233% + 70 का 153% – 200 का 87% =?
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 5
(e) 3
Q15. 5.6 × 2.8 + 6.3 × 0.9 – 2.5 × 1.5 =?
(a) 15.6
(b) 16.7
(c) 19.4
(d) 17.6
(e) 1.76