Latest Hindi Banking jobs   »   SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज...

SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज 2023 – 18th January

Directions (1-5): नीचे एक पाई ग्राफ दिया गया है जो मार्च 2016 में पांच अलग-अलग कंपनियों यानी A, B, C, D, और E में एचआर प्रबंधकों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है।

SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज 2023 – 18th January | Latest Hindi Banking jobs_50.1

नोट: कोई भी एचआर प्रबंधक अप्रैल 2017 में ही किसी कंपनी को छोड़ता है या उसमें शामिल होता है।

Q1. 2016 में कंपनी D में पुरुष एचआर प्रबंधकों का महिला एचआर प्रबंधकों से अनुपात 3 : 2 था और 24 महिला एचआर प्रबंधकों ने 2017 में कंपनी D छोड़ दी थी। 2017 में कंपनी D में महिला एचआर प्रबंधकों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिए, यदि 72 नए प्रबंधकों में से 42 पुरुष प्रबंधक थे।
(a) 8 ⅓%
(b) 8%
(c) 9%
(d) 6 ⅔%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. 2017 में 33 ⅓% एचआर प्रबंधक कंपनी A से कंपनी B में स्थानांतरित हो गए। यदि 2016 में कंपनी A और B में पुरुष एचआर प्रबंधकों का महिला एचआर प्रबंधकों से अनुपात क्रमशः 5 : 7 और 3 : 1 था और 25 महिला प्रबंधक ने कंपनी A छोड़ दी थी, तो 2017 में कंपनी A में शेष पुरुष प्रबंधक, कंपनी B में पुरुष प्रबंधकों की संख्या का कितना प्रतिशत है।
(a) 68 ⅓%
(b) 58 ⅓%
(c) 48 ⅓%
(d) 38 ⅓%
(e)इनमें से कोई नहीं

Q3. 2016 में कंपनी C में पुरुष एचआर प्रबंधकों का महिला एचआर प्रबंधकों से अनुपात 5 : 4 था जबकि 2017 में यह अनुपात 11 : 9 था। यदि 2017 में 13 महिला एचआर प्रबंधक कंपनी C में शामिल हुईं, तो 2017 में कंपनी C में कुल एचआर प्रबंधकों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a)200
(b)150
(c)100
(d)250
(e)इनमें से कोई नहीं

Q4. 2017 में, कंपनी D के 25% एचआर प्रबंधकों ने नौकरी छोड़ दी और कंपनी B ने 2016 में एचआर प्रबंधकों की संख्या से 40% अधिक एचआर प्रबंधकों की भर्ती की। यदि कंपनी D और B में पुरुष एचआर प्रबंधकों का महिला एचआर प्रबंधकों से अनुपात क्रमशः 8 : 7 और 7 : 5 हो जाता है, तो 2017 में कंपनी D में पुरुष एचआर प्रबंधकों की संख्या का 2017 में कंपनी B में महिला एचआर प्रबंधकों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a)71:32
(b)45:34
(c)65:36
(d)72:35
(e)इनमें से कोई नहीं

Q5. यदि 2017 में कंपनी A और C ने क्रमशः 20% और 25% एचआर प्रबंधकों को निकाल दिया, तो 2017 में इन दोनों कंपनियों में शेष एचआर प्रबंधकों की संख्या, 2016 में कंपनी E में कुल एचआर प्रबंधकों की संख्या का कितना प्रतिशत है। (लगभग मान)
(a)100%
(b)200%
(c)300%
(d)250%
(e)इनमें से कोई नहीं

Direction (6-10): निम्नलिखित लाइन ग्राफ 2013 से 2017 के दौरान एक कॉलेज में दो अलग-अलग कोर्स (बी.टेक, और मेडिकल) में नामांकित छात्रों की संख्या को दर्शाता है। दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज 2023 – 18th January | Latest Hindi Banking jobs_60.1

Q6. पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2017 में मेडिकल में छात्रों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि/कमी कितनी थी?
(a) 12.5%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 22.5
(e) 33.33%

Q7. वर्ष 2014 और 2015 में बी.टेक में नामांकित छात्रों की कुल संख्या, वर्ष 2015 में मेडिकल में नामांकित छात्रों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत थी?
(a) 500/11%
(b) 120%
(c) 150%
(d) 220%
(e) 70%

Q8. सभी वर्षों में बी.टेक में नामांकित छात्रों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 242
(b) 422
(c) 264
(d) 342
(e) 282

Q9. वर्ष 2014 और 2016 में बी.टेक में नामांकित कुल छात्रों का वर्ष 2017 और 2016 में मेडिकल में नामांकित कुल छात्रों से अनुपात कितना है?
(a) 54 : 59
(b) 9 : 10
(c) 55 : 58
(d) 59 : 54
(e) 57 : 59

Q10. वर्ष 2016 में नामांकित छात्रों की कुल संख्या, वर्ष 2017 में नामांकित छात्रों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है? (कुल छात्र = मेडिकल + बी.टेक)
(a) 83⅓%
(b) 85⅓%
(c) 87⅔%
(d) 90 %
(e) 93 ⅓%

Directions (11-15): निम्नलिखित लाइन ग्राफ को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
निम्नलिखित लाइन ग्राफ तीन अलग-अलग वर्षों, 2015, 2016 और 2017 के दौरान पांच अलग-अलग कॉलेजों (A, B, C, D और E) में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाता है। डेटा को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें।

SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज 2023 – 18th January | Latest Hindi Banking jobs_70.1
Q11. 2016 में A और 2017 में D में नामांकित विद्यार्थियों की कुल संख्या, 2015 में B और 2017 में D में नामांकित विद्यार्थियों की कुल संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a)100
(b)240
(c)120
(d)200
(e)140

Q12. 2017 में A, B और C में नामांकित विद्यार्थियों की कुल संख्या का दिए गए सभी तीन वर्षों में E में नामांकित विद्यार्थियों की कुल संख्या से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a)55:67
(b)51:89
(c)67:55
(d)89:51
(e)67:89

Q13. यदि ‘n’ सभी पांच कॉलेजों में एक साथ 2015 में नामांकित विद्यार्थियों की कुल संख्या और 2016 में सभी पांच कॉलेजों में नामांकित विद्यार्थियों की कुल संख्या के बीच का अंतर है, तो n² के 35% का मान ज्ञात कीजिए?
(a)700
(b)350
(c)480
(d)560
(e)600

Q14. 2015 में B और D में नामांकित विद्यार्थियों की औसत संख्या, 2016 में C और E में नामांकित विद्यार्थियों की औसत संख्या से कितनी अधिक या कम है?
(a)40
(b)20
(c)60
(d)80
(e)10

Q15. एक अन्य कॉलेज F में, 2017 में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या सभी तीन वर्षों में कॉलेज A में नामांकित विद्यार्थियों की कुल संख्या से 25% अधिक है। यदि लड़कों की संख्या, कॉलेज F में लड़कियों की संख्या से 33⅓% कम है, तो 2017 में कॉलेज F में लड़कियों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a)960
(b)240
(c)720
(d)600
(e)480

Solutions:

SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज 2023 – 18th January | Latest Hindi Banking jobs_80.1

SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज 2023 – 18th January | Latest Hindi Banking jobs_90.1

SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज 2023 – 18th January | Latest Hindi Banking jobs_100.1

SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज 2023 – 18th January | Latest Hindi Banking jobs_110.1

SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज 2023 – 18th January | Latest Hindi Banking jobs_120.1

SIDBI Grade A Prelims क्वांट क्विज 2023 – 18th January | Latest Hindi Banking jobs_130.1

FAQs

FILE

Data Interpretation

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *