Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th...

SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th May 2019 | IN HINDI

प्रिय उम्मीदवारों,


SBI- PO- Quantitative- Aptitude- Quiz: 7th May 2019

Quantitative Aptitude Quiz For SBI PO/Clerk Prelims


बैंकिंग परीक्षा में न्यूमेरिकल एबिलिटी या क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन को लेकर उम्मीदवारों में डर बना रहता है। जैसा कि आप क्जानते ही हैं कि हर दूसरे सेक्शन का स्तर जटिल से और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह सेक्शन भी, अपने आप में जटिल होता ही है। इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता के साथ पूरा कर लेने पर, यह सेक्शन आपको परीक्षा में अधिकतम अंक दिला सकता है। नवीनतम पैटर्न प्रश्नों में से सर्वश्रेष्ठ के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड क्विज़ नीचे दी जा रही है।




Directions (1-3): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन/या एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये. 


Q1. अरुण ने कितने अंक प्राप्त किए हैं?
I. अरुण के अंक, नितिन और मणिक के औसत अंक हैं।
II.  नितिन ने 80 अंक प्राप्त किए और यह मणिक द्वारा प्राप्त अंकों से 25% अधिक है।

यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है 
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:

SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. w, x, y और z चार में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी है?
I. w, x, y और z का औसत 25 है।
II.  संख्या w, x और y प्रत्येक 24 से कम हैं। 

यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है 
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:

From I,
w + x + y + z = 4 × 25 = 100
From II,
x, y, w < 24
And if average of all of 4 numbers is 25 then z must be greater than 25
So, by combining both statements, we can find that z is the largest no.

Q3. टीम में हाल ही में शामिल होने वाले तीन नए सदस्यों का औसत भार कितना है? 
I.  टीम का औसत भार  20 किग्रा बढ़ जाता है.
II. तीन नए सदस्य पुराने तीन सदस्यों का स्थान ले लेते हैं , जिनके भार 64 किग्रा, 75 किग्रा और 66
 किग्रा है 

यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है 
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:

Let total no. of members initially was n and original average of their weight was x.
Combining statements I and II,
nx – 64 – 75 – 66 + a + b + c = (x + 20) × n where a, b and c are the weights of three new members
⇒ (a + b + c) = 20n + 205
Here, we don’t know value of n.
So, answer can’t be found.

Q4. एक ट्रेन 10 सेकंड में एक आदमी को पार करती है, जो 2 मीटर / सेकंड की गति से ट्रेन की एक ही दिशा में चल रहा है। वही ट्रेन 54 सेकंड में एक सुरंग को पार करती है। यदि ट्रेन की गति 72 किमी / घंटा है तो सुरंग की लंबाई क्या है?

850 m
800 m
900 m
750 m
650 m
Solution:

SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q5. राघव 1 किमी की दौड़ में सुरेश को 100 मीटर से हरा सकता है, जब वे क्रमशः 10 मीटर / सेकंड और 8 मीटर / सेकंड की गति से दौड़ते हैं। यदि सुरेश ने अपनी गति 7 मीटर / सेकंड तक बढ़ा दी है, तो वह 1 किमी की दौड़ में राघव को कितने समय में हरा देगा?
43 sec
36 sec
110/3 sec
100/3 sec
70/3 sec
Solution:

SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q6.  एक नाविक द्वारा 56 किमी की दूरी तय करने में अपनी नाव को एकसाथ धारा के प्रतिकूल और धारा के अनुकूल ले जाने में लिया गया कुल समय 12 घंटे है। नाव को 42 किमी की दूरी को धारा के प्रतिकूल और धारा के अनुकूल जाने में लगने वाले समय का अंतर 3 घंटे है। नाव और धारा की गति ज्ञात कीजिए।

 12.5 किमी/घंटा, 1.5 किमी/घंटा
  11.5 किमी/घंटा , 2.5 किमी/घंटा
 9.5 किमी/घंटा , 4.5 किमी/घंटा
 10.5 किमी/घंटा , 3.5 किमी/घंटा
 इनमें से कोई नहीं  
Solution:

SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q7. यदि एक ट्रेन  40 किमी/घंटा की गति से दौड़ती है, यह अपने गन्तव्य पर 11 मिनट देरी से पहुँचती है. लेकिन यदि यह  50 किमी/घंटा की गति से दौड़ती है, तब यह केवल 5 मिनट देरी से पहुँचती है. अपनी यात्रा पूरी करने में ट्रेन द्वारा लिया गया वास्तविक समय कितना होगा? (मिनट में)  

13
15
19
21
31
Solution:

SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Directions (Q.8-10): प्रत्येक प्रश्न के तीन कथन हैं। आपको दिए गए प्रश्न और दिए गए तीनों कथनों का अध्ययन करना है और यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई कौन सी जानकारी निरर्थक है और प्रश्नों का उत्तर देते समय उन्हें हटाया जा सकता है।


Q8. ब्याज दर क्या है?
A. दूसरे वर्ष के अंत में, एक निश्चित राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज, समान राशि और समान ब्याज दर पर साधारण ब्याज की तुलना में 19.20 रुपये अधिक है।
B. 5 वर्ष के अंत में, समान राशि और समान ब्याज दर पर साधारण ब्याज 2400 रुपये है।
C. 3 साल के लिए 12,000 रुपये पर चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 58.368 रुपये है।

या तो A और B एकसाथ और C अकेले  
केवल C
 या तो  B या C
 केवल  A
 इनमें से कोई

Solution:

SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q9. समीर 8 दिन काम करता है और छोड़कर चला जाता है और शेष 75% काम महेश और कुमार द्वारा मिलकर 15 दिनों में किया जाता है। तीनों मिलकर कितने दिनों में इस काम को कर सकते हैं?
A. कुमार अकेले 75 दिनों में तीन-चौथाई काम कर सकते हैं।
B. समीर अकेले 32 दिनों में काम कर सकता है।
C.  महेश और कुमार मिलकर काम 20 दिनों में कर सकते हैं। 

 कोई नहीं 
 इनमें से कोई 
 इनमें से कोई दो 
  उपरोक्त तीनों कथन 
  या तो B या C
Solution:

Since question statement is sufficient to answer the required question. So all statements can be dispensed with.

Q10. यदि पेंटिंग की दर 25 रुपये प्रति वर्ग मीटर है, तो एक कमरे की चार दीवारों को पेंट करने की लागत क्या होगी?
A. फर्श की परिमाप 44 मीटर है।
B. कमरे की दीवार की ऊँचाई 10 मीटर है।
C. कमरे की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3: 1 है।

 कोई नहीं
 केवल C
 इनमें से कोई दो 
 या तो B या C
 सभी जानकारी का प्रयोग करने के बाद भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता  
Solution:

From (A) and (B)
Area of four walls of the room = 2 (l + b) × h = 44 × 10 = 440 m²
So, required cost = 440 × 25 = Rs 11000
Hence, statement C can be dispensed with.

Directions (Q11-15): दिए गये प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग क्या मान आएगा? 


Q11. 12.95 × 7.05 + (85.01)² × 10.99 = ?

69566
79566
81000
80566
76566
Solution:

? ≃ 13 × 7 + 85² × 11
≃ 79566

Q12. 432.92-269.11÷(74.95 का 11.9%  )= ?

370
380
403
410
420
Solution:

SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q13. 899.99÷45.072= ?-224.088

224
230
250
244
260
Solution:

SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q14. (17.95)² - (14.05)² + (2343.95 + 80.93) ÷ ? = 229

24
28
30
20
34
Solution:

SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Q15.(649.8÷13.05)  का  39.97%  =45.12- ?

40
15
25
10
30
Solution:

SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_13.1

               






You May also like to Read:

SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_14.1          SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_15.1


Print Friendly and PDF

SBI PO Quantitative Aptitude Quiz: 7th May 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_17.1