Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 3rd November – Blood Relation, Series, Miscellaneous

Topic – Blood Relation, Series, Miscellaneous

Direction (1-2): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक परिवार में S, T, U, V, W, X और Y सात सदस्य हैं, जिनमें से तीन केवल महिलाएं हैं। S, V से विवाहित है। W, V का ग्रैंडसन है, V जिसकी दो संतानें हैं। U, Y की सिस्टर इन लॉ है, Y जो अविवाहित है। X, S का ब्रदर इन लॉ है, S जो U की सास है।

Q1. X, Y से किस प्रकार संबंधित है?
(a) अंकल
(b) भाई
(c) माता
(d) बहन
(e) ग्रैंडसन

Q2. निम्नलिखित में से कौन W का पिता है?
(a) U
(b) T
(c) X
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (3-4): दिए गये प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित सूचना का अध्ययन ध्यानपूर्वक कीजिए।
P, R का भाई है। R की केवल एक पुत्री है। R,T की माता है। T,S की बहन है। Q,S का पिता है। S, U से विवाहित है। W,U का पुत्र है।

Q3. R,U से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) माता
(d) आंट
(e) सास

Q4. S, P से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) नीस
(b) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(c) नेफ्यू
(d) पुत्र
(e) पुत्री

Q5. एक पुरुष की ओर इशारा करते हुए, रमेश ने कहा “उसका इकलौता भाई मेरी पुत्री के पिता का पिता है।” इस स्थिति में, रमेश एक पुरुष है। वह पुरुष रमेश से किस प्रकार संबंधित है?
(a) अंकल
(b) ग्रैंडफादर
(c) पिता
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. शब्द “TRANSPARENCY” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) चार से अधिक

Q7. एक संख्या 471653982 में यदि सभी अंकों को संख्या के भीतर बाएं से दायें आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अंकों के स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं होगा?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) चार

Q8. शब्द “RELUCTANCE’ के दूसरे, तीसरे, छठे और सातवें वर्ण से निर्मित अर्थपूर्ण शब्द के दायें छोर से तीसरा वर्ण कौन सा है. यदि एक से अधिक शब्द का निर्माण होता है तो Z को अपने उत्तर के रूप में चुनिए.
(a) A
(b) E
(c) Z
(d) S
(e) T

Q9. रवि अपने घर से कॉलेज जाने के लिए पूर्व की ओर चलना शुरू करता है. वह पूर्व की ओर 10 किमी चलता है, वहां से वह बाएं मुड़ता है और 20 किमी चलता है फिर बायीं ओर मुड़ता है और 15मी चलता है और अपने कॉलेज पहुचता है. उसके कॉलेज के संदर्भ में उसका घर किस दिशा में है?
(a) उत्तर पश्चिम
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण पूर्व
(e) पूर्व

Q10. एक लड़के को परिचित करवाते हुए एक लड़की कहती है, “यह मेरी माँ के भाई की इकलौती बहन का पुत्र है.” वह लड़का उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ससुर
(b) भाई
(c) कजिन
(d) नीस
(e) नेफ्यू

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई तीन अंकों वाली पाँच संख्याओं आधारित हैं-

792 813 541 462 692

Q11. यदि प्रत्येक संख्याओं में से दूसरे और तीसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है, तो इस प्रकार से कितनी सम संख्याओं का निर्माण होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) चार
(d) तीन
(e) दो

Q12. यदि प्रत्येक संख्याओं में से सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या, संख्याओं की नई व्यवस्था में दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 792
(b) 462
(c) 813
(d) 692
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में एक घटाया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित नई व्यवस्था में तीन से विभाजित होने वाली कितनी संख्या निर्मित होंगी?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार

Q14. जब तीसरी सबसे कम संख्या के दूसरे अंक को, उच्चतम संख्या के तीसरे अंक के साथ गुणा किया जाए और दूसरी उच्चतम संख्या के तीसरे अंक को सबसे कम संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाए, तो उनके मध्य कितना अंतर होगा?
(a) 22
(b) 27
(c) 13
(d)15
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्था में दाएं से दूसरी संख्या के सभी तीन अंकों का योग कितना होगा?
(a) 17
(b) 16
(c) 18
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 3rd November – Blood Relation, Series, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1