Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 25th October – Coding-Decoding, Syllogism

Topic – Coding-Decoding, Syllogism

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘accord concern an policy’ को ‘ la cb ta zo ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘conduct engage accord stock’ को ‘ cv vx la mo ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘stock an issue approach’ को ‘ zo dv ea vx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘approach all concern establish’ को ‘fx ta kz dv ’ के रूप में लिखा जाता है,

Q1. दी गई कूट भाषा में ‘issue’ के लिए क्या कूट है?
(a) zo
(b) dv
(c) ea
(d) vx
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. दी गई कूट भाषा में ‘conduct establish missed’ के लिए क्या संभव कूट हो सकता है?
(a) cv mo yu
(b) fx kz ua
(c) ua cv zo
(d) sn cv fx
(e) kz fx mo

Q3. दी गई कूट भाषा में ‘policy’ के लिए क्या कूट है?
(a) la
(b) cb
(c) ta
(d) zo
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. दी गई कूट भाषा में ‘approach’ के लिए क्या कूट है?
(a) zo
(b) dv
(c) ea
(d) vx
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. दी गई कूट भाषा में ‘engage’ के लिए क्या कूट है?
(a) cv
(b) vx
(c) la
(d) mo
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘imagine success learn vision’ को ‘op lp we jk’ के रूप में लिखा जाता है,
‘ think success learn crazy’ को ‘ir lp fu op’ के रूप में लिखा जाता है,
‘vision world think change’ को ‘ty ir gb jk’ के रूप में लिखा जाता है,
‘learn light world classic’ को ‘ty xz lo lp’ के रूप में लिखा जाता है.

Q6. ‘Success’ का क्या कूट है?
(a) we
(b) op
(c) jk
(d) lp
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘ty’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) change
(b) classic
(c) learn
(d) light
(e) World

Q8. ‘think’ का क्या कूट है?
(a) fu
(b) op
(c) ir
(d) gb
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ‘crazy change’ का क्या कूट है?
(a) fu gb
(b) op jk
(c) ir ty
(d) gb we
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘we’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Learn
(b) Imagine
(c) Crazy
(d) Change
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं जिसके बाद दो निष्कर्ष I और II क्रमांकित हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और इसके बाद निर्णय लेना है कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों का तार्किक रुप से अनुसरण करते हैं।

Q11.कथन:
कोई दिन, रात नहीं हैं।
सभी रात, उज्जवल हैं।
सभी उज्जवल, तारें हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी दिन के उज्ज्वल होने की संभावना हैं।
II. कुछ तारें दिन नहीं हैं।
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता हैं
(e) दोनों I और II अनुसरण करते हैं

Q12. कथन:
कुछ स्टील, कप हैं।
सभी स्टील, मेटल हैं।
कुछ मेटल, आयरन हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी कप, आयरन हैं।
II. कुछ आयरन, कप नहीं हैं।
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता हैं
(e) दोनों I और II अनुसरण करते हैं

Q13. कथन:
कुछ गोल्ड, आयरन हैं।
केवल कुछ आयरन, सिल्वर हैं।
कोई सिल्वर, ब्लैक नहीं हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ गोल्ड, ब्लैक हैं।
II. सभी ब्लैक के आयरन होने की सम्भावना है।
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता हैं
(e) दोनों I और II अनुसरण करते हैं

Q14. कथन:
कुछ रेड, ग्रीन हैं।
सभी ब्लू, पिंक हैं।
कोई ग्रीन, ब्लू नहीं हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ रेड के पिंक होने की संभावना हैं।
II. कोई ब्लू, रेड नहीं हैं।
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता हैं
(e) दोनों I और II अनुसरण करते हैं

Q15. कथन:
कुछ पक्षी, जानवर हैं।
कोई जानवर, जंगली नहीं हैं।
कुछ जंगली, शेर हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ पक्षी, शेर हैं।
II. कोई शेर, पक्षी नहीं हैं।
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता हैं
(e) दोनों I और II अनुसरण करते हैं

Solutions:

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 25th October – Coding-Decoding, Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 25th October – Coding-Decoding, Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 6th December_120.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 6th December_130.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *