Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz:...

SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 1st July| In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 27th June

Reasoning Questions for SBI PO MAINS 2019

रीज़निंग एबिलिटी एक कुटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो SBI PO MAINS 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं.




Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये;

सात डब्बे N, O, P, Q, R, T, और S को एक के ऊपर एक के क्रम में रखा गया है. वे सभी विभिन्न रंगों के हैं अर्थात लाल, पीला, गुलाबी, सफेद, भूरा, पीच, और नीला (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). प्रत्येक डब्बे में अलग-अलग संख्या में किताबें हैं, अर्थात 21, 11, 19, 13, 8, 5, 25 (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों).
डब्बे O में 11 किताबे हैं. डब्बे Q में 19 किताबें नहीं हैं. O और सफ़ेद रंग के डब्बे के मध्य तीन डब्बे रखे गए हैं. डब्बा P सफ़ेद रंग का नहीं है. डब्बा N, डब्बे T के ठीक ऊपर रखा गया है, जिसका रंग पीला नहीं है. डब्बे S का रंग लाल है. भूरे रंग के डब्बे में किताबों की संख्या सबसे कम है. डब्बे O और Q के मध्य केवल एक डब्बा रखा गया है. R, सफ़ेद रंग के डब्बे के नीचे रखा गया है. डब्बा S, डब्बे Q के ऊपर रखा गया है. पीले रंग के डब्बे को O के ठीक ऊपर रखा गया है. डब्बा N सबसे ऊपर नहीं रखा गया है और न ही इसे Q के ऊपर रखा गया है. डब्बे और O और वह डब्बा जिसमें दूसरी सबसे अधिक संख्या में किताबें हैं उनके मध्य केवल तीन डब्बे रखे गए हैं. वह डब्बा जिसमें सबसे अधिक संख्या में पुस्तकें हैं उसे लाल रंग के डब्बे के ऊपर रखा गया है. पीच रंग के डब्बे में 19 पुस्तकें हैं और इसे R के ऊपर रखा गया है. Q का रंग भूरा नहीं है. गुलाबी रंग के डब्बे में 13 पुस्तकें हैं.


Q1. डब्बे O का रंग क्या है?

सफ़ेद
पीला
पीच
नीला
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 1st July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा सबसे ऊपर रखा गया है?

N
P
दोनों (b) और (d)
पीले रंग का डब्बा
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 1st July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. T और 8 पुस्तकों वाले डब्बे के मध्य कितने डब्बे हैं?

एक
तीन
दो
तीन से अधिक
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 1st July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. निम्नलिखित में से किस डब्बे में 13 पुस्तकें हैं?

S
P
N
Q
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 1st July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. डब्बे N का रंग क्या है?

सफ़ेद
पीला
पीच
नीला
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 1st July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-11): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और इसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथन पढ़िए और उत्तर दीजिये. 


Q6. U की कितनी पुत्रियाँ हैं?
    I. एक परिवार में केवल पांच सदस्य हैं. P का केवल एक पुत्र है, U की केवल दो संताने हैं. P, W की डॉटर इन लॉ है. W, U का पिता है.
    II. P की दो संताने हैं. U, P का पति है. W, U का पुत्र है.

यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
यदि कथन I और II में दिया गया डाटा दोनों मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
यदि कथन I और II में दिया गया डाटा दोनों मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:

From Statement- I, it is clear that U has only one son, and U has only 2 children. U and P are husband and wife. Hence U has only one daughter.
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 1st July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

 From Statement –II, we can’t find how many daughters U has.

Q7. निम्नलिखित में से कौन सबसे लंबा है?
    I.B केवल दो व्यक्तियों से छोटा है. A, B से लंबा है. C, E से लंबा है.
    II. दोनों C और E, A से छोटे हैं. C, B से छोटा है.

 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

 यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
 यदि कथन I और II में दिया गया डाटा दोनों मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 यदि कथन I और II में दिया गया डाटा दोनों मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:

We can’t find that who is tallest even from both the statements taking together.

Q8. C के अंकल कौन है?
I. C, B का पुत्र है जो S की डॉटर-इन-लॉ है। 
II. P, D का भाई है और S के पुत्रों में से एक है।

 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

 यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
 यदि कथन I और II में दिया गया डाटा दोनों मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 यदि कथन I और II में दिया गया डाटा दोनों मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 1st July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q9. ‘monday’ के लिए क्या कूट है?
I. यदि “ november february march april” के लिए कूट “ sx lx zt fx” है और “ february december Sunday monday” के लिए कूट “ lv xs lx mn” है। 
II. “march sunday february december” के लिए कूट “ lv fx lx mn” है।

 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

 यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
 यदि कथन I और II में दिया गया डाटा दोनों मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 यदि कथन I और II में दिया गया डाटा दोनों मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Q10. बिंदु ‘P’ के सन्दर्भ में बिंदु ‘Q’ किस दिशा में है?
I. बिंदु A, बिंदु B के पश्चिम में है, जो बिंदु C के उत्तर में है। बिंदु B, बिंदु A और Q के ठीक मध्य में है। बिंदु P, बिंदु C के उत्तर में है।
II. बिंदु A, बिंदु B के पूर्व में है, जो बिंदु Q के दक्षिण में है। बिंदु P, बिंदु B के पश्चिम में है।

 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

 यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
 यदि कथन I और II में दिया गया डाटा दोनों मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 यदि कथन I और II में दिया गया डाटा दोनों मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 1st July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q11. 30 विद्यार्थियों की पंक्ति में K के सन्दर्भ में P का क्या स्थान है, सभी उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है?
I. K बाएं से दसवें स्थान पर है और S दाएं से ग्यारहवें स्थान पर है। P, S और K के ठीक मध्य में है। 
II. W, J के दाएं से सातवें स्थान पर है, जो बाएँ से बारहवें स्थान पर

 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

 यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
 यदि कथन I और II में दिया गया डाटा दोनों मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 यदि कथन I और II में दिया गया डाटा दोनों मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Directions (12-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i) ‘P + Q’ का अर्थ ‘P, Q का पिता है’
(ii) ‘P – Q’ का अर्थ ‘P, Q की माँ है’
(iii) ‘P × Q’ का अर्थ ‘P, Q का भाई है’
(iv) ‘P ÷ Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’


Q12. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘A, F की दादी है’?

B + J – F+ A
A÷ B – J + F
B ×A × T – F
A-B × T + F
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 1st July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Q13. समीकरण ‘S + G×D ÷ R× B-C’ में D, C से किस प्रकार संबंधित है?

पुत्र
पुत्री
पुत्र या पुत्री
आंटी
बहन
Solution:
SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 1st July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Q14. कथन : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए अपनी सहायता को दोगुना करने का निर्णय लिया है क्योंकि अन्य देशों की तुलना में भारत में स्वास्थ्य पर पूंजीगत व्यय बहुत कम है.  
मान्यताएं: I. बढ़ी हुई सहायता भारत में स्वास्थ्य पर प्रति व्यक्ति खर्च को काफी हद तक बढ़ा सकती है और इसे अन्य देशों के बराबर ला सकती है.  
II. भारत में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकारी धनराशि पर्याप्त से कम है. 

केवल I  निहित है
केवल II निहित है
या तो I या II निहित हैं
न तो I न ही II निहित हैं
दोनों I और II निहित हैं
Solution:

The fact that WHO has extended its assistance to India implies that government funding here is not adequate. So, II is implicit. Besides, WHO has decided to provide assistance to health programmes in India keeping in mind the considerably low per-capita expenditure on health. So, I is also implicit. 

Q15. कथन : “प्राकृतिक संसाधनों के अपने ज्ञान को व्यापक बनाने के लिए स्कूली बच्चों की जंगल की यात्रा की व्यवस्था की गई है.” – स्कूल में एक सूचना.  
मान्यताएं: I. वन प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर हैं.  
II. बच्चों को नए वातावरण के साथ उनकी बातचीत से सीखने की संभावना है.

 केवल I  निहित है

 केवल II निहित है
 या तो I या II निहित हैं
 न तो I न ही II निहित हैं
 दोनों I और II निहित हैं
Solution:

The forests shall be visited to increase the knowledge of natural resources. This means that forests abound in natural resources. So, I is implicit. The children are being taken to forests to help them learn more practically. So, II is also implicit.

               



You may also like to Read:


SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 1st July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1   SBI PO Mains Reasoning Ability Quiz: 1st July| In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1   


Print Friendly and PDF