Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains Exam 2019 में...

SBI PO Mains Exam 2019 में नवीनतम DI | Funnel Chart DI (हिंदी में)

SBI PO Mains Exam 2019 में नवीनतम DI | Funnel Chart DI (हिंदी में) | Latest Hindi Banking jobs_3.1
एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा इस वर्ष उम्मीदवारों के लिए कठिन थी और प्रत्येक अनुभाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और एक फ़नल चार्ट के आधार पर एक नए प्रकार के डेटा इंटरप्रिटेशन प्रश्न की शुरूआत के साथ कुछ बदलाव देखे गए थे। प्रत्येक सेक्शन पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए Bankersadda पर प्रकाशित SBI PO Mains परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा को पूरा करें। हमने पूरे देशभर से छात्रों से समीक्षा एकत्र की है और हम कह सकते हैं कि डेटा विश्लेषण और व्याख्या अनुभाग के लिए अच्छे प्रयास लगभग 14 से 18 प्रश्न हैं। अन्य अनुभागों के गुड अटेम्प्ट्स  जानने के लिए यहां क्लिक करें
एक नए प्रकार का DI था- जो फ़नल चार्ट पर आधारित है और यहां आपके लिए इस नए पैटर्न के बारे में एक विचार प्राप्त करने का अभ्यास प्रश्न है। SBI PO Mains 2019 परीक्षा में कुल 5 प्रकार के DIs थे और फ़नल चार्ट आधारित DI में 7 प्रश्नों का एक सेट था। फ़नल चार्ट एक प्रक्रिया में कई चरणों में मान दिखाते हैं। इस प्रकार का DI पहले बैंकिंग क्षेत्र की भर्ती में नहीं देखा गया था, हालांकि, SBI एक ट्रेंडसेटर के रूप में जाना जाता है, इस प्रकार आगामी SBI क्लर्क मेन्स और अन्य बैंकिंग सेक्टर परीक्षाओं में फ़नल चार्ट आधारित DI प्रश्नों की अपेक्षा करने के लिए तैयार रहें। इसके अलावा, एसबीआई पीओ मेन्स 2019 में पूछे गए जीए प्रश्न देखें

Directions (1-5): –  नीचे दिए गए फ़नल चार्ट किसी विशेष शहर के पाँच विभिन्न आयु समूहों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है।

SBI PO Mains Exam 2019 में नवीनतम DI | Funnel Chart DI (हिंदी में) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. यदि शहर की कुल जनसंख्या 72000 है, तो 5 वर्ष से कम आयु के, 5 वर्ष से ऊपर या बराबर आयु के, लेकिन 10 वर्ष से कम आयु के और 10 वर्ष से ऊपर या बराबर आयु के लेकिन 20 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों की जनसंख्या का औसत क्या होगा?  
(a) 10400
(b) 14400
(c) 11400
(d) 14300
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. यदि  कुल जनसंख्या 144000 है और 25 वर्ष, 35 वर्ष  और 16 वर्ष की आयु के व्यक्ति अपने सम्बन्धित आयुवर्ग के क्रमशः  33 1/3%, 80% और 75% हैं, तो 25 वर्ष, 35 वर्ष और 16 वर्ष  की आयु के व्यक्तियों की कुल जनसंख्या मिलाकर कितनी है?  
(a) 36280
(b) 57280
(c) 65280
(d) 53280
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि पुरुष से महिला, जिनकी आयु 30 वर्ष से अधिक या बराबर तथा 40 वर्ष से कम या बराबर और 20 वर्ष से अधिक या के बराबर और 30 वर्ष से कम है, उनका अनुपात क्रमशः 3 : 2 और 8 : 7 है.  उन पुरुषों की संख्या, जिनकी आयु 30 वर्ष से अधिक या बराबर  और 40 वर्ष से कम या बराबर हैं, उन  महिलाओं की संख्या से कितने प्रतिशत कम या अधिक है जिनकी आयु 20 वर्ष से अधिक या बराबर और 30 वर्ष से कम है? 
(a) 22 (6/7)%
(b) 12.5%
(c) 33 (1/3)%
(d) 21 (6/7)%
(e)  निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q4. जिन व्यक्तियों का आयुवर्ग 10 वर्ष से अधिक या के बराबर है या 20 वर्ष से कम है तथा जिन व्यक्तियों का आयुवर्ग 5 वर्ष से अधिक या बराबर लेकिन 10 वर्ष से कम है, उनके मध्य का अंतर 15000 है, तो उन व्यक्तियों की संख्या ज्ञात कीजिये जिनका आयु वर्ग 5 वर्ष से कम है? 
(a) 2700
(b) 4500
(c) 90000
(d) 9000
(e) 27000

Q5. यदि कुल जनसंख्या प्रति वर्ष 10% की दर से बढती है और कुल जनसंख्या पहले 60,000 थी, तो  3 वर्ष के बाद, 5 ≤ x < 10 और 10 ≤ x < 20  आयु वर्ग की जनसंख्या ज्ञात कीजिये? [यदि प्रतिशत वितरण समान हो ]
(a) 33030
(b) 39930
(c) 38930
(d) 42080
(e) 37990

SBI PO Mains Exam 2019 में नवीनतम DI | Funnel Chart DI (हिंदी में) | Latest Hindi Banking jobs_5.1