Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 29 जून, 2021 – Bar Graph DI

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 29 जून, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:Bar
Graph DI


Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए, नीचे दिए गए बार-ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए।बार-ग्राफ पांच विभिन्न वर्षों में तीन दुकानदारों अर्थात  X, Y और Z द्वारा बेची गई किताबों की संख्या (हजारों में) को दर्शाता है।

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 29 जून, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. वर्ष 2010 और 2012 में मिलाकर दुकानदार X द्वारा बेची गई किताबों की संख्या,  वर्ष 2011 और  2014  में मिलाकर दुकानदार Z द्वारा बेची गई कुल किताबों की संख्यासे  कितने प्रतिशत अधिक/कम है?   
(a) 40%
(b) 30%
(c) 25%
(d) 35%
(e) 20%
Q2. वर्ष 2010 में दुकानदार Y द्वारा बेची गई किताबों की संख्या, वर्ष 2009 में बेची गई किताबों की संख्या से 20% अधिक है तथा 2009 में दुकानदार Z द्वारा बेची गई किताबों की संख्या,  वर्ष 2010 में बेची गई किताबों की संख्या से 25% कम है, तो वर्ष 2009 में Y और Z द्वारा बेची गई किताबों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।       
(a) 52,000
(b) 54,150
(c) 52,250
(d) 51,250
(e) 50,750
Q3. वर्ष 2012, 2013 और 2014 में मिलाकर दुकानदार-Y  द्वारा बेची गई किताबों की कुल संख्या तथा वर्ष 2010, 2011 और 2012 में मिलाकर दुकानदार Z  द्वारा बेची गई किताबों की कुल संख्या के बीच का अंतर कितना है? 
(a) 5000
(b) 7000
(c) 4500
(d) 6000
(e) 5500
Q4. वर्ष 2011 में बेची गई किताबों की कुल संख्या का, वर्ष 2015 में बेची गई किताबों की कुल संख्या से अनुपात 2 : 3 है तथा वर्ष 2015 में Y द्वारा बेची गई किताबों की संख्या, वर्ष 2014 में X द्वारा बेची गई किताबों की संख्या से 40% अधिक है, तो 2015 में X और Z द्वारा मिलाकर बेची गई किताबों की कुल संख्या, वर्ष 2011 में बेची गई किताबों की कुल संख्या का कितने प्रतिशत है?
(a) 120%
(b) 115%
(c) 145%
(d) 105%
(e) 130%
Q5. 2011 और 2012 दोनों वर्षों में Y और X द्वारा एक-साथ बेचीं गई कुल किताबों की औसत संख्या, वर्ष 2010 और 2014 में Z द्वारा एक साथ बेचे गई किताबों की औसत संख्या से कितना अधिक/कम है? 
(a) 15000
(b) 35000
(c) 25000
(d) 40000
(e) 30000
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। निम्नलिखित बार ग्राफ वर्ष 2010 से 2015 तक छह वर्ष की अवधि में परीक्षा के लिए उपस्थित अभ्यार्थियों की कुल संख्या में से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थियों की संख्या का प्रतिशत दर्शाता है। 
SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 29 जून, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q6. यदि वर्ष 2013 में सफल अभ्यार्थियों की संख्या 6300 थी, तो 2013 में उपस्थित होने वाली लड़कियों की संख्या कितनी थी, यदि उपस्थित होने वाले लड़कों का उपस्थित होने वाली लड़कियों से अनुपात 4: 3 है? 
(a) 4,500
(b) 5,400
(c) 6,000
(d) 6,300
(e) 6,600
Q7. यदि वर्ष 2014 और 2015 में परीक्षा में उपस्थित अभ्यार्थियों की संख्या में 2: 3 का अनुपात है, तो वर्ष 2014 में सफल अभ्यार्थियों का वर्ष 2015 में सफल अभ्यार्थियों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 8 : 9 
(b) 2 : 3
(c) 5 : 9 
(d) 5 : 6 
(e) 10 : 9
Q8. यदि वर्ष 2010 और 2011 में मिलाकर उपस्थित अभ्यार्थियों की कुल संख्या 42400 थी, तो इन वर्षों में सफल अभ्यार्थियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए यदि वर्ष 2010 में सफल अभ्यार्थियों का वर्ष 2011 में सफल अभ्यार्थियों से 5 : 7 का अनुपात है। 
(a) 11920
(b) 12420
(c) 11720
(d) 12720
(e) 12920
Q9. वर्ष 2016  में सफल अभ्यार्थियों की संख्या, वर्ष 2015  में कुल सफल अभ्यार्थियों का 90% है जबकि 2016  में सफल अभ्यार्थी, वर्ष 2016 में कुल उपस्थित अभ्यार्थियों का 63% है। तो वर्ष 2016 में उपस्थित अभ्यार्थियों का वर्ष 2015 में उपस्थित अभ्यार्थियों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 5 : 7 
(b) 6 : 7 
(c) 7 : 6 
(d) 8 : 7 
(e) 11 : 14
Q10. यदि वर्ष 2012 और 2014 में असफल अभ्यार्थियों की संख्या क्रमश: 8100 और 4500 है तो वर्ष 2012 में सफल अभ्यार्थियों की संख्या, वर्ष 2014 में सफल अभ्यार्थियों का कितना % है? 
(a) 58.5%
(b) 50%
(c) 66%
(d) 44%
(e) 55%
Directions (11-15): दिए गए बार ग्राफ में दो व्यक्ति P और Q में से प्रत्येक के कुल व्यय के प्रतिशत के संदर्भ में विभिन्न प्रकार के व्यय दर्शाए गए हैं। P और Q का कुल व्यय 8000 रुपए और 6000 रुपए है।  

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 29 जून, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q11. व्यक्ति P का शिक्षा और खाद्य पदार्थ पर मिलाकर कुल व्यय, व्यक्ति Q के कपड़े और किराए पर मिलाकर कुल व्यय से कितना प्रतिशत अधिक/कम है?    
(a) 30%
(b) 33 ⅓%
(c) 25%
(d) 35%
(e) 40%
Q12. व्यक्ति Q का शिक्षा और मनोरंजन पर मिलाकर कुल व्यय का व्यक्ति P के किराए और मनोरंजन पर मिलाकर कुल व्यय से अनुपात क्या है?  
(a) 7/12
(b) 2/3
(c) 3/4
(d) 1/2
(e) 5/12
Q13. यदि व्यक्ति P का 40% मनोरंजन व्यय फिल्म देखने पर तथा व्यक्ति Q का 60% मनोरंजन व्यय फिल्म देखने पर व्यय होता है, तो दोनों व्यक्तियों द्वारा फिल्म पर किए गए कुल व्यय का औसत ज्ञात कीजिए।   
(a) 700 रुपए
(b) 600 रुपए
(c) 660 रुपए
(d) 760 रुपए
(e) 750 रुपए
SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 29 जून, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SOLUTIONS:

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 29 जून, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_8.1
SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 29 जून, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_9.1
SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 29 जून, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_10.1


SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 29 जून, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_11.1