Directions (1-5): नीचे दिए गए लाइन चार्ट का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
लाइन चार्ट 5 पाइपों (A, B, C, D और E) द्वारा टैंक – P और टैंक – Q को व्यक्तिगत रूप से भरने में लगने वाले समय को दर्शाता है।
Q1. टैंक-P की कुल क्षमता, टैंक-Q की कुल क्षमता से 360 लीटर अधिक है। पाइप-B टैंक-Q को 33⅓ घंटों में भरता है, जब वह टैंक-Q को उतनी ही दक्षता से भरता है, जिससे वह टैंक-P को भरता है। टैंक–P और Q की एक साथ कुल क्षमता ज्ञात कीजिए।
(a) 12840 लीटर
(b) 13620 लीटर
(c) 13180 लीटर
(d) 14760 लीटर
(e) 14340 लीटर
Q2. पाइप-A, C और E ने टैंक-Q को 29⅓ घंटे में भर दिया, जब उन्हें वैकल्पिक रूप से इस तरह खोला कि पाइप-A पहले घंटे में भरता है, उसके बाद पाइप-C और उसके बाद पाइप-E भरता है। और पाइप-C ने टैंक-Q को उस दक्षता के साथ भरा है जिससे उसने टैंक-P को भरा है, तो टैंक-P की कुल क्षमता, टैंक-Q की कुल क्षमता का कितना प्रतिशत है?
(a) 114⅓%
(b) 121⅓%
(c) 95⅔%
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. C और E द्वारा मिलकर टैंक–P को भरने में लिया गया समय, B और D को मिलकर टैंक–Q को भरने में लगे समय का कितना प्रतिशत है?
(a) 128%
(b) 112%
(c) 124%
(d) 120%
(e) 116%
Q4. टैंक-P की कुल क्षमता, टैंक-Q की कुल क्षमता से 3000 लीटर अधिक है। जब पाइप-B और D मिलकर टैंक-Q भरते हैं, तो पाइप-D द्वारा आपूर्ति की जाने वाली पानी की मात्रा 3375 लीटर है। टैंक-P में 6 घंटे में पाइप-A और E द्वारा एक साथ आपूर्ति की गई पानी की मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 4950 लीटर
(b) 5450 लीटर
(c) 4250 लीटर
(d) 5950 लीटर
(e) 6650 लीटर
Q5. पाइप-B, C और E द्वारा टैंक-P में 5 घंटे में आपूर्ति किया गया पानी टैंक-Q की कुल क्षमता का है और पाइप-A, टैंक-Q में 14 घंटे में 5040 लीटर पानी भर सकता है। पाइप–D टैंक–P में कितने घंटे में 8232 लीटर भर सकता है?
(a) 14 घंटे
(b) 16 घंटे
(c) 23 घंटे
(d) 17 घंटे
(e) 21 घंटे
Directions (6-10): नीचे दिया गया बार ग्राफ वार्षिक परीक्षा में चार अलग-अलग स्कूलों में कुल छात्रों में से उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत और इन चार अलग-अलग स्कूलों में कुल उत्तीर्ण छात्रों में से उत्तीर्ण लड़कियों का प्रतिशत दर्शाता है। आंकड़ों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें।
Q6. P से उत्तीर्ण लड़कों की कुल संख्या 900 है और Q से अनुत्तीर्ण लड़कियों की कुल संख्या 640 है। यदि Q से अनुत्तीर्ण लड़कियों की कुल संख्या Q से अनुत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या से 36% कम है, तो Q से परीक्षा में भाग लेने वाले कुल छात्रों का P से परीक्षा में भाग लेने वाले कुल छात्रों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 5 : 9
(b) 5 : 7
(c) 3 : 5
(d) 5 : 6
(e) 4 : 7
Q7. स्कूल Q से अनुत्तीर्ण हुए कुल लड़के, उस स्कूल से अनुत्तीर्ण हुए कुल छात्रों का 60% है और उसी स्कूल से उत्तीर्ण हुए कुल लड़कों की संख्या 1440 है। R से अनुत्तीर्ण हुए कुल लड़के, समान स्कूल से उत्तीर्ण हुई लड़कियों की तुलना में 192 अधिक हैं। Q और R से अनुत्तीर्ण लड़कियों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए, यदि R से अनुत्तीर्ण हुए लड़के, R से अनुत्तीर्ण हुए कुल छात्रों की तुलना में 42% कम है।
(a) 272
(b) 242
(c) 252
(d) 240
(e) 262
Q8. यदि S से उत्तीर्ण लड़कियों की कुल संख्या 1125 है और समान स्कूल से कुल अनुत्तीर्ण लड़के, कुल अनुत्तीर्ण लड़कियों की तुलना में 133 ⅓% अधिक हैं, तो स्कूल S से अनुत्तीर्ण लड़कों और अनुत्तीर्ण लड़कियों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 1100
(b) 1000
(c) 1110
(d) 900
(e) 1200
Q9. यदि P से उत्तीर्ण लड़कों और उत्तीर्ण लड़कियों के बीच का अंतर 600 है और S से उत्तीर्ण कुल लड़कों की संख्या 1350 है, तो S से कुल अनुत्तीर्ण छात्र, स्कूल P से भाग लेने वाले कुल छात्रों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 15%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 5%
(e) 20%
Q10. स्कूल R से परीक्षा में भाग लेने वाले कुल छात्रों की संख्या, P की तुलना में 50% अधिक है और दोनों स्कूलों से उत्तीर्ण लड़कों के बीच का अंतर 2220 है, तो दोनों स्कूलों से उत्तीर्ण लड़कियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1100
(b) 1000
(c) 1390
(d) 900
(e) 1200
Directions (11-15): नीचे दिए गए बार चार्ट का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बार चार्ट 5 अलग-अलग वस्तुओं (A, B, C, D और E) की क्रय मूल्य और इन 5 वस्तुओं पर छूट की राशि को दर्शाता है।
Q11. A का विक्रय मूल्य C की तुलना में 260 रुपये अधिक है और C का विक्रय मूल्य, C पर दी गई छूट से 50% अधिक है। A और C का कुल अंकित मूल्य, B और E के कुल क्रय मूल्य का कितना प्रतिशत है।
(a) 75%
(b) 125%
(c) 175%
(d) 100%
(e) 150%
Q12. D को उसके क्रय मूल्य से33⅓% अधिक अंकित किया गया है और B पर लाभ की राशि, B के अंकित मूल्य का 27.5% है यदि वस्तु F का क्रय मूल्य, वस्तु B के विक्रय मूल्य के बराबर है और वस्तु F का विक्रय मूल्य, वस्तु D के विक्रय मूल्य से 60% अधिक है, तो वस्तु F पर अर्जित लाभ ज्ञात कीजिए।
(a) 150 रुपये
(b) 110 रुपये
(c) 70 रुपये
(d) 90 रुपये
(e) 40 रुपये
Q13. E के अंकित मूल्य का E पर अर्जित लाभ से अनुपात 25 : 9 है और C का अंकित मूल्य B के क्रय मूल्य के बराबर है। C और E का कुल विक्रय मूल्य, A और B के कुल क्रय मूल्य से कितना अधिक या कम है?
(a) 200 रुपये
(b) 120 रुपये
(c) 40 रुपये
(d) 160 रुपये
(e) 80 रुपये
Q14. A और B का कुल अंकित मूल्य 2000 रुपये है और A के विक्रय मूल्य का B के विक्रय मूल्य से अनुपात 17 : 21 है। एक व्यक्ति द्वारा अर्जित लाभ/हानि की राशि ज्ञात कीजिए, यदि उसने वस्तु-A की 12 इकाइयाँ और वस्तु-B की 17 इकाइयाँ बेचीं।
(a) 1160 रुपये
(b) 1540 रुपये
(c) 1820 रुपये
(d) 820 रुपये
(e) 640 रुपये
Q15. B पर अर्जित लाभ E पर अर्जित लाभ के बराबर है और B का विक्रय मूल्य D के अंकित मूल्य के बराबर है। यदि D का विक्रय मूल्य इसके अंकित मूल्य का 84% है, तो B और E का कुल अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 2340 रुपये
(b) 2280 रुपये
(c) 2200 रुपये
(d) 2480 रुपये
(e) 2400 रुपये
Solutions: