Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 16 मई, 2021- Revision Test

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 16 मई, 2021- Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. एक ट्रेन 100 मीटर लम्बे प्लेटफॉर्म को 12 सेकंड में पूर्ण रूप से पार कर सकती है, जबकि  इसकी लंबाई के दोगुने के प्लेटफॉर्म को 21 सेकंड में पार करती है। ट्रेन की चाल ज्ञात कीजिये? (मीटर/सेकंड में)
(a) 12
(b)15
(c) 18
(d) 20
(e) 24
Q2. दो वृत्तों की परिधि क्रमशः 132 मीटर और 176 मीटर है। बड़े वृत्त और छोटे वृत्त के क्षेत्रफल में क्या अंतर है? (वर्ग मीटर में)
(a) 1052
(b) 1128
(c) 1258
(d) 1078
(e) 1528
Q3. एक बेलनाकार जार के व्यास में 25% की वृद्धि की जाती है। इस जार की ऊँचाई में कितने प्रतिशत की कमी की जाए जिससे कि इसके आयतन में कोई परिवर्तन न हो? 
(a) 18%
(b) 25%
(c) 32%
(d) 36%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि धारा के प्रतिकूल नाव की गति धारा की गति से दोगुनी है और शांत जल में नाव की गति 27 किमी/घंटा है। तो नाव द्वारा धारा के अनुकूल 54 किमी की यात्रा करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए? (घंटे में)
(a) 1.5
(b) 1.8
(c) 2.5
(d) 1.2
(e) 2
Q5. ‘PROMISE’ शब्द के अक्षरों को ऐसे कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है, जिससे कि तीन स्वर एक साथ न आएं। 
(a) 4470 
(b) 4320 
(c) 3792 
(d) 4200
(e) 4450
Q6. ट्रेन A 180 मीटर लंबी है, जबकि दूसरी ट्रेन B 240 मीटर लंबी है। ट्रेन A की गति 30 किमी प्रति घंटा है और ट्रेन B की गति 40 किमी प्रति घंटा है, यदि ट्रेनें विपरीत दिशा में चलती हैं तो ट्रेन A, ट्रेन B को पूर्ण रूप से कितने समय में पार करेगी ?
(a) 21 सेकंड
(b) 21.6 सेकंड
(c) 26.1 सेकंड
(d) 26 सेकंड
(e) 16 सेकंड
Q7. एक ट्रेन दो स्थानों के बीच कुछ दूरी एकसमान चाल से तय करती है। यदि ट्रेन 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, तो उसे 2 घंटे कम लगते हैं, और यदि ट्रेन 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धीमी चलती होती तो, उसे नियत समय से 3 घंटे अधिक लगते। ट्रेन द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 300 किमी
(b) 600 किमी
(c) 800 किमी
(d) 1200 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. EQUALITY शब्द के अक्षरों का उपयोग करके 2 स्वर और 3 व्यंजन वाले पाँच अक्षर के कितने शब्द बनाए जा सकते हैं जिसमे 2 स्वर एक साथ आयें?
(a) 1260 
(b) 1000
(c) 1150 
(d) 1152
(e) इनमें से कोई नहीं 

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 16 मई, 2021- Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q10. एक व्यक्ति शांत जल में 15 किमी प्रति घंटे की चाल से तैर सकता है और इस गति से उसे एक स्थान तक जाने और वापस आने में 75 मिनट का समय लगता है यदि धारा की चाल 3 किमी प्रति घंटा है, तो वह स्थान कितनी दूर है?
(a) 9 किमी
(b) 6 किमी
(c) 12 किमी
(d) 15 किमी
(e) 13.5 किमी
Q11. एक परीक्षा में 5 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। यदि पहले तीन प्रश्नों में प्रत्येक में 4 विकल्प हैं और अगले दो प्रश्नों में प्रत्येक में 6 विकल्प हैं तो, उत्तर के कितने क्रम संभव हैं?  
(a) 2804 
(b) 3456 
(c) 7776 
(d) 2304 
(e) 1024
Q12. 486 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले आयताकार खेत की बाड़ लगाने की लागत क्या होगी यदि बाड़ लगाने की लागत 11 रुपये प्रति मीटर है और खेत की लंबाई खेत की चौड़ाई से 50% अधिक है।
(a) 1100 रुपये
(b) 990 रुपये
(c) 880 रुपये 
(d) 770 रुपये
(e) 660 रुपये
Q13. एक नाव की धारा के प्रतिकूल गति का धारा के अनुकूल गति से अनुपात 1: 11 है यदि नाव की गति 30 किमी/ घंटा है। 5 घंटे में धारा के प्रतिकूल दिशा में तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए? (किमी में) 
(a) 66
(b) 55
(c) 25
(d) 30
(e) 40
Q14. 10,000 रुपये की राशि पर 4 वर्ष के लिए 10% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच क्या अंतर होगा?
(a) 628
(b) 541
(c) 640
(d) 540
(e) 641
Q15. मोहन के दो पुत्र हैं जिनका नाम राम और करन है। मोहन और राम की आयु का अनुपात 5: 2 है और राम और करन की आयु का अनुपात 8: 5 है। इसके अलावा, राम करन से 6 वर्ष बड़ा है। 10 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात ज्ञात कीजिए। 
(a) 23 : 10 : 4
(b) 25 : 16 : 9 
(c) 25 : 13 : 10 
(d) 50 : 26 : 19 
(e) 25 : 16 : 10 
Q16. पाइप A और पाइप B एक साथ 18 मिनट में एक कुंड भर सकते हैं। पाइप B, पाइप A से 50% अधिक कार्यकुशल है। यदि ज्ञात है कि पाइप ‘A’ टंकी को 6 लीटर/मिनट की गति से भरता है तो, टंकी की क्षमता ज्ञात कीजिए।
(a) 150 लीटर
(b) 225 लीटर
(c) 240 लीटर
(d) 180 लीटर
(e) 270 लीटर

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 16 मई, 2021- Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q18. 7 पुरुषों और 5 महिलाओं के समूह से 8 सदस्यीय समिति के गठन की प्रायिकता ज्ञात कीजिए यदि समिति में महिलाओं की कोई भी सम संख्या का चयन नहीं किया जाता है?
(a) 1/2
(b) 47/99
(c) 50/99
(d) 14/33
(e) 49/99
Q19.  8 सेमी त्रिज्या के एक गोले को पिघलाकर 4 सेमी त्रिज्या के 8 बेलन बनाये जाते हैं। बेलन की ऊंचाई ज्ञात कीजिये?
(a) 16/3 सेमी
(b) 16 सेमी
(c) 14 सेमी
(d) 14/3 सेमी
(e) 18 सेमी
Q20.  8000 रुपये की राशि को 40% वार्षिक ब्याज की दर से एक वर्ष के लिए निवेश किया जाता है। यदि ब्याज तिमाही संयोजित किया जाता है तो, CI ज्ञात कीजिए।
(a) 3600 रुपये 
(b) 3712.8 रुपये  
(c) 3625.18  रुपये 
(d) 3576.8 रुपये 
(e) 4200 रुपये 

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 16 मई, 2021- Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1
SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 16 मई, 2021- Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_7.1
SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 16 मई, 2021- Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_8.1
SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 16 मई, 2021- Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_9.1
SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 16 मई, 2021- Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_10.1
SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 16 मई, 2021- Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *