Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम (ECGC)

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम (ECGC) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

हम सभी जानते है कि SBI CBO, IBPS SO और IBPS RRB PO मेंस सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और अब इनका अगला चरण साक्षात्कार (Interview) होगा. बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी सभी परीक्षाओं के साक्षात्कार में अधिकांश सवाल बैंकिंग अवेयरनेस यानि बैंकिंग से जुड़ी हाल ही घटनाओं से पूछे जाते है, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे हाल के Important Banking Event के बारे में अपडेट रहे और इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का Confident के जवाब दें. Candidates की इसी बात को समझते हुए Adda247 की टीम ने आपके लिए तैयार की है SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़. 

इस सीरीज़ में, हम रोज़ाना (daily basis) आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक्स लेकर आएंगे, इसी कड़ी में आज की हमारी इस सीरीज़ का टॉपिक- भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम (ECGC)यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको Types of Accounts यानि कितने प्रकार के अकाउंट होते है के बारे में अच्छी Knowledge हो. इस आर्टिकल में आगे हम भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम (ECGC) यानी (Export Credit Guarantee Corporation of India (ECGC) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यानी बेसिक फैक्ट्स दिए जा रहे हैं

भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम (ECGC)- Export Credit Guarantee Corporation of India  

ECGC, भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा नियंत्रित पूर्ण स्वामित्व की एक कंपनी है। यह निर्यात को बढ़ाने में मदद् करता है। इसके द्वारा निर्यात में होने वाले जोखिम की पूर्ति की जाती है। जोखिम को पूरा करने के लिए इसके द्वारा जोखिम ऋण बीमा कवर दिया जाता है जिससे निर्यातक बिना डरे निर्यात को करे। यह बैंकों को गारंटी देता है ताकि निर्यातकों को उनसे अच्छी सुविधा मिल सके। 

सन् 2014 से पूर्व इसका नाम एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया था लेकिन 8 August 2014 से इसका नाम ECGC कर दिया गया। 

इसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स मे भारत सरकार, RBI, बैंकिंग, बीमा व निर्यात समूह के प्रतिनिधि होते हैं। 

यह भारत की कंपनियों को विदेश मे निवेश के लिए बीमा प्रदान करता है तथा निर्यातको को बैंक से निर्यात के लिए धन आसानी से उपलब्ध कराताहै। यह Bad loans को वसूल करने मे में मदद करता है।

इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि ECGC निर्यातकों को payment risk तथा commercial risk को कम करते हुए निर्यात में सहजता लाता है। 

चर्चा में है क्यों? 

हाल ही मे ECGC और Etihad Credit Insurance (ECI) ने एक MOU sign किया जो भारत और UAE के बीच परस्पर व्यापार को बढ़ावा देगा। 

अन्य जानकारी:

  • स्थापना- 30 July 1957
  • मुख्यालय- मुंबई ( महाराष्ट्र) 
  • चेयरमैन व CEO – M. Senthilnathan

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 


SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम (ECGC) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affairs Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें. 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम (ECGC) | Latest Hindi Banking jobs_5.1