Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं...

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 16 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system)

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 16 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 


 आज 16 दिसम्बर, 2020 की क्वांट क्विज Practice set   है… 

Q1. सुमित का वेतन 50000 रुपये प्रति माह है जिसे वह किराये पर 20%, बिलों पर शेष का 10%, विविध खर्चों पर शेष का 20% खर्च करता है। शेष राशि से, वह अपनी पत्नी को कुछ पैसे देता है और शेष 5:4 के अनुपात में म्यूचुअल फंड में निवेश करता है। किराये पर खर्च की गई राशि, म्यूचुअल फंड में निवेश में निवेश की गई राशि से कितना कम/अधिक है।  
(a) 2800 Rs.
(b) 2400 Rs.
(c) 2600 Rs.
(d) 3200 Rs.
(e) 3000 Rs.
Q2. TRAI के नए नियमों के कारण, 154 रुपए FTA के रूप में 100 SD चैनल तक निश्चित हैं और 10 रुपए प्रति 3 HD या 6 SD चैनल अतिरिक्त हैं। एक व्यक्ति पहले 400 रुपए का भुगतान कर रहा था, उसने अब 250 रुपए मूल्य के 80 SD चैनल और 4 रुपए प्रति चैनल मूल्य वाले 9 HD चैनल पैक को सबस्क्राइब किया है। बिल राशि में उसकी प्रतिशत वृद्धि कितनी है? 
(a) 32.5%
(b) 13.25%
(c) 20%
(d) 17.5%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक कंपनी में, महिला तकनीकी कर्मचारियों का महिला गैर-तकनीकी कर्मचारियों से अनुपात 5:4 है। कंपनी में 64% पुरुष हैं। तकनीकी विभाग में महिलाओं की संख्या, पुरुषों की संख्या से आधी है। पुरुष तकनीकी कर्मचारियों का, पुरुष गैर-तकनीकी कर्मचारियों से अनुपात कितना है?
(a) 2:1
(b) 3:5
(c) 5:3
(d) 5:4
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4.  जब दो अंकों की संख्या के अंकों को उल्टा किया जाता हैं, तो प्राप्त संख्या मूल संख्या के दोगुने से 9 कम होती है। साथ ही प्राप्त नई संख्या, मूल संख्या का 175% है। संख्या के अंकों का योग ज्ञात कीजिए। 
(a) 13 
(b) 10 
(c) 9 
(d) 12
(e) 15
Q5. एक कक्षा A में 40 लड़के हैं और कक्षा B में 60 लड़कियां है। यदि कक्षा A में लड़कियों की संख्या, कक्षा B में लड़कियों की संख्या का 80% है। कक्षा B में कुल विद्यार्थी, कक्षा A में कुल विद्यार्थियों से 50% अधिक हैं। कक्षा B में लड़कों की संख्या ज्ञात कीजिये। (कुल विद्यार्थी = लड़कों की संख्या + लड़कियों की संख्या)
(a) 72
(b) 75
(c) 80
(d) 62
(e) 78
Q6. वरुण और कार्तिक ने अपने मूल वेतन की लागत के, 7: 9 के अनुपात में शेयर खरीदे। कंपनी ने उनमें से प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 शेयर दिए, जिसके कारण अनुपात परिवर्तित होकर 9:11 हो जाता है। यदि प्रत्येक शेयर की कीमत 60 रुपए है, तो वरुण का मूल वेतन (रुपए में) ज्ञात कीजिये। 
(a) Rs. 13500
(b) Rs. 16500
(c) Rs. 21000
(d) Rs. 10500
(e) Rs. 27000
Q7. प्रथम श्रेणी किराए का द्वितीय श्रेणी किराए से अनुपात 3 : 1 है। प्रथम श्रेणी में बुक की गयी टिकटों की संख्या, द्वितीय श्रेणी में बुक की गयी टिकटों की संख्या से अनुपात 2: 3 है। प्राप्त कुल किराया 1800 रुपए है।  दूसरी श्रेणी के यात्रियों से लिया गया किराया ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 1200
(b) Rs. 600
(c) Rs. 900
(d) Rs. 750
(e) Rs. 450
Q8. एक पिज्जा  को भार के अनुसार 3 : 7 के अनुपात में दो टुकड़ों में काटा जाता है। दोनों टुकड़ों के बड़े भाग  को फिर भार के अनुसार 4∶7 के अनुपात में  काटा जाता है, तो तीनो टुकड़ों में से प्रत्येक का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 11∶ 14∶ 7
(b) 33∶ 28∶ 49
(c) 35∶ 49∶ 40
(d) 14∶ 19∶ 23
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. रोहित, गणित में 84 अंक प्राप्त करता है जबकि विज्ञान में 79 अंक प्राप्त करता है। करन गणित में 85 अंक प्राप्त करता है। यदि करण के औसत अंक, इन दोनों विषयों में रोहित के औसत अंकों से 6 अधिक है। विज्ञान में करण द्वारा प्राप्त अंक ज्ञात कीजिए।
(a) 90
(b) 85
(c) 87.5
(d) 81.5
(e) 85.5
Q10. चार क्रमागत सम संख्याओं के योग का औसत, तीन क्रमागत विषम संख्याओं के योग के औसत से 10 अधिक है। यदि सबसे बड़ी सम संख्या, सबसे छोटी विषम संख्या का दोगुना है। तो सभी सात संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 22 5/7
(b) 20 5/7
(c) 18 2/7
(d) 24 3/7
(e) 23 5/7
Q11. 8 क्रमागत विषम संख्याओं का औसत 10 है। 8 संख्याओं में से सबसे छोटी 4 संख्याओं का औसत कितना होगा? 
(a) 7
(b) 8
(c) 6
(d) 4
(e) 5
Q12. एक कक्षा में 7 छात्रों का औसत भार 26.5 किग्रा है। जब एक नया छात्र उनमें शामिल हो जाता है, तो औसत भार में 2.5 किलोग्राम की वृद्धि हो जाती है। नए छात्र का भार (किग्रा में) कितना है? 
(a) 46.5
(b) 43.5
(c) 48.5
(d) 39.5
(e) 41.5
Q13. 6 वर्ष पहले, A और B की आयु का योग 88 है। 18 वर्ष पहले A की आयु 6 वर्ष पहले B की आयु के बराबर है। दो वर्ष बाद, A की आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 58 yrs
(b) 64 yrs
(c) 42 yrs
(d) 52 yrs
(e) 48 yrs
Q14. 4 वर्ष पूर्व, रवि की आयु का, विक्की की आयु से अनुपात 5: 6 था,  जबकि रॉकी की वर्तमान आयु का, विक्की की वर्तमान आयु से अनुपात 5: 4 है। यदि 2 वर्ष बाद, रवि की आयु और रॉकी की आयु का योग 63 वर्ष हो जाएगा, तो रवि और विक्की की वर्तमान आयु के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये। 
(a) 4 years
(b) 2 years
(c) 8 years
(d) 6 years
(e) 5 years
Q15. A और B की आयु का योग, C की आयु से 12 वर्ष अधिक है तथा A और D की आयु का योग, C की आयु से दोगुना है। यदि B और D की औसत आयु 50 वर्ष है और सभी चारों की औसत आयु भी 50 वर्ष है, तो A और C की आयु के बीच अंतर ज्ञात कीजिए। 
(a) 6 years
(b) 1 years
(c) 3 years
(d) 4 years
(e) 2 years

SOLUTIONS:

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 16 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 16 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_5.1
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 16 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_6.1
                                                          

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 16 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_7.1


SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 16 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Percentage, Ratio & Proportion, Average, Age, fraction & Number system) | Latest Hindi Banking jobs_8.1

TOPICS: