Q1. माता और उसके 4 बच्चों की औसत आयु 10 वर्ष है, यदि इनमें से माता की आयु को हटा दिया जाए तो औसत आयु 6 वर्ष से कम हो जाती है. माता की आयु ज्ञात कीजिए.
(a) 34 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 38 वर्ष
(d) 40 वर्ष
(e) 35 वर्ष
Q2. एक व्यक्ति की 6 दिनों की औसत आय 29 रूपए, अगले 6 दिनों की औसत आय 24 रूपए, अगले 10 दिनों की औसत आय 32 रूपए और महीने के शेष दिनों की औसत आय 30 रूपए है. उसकी प्रतिदिन की औसत आय ज्ञात कीजिए (मान लीजिए महीने में 30 दिन हैं).
(a) 31.64 रूपए
(b) 30.64 रूपए
(c) 29.27 रूपए
(d) 34.27 रूपए
(e) 32.27 रूपए
Directions (3-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q3. 4880 का 115% –1640 का 85% =?
(a) 4218
(b) 4368
(c) 4448
(d) 4628
(e) 4828
Q4. 3251+ 587 + 369 –? = 3007
(a) 1250
(b) 1300
(c) 1375
(d) 1400
(e) 1200
Q5.
(a) 1475
(b) 1875
(c) 1680
(d) 1675
(e) 1275
Q6. एक भिन्न में 20% की वृद्धि होती है और उसके बाद अंश में 240% की वृद्धि होती है और हर में 50% की वृद्धि होती है, जिससे परिणामी हो जाता है. वास्तविक भिन्न कितना है?
Directions (7-11): निम्नलिखित तालिका में सभी पाँच वर्षों में एक शहर के चयनित प्रतिभागियों की कुल संख्या और चयनित प्रतिभागियों के % वितरण को दर्शाया गया है. संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें.
Q7. 2007 में सभी शहरों से एक साथ डीआईडी में कितने प्रतिभागियों का चयन किया जाता है?
(a) 333
(b) 444
(c) 344
(d) 544
(e) 555
Q8. वर्ष 2006 में मुंबई से चुने गए प्रतिभागियों की संख्या, समान वर्ष में वडोदरा से चुने गए प्रतिभागियों की संख्या से कितने प्रतिशत कम या अधिक है?
(a) 6.5% अधिक
(b) 6.25% अधिक
(c) 6.25% कम
(d) 6.5% कम
(e) 8.25% अधिक
Q9. वर्ष 2008 में उन सभी शहरों को मिलाकर प्रतिभागियों की औसत संख्या कितनी है, जो डीआईडी में चुने गए हैं? (लगभग)
(a) 110
(b) 95
(c) 105
(d) 100
(e) 80
Q10. वर्ष 2009 और 2010 में लखनऊ से एक साथ चुने गए प्रतिभागियों का वर्ष 2009 और 2010 में भोपाल से एक साथ चुने गए प्रतिभागियों से अनुपात कितना है?
(a) 3 : 4
(b) 4 : 3
(c) 2 : 3
(d) 3 : 2
(e) 5 : 4
Q11. यदि 2005 में दिल्ली और मुंबई से चयनित प्रतिभागियों की संख्या, वर्ष 2006 की तुलना में क्रमशः 20% और 40% कम थी, तो वर्ष 2005 में दिल्ली और मुंबई के चयनित प्रतिभागियों के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए.
(a) 8
(b) 20
(c) 16
(d) 4
(e) 0
Directions (12-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखलाओं में से कोई एक संख्या गलत है और श्रृंखला के पैटर्न का पालन नहीं करती है. दिए गए विकल्पों में से गलत संख्या चुनिए.
Q12. 2401, 1616, 1225, 1029, 931, 882
(a) 882
(b) 1225
(c) 931
(d) 1616
(e) 1029
Q13. 13, 20, 39, 77, 145, 248
(a) 20
(b) 39
(c) 145
(d) 77
(e) 248
Q14. 5679, 5560, 5322, 4965, 4489, 3895
(a) 3895
(b) 5322
(c) 5560
(d) 5679
(e) 4965
Q15. 9050, 5675, 3476, 2147, 1418, 1075
(a) 9050
(b) 2147
(c) 3476
(d) 1075
(e) 5675
Solutions:
इन्हें भी पढ़ें:-
- SBI Clerk 2020 Notification, 8000+ रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू : Get Direct Link
- SBI क्लर्क 2020 : ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन और जाने योग्यता, परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया
- संख्यात्मक अभियोग्यता सम्बंधित प्रश्न
Top Selling Live Classes