संख्यात्मक योग्यता एक ऐसा विषय है जो आपको अपना स्कोर और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है। हर साल IBPS संख्यात्मक योग्यता पर प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव के साथ आता है, जिससे छात्रों के लिए परीक्षा हॉल में डिकोड करना मुश्किल हो जाता है। नियमित रूप से मॉक और क्विज़ प्रदान करना आपको पैटर्न में हुए हर बदलाव को क्रैक करने में मदद करेगा। आज 2 फरवरी 2020 के डेली मॉक में Number series and miscellaneous सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं:
Directions (1-5): नीचे दी गई संख्या श्रंखलाओं में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q1. 10, 15, 45, 270, 3240, ?
(a) 72250
(b) 77760
(c) 75260
(d) 85280
(e) 762560
Q2. 35, 256, 451, 620, 763, (?)
(a) 680
(b) 893
(c) 633
(d) 880
(e) 860
Q3. 130, 139, 155, 180, 216, (?)
(a) 260
(b) 290
(c) 265
(d) 996
(e) 285
Q4. 2890, (?), 1162, 874, 730, 658
(a) 1684
(b) 1738
(c) 1784
(d) 1672
(e) 1678
Q5. 12, 26, 81, 328, 1645, ?
(a) 9981
(b) 8281
(c) 7321
(d) 9876
(e) 9978
Q6. एक टैंक को एक टैप द्वारा 20 मिनट और अन्य टैंक द्वारा 25 मिनट में भरा जा सकता हैं। दोनों नलों को 5 मिनट के लिए खोला जाता है और फिर दूसरे नल को बंद किया जाता है। टैंक पूरा भरने में कितने मिनट का अधिक समय लगता हैं?
(a) 6 मिनट
(b) 11 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 17 मिनट
(e) 24 मिनट
Q7. त्रिभुजाकार आधार के साथ एक सम पिरामिड का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, यदि आधार के प्रत्येक कोर का माप 8 सेमी और तिर्यक ऊंचाई 5 सेमी है।
(a) 50
(b) 60
(c) 55
(d) 65
(e) 75
Q8. एक युगल 6 अतिथियों के साथ कितने प्रकार से बैठा सकता था, जिससे युगल को क्रमागत सीट प्राप्त हो-
(a) 1440
(b) 720
(c) 5040
(d) 4440
(e) 1640
Q9. एक सिंक में ठीक 12 लीटर पानी है. यदि सिंक से पानी तब तक निकलता है जब, तक इसके अंदर की मात्रा बहार निकली मात्रा से 6 लीटर कम न हो जाए। तो कितना लीटर पानी बहार निकला जाता है?
(a) 2 लीटर
(b) 6 लीटर
(c) 3 लीटर
(d) 9 लीटर
(e) 4 लीटर
Q10. 15 लीटर के एक मिश्रण में अल्कोहल और पानी 1:4 के अनुपात में हैं. यदि मिश्रण में 3 लीटर पानी मिलाया जाता है. तो नए मिश्रण में अल्कोहल की मात्रा ज्ञात कीजिये?
(a) 150/6%
(b) 100/3%
(c) 25%
(d) 40%
(e) 50/3%