प्रिय उम्मीदवारों,
रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल सेक्शन है। सवालों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसान समझ लेना मुश्किल है। आज एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स स्टडी प्लान का 19वां दिन है। आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष खंड में अच्छे स्कोर बनाने का एकमात्र तरीका यह है कि आप अपने पूरी लग्न के साथ लगातार अभ्यास करें। और, आपको नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए, यहाँ अध्ययन योजना के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज़ और परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक पैटर्न के बारे में बताया गया है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘card win time’ को ‘la ja sa’ लिखा जाता है
‘fight game play card’ को ‘ja pa ra da’ लिखा जाता है
एक निश्चित कूट भाषा में
‘card win time’ को ‘la ja sa’ लिखा जाता है
‘fight game play card’ को ‘ja pa ra da’ लिखा जाता है
‘in win team fight’ को ‘da ta fa la’ लिखा जाता है.’
Q1. ‘team’ का कूट क्या है?
sa
da
ta
fa
या तो (c) या (d)
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा ‘fight in Club’ को प्रदर्शित करता है?
sa ja ra
fa ja da
da ra ta
da ta na
इनमें से कोई नहीं
Q3.‘game’ का कूट क्या है?
ra
pa
sa
da
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा ‘card’ का कूट है?
ta
da
la
ja
इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि ‘game in risk’ को ‘Pa fa xa’ लिखा जाता है तो ‘play team risk’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Ja sa da
ja da ra
sa da fa
xa ra ta
इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
बारह व्यक्ति प्रत्येक पंक्ति में छ: व्यक्ति के अनुसार दो समानांतर पंक्तियों में एक दुसरे से समान दूरी पर बैठे हैं. पहली पंक्ति में – A, B, C, D, E और F बैठे हैं (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों) और वे सभी दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. दूसरी पंक्ति में – P ,Q ,R ,T ,S और U बैठे हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों) और वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. इसलिए दी गई व्यवस्था में प्रत्येक पंक्ति में बैठा व्यक्ति दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने बैठा है.
B, E के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो E की ओर उन्मुख है वह P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. D और E के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठ सकता है. C किसी एक पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. वह व्यक्ति जो R की ओर उन्मुख है वह B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. U, R के दायें बैठा है. वह व्यक्ति जो A की ओर उन्मुख है T के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. R, Q का निकटतम पडोसी नहीं है.
बारह व्यक्ति प्रत्येक पंक्ति में छ: व्यक्ति के अनुसार दो समानांतर पंक्तियों में एक दुसरे से समान दूरी पर बैठे हैं. पहली पंक्ति में – A, B, C, D, E और F बैठे हैं (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों) और वे सभी दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. दूसरी पंक्ति में – P ,Q ,R ,T ,S और U बैठे हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों) और वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. इसलिए दी गई व्यवस्था में प्रत्येक पंक्ति में बैठा व्यक्ति दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने बैठा है.
B, E के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो E की ओर उन्मुख है वह P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. D और E के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठ सकता है. C किसी एक पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. वह व्यक्ति जो R की ओर उन्मुख है वह B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. U, R के दायें बैठा है. वह व्यक्ति जो A की ओर उन्मुख है T के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. R, Q का निकटतम पडोसी नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा समूह दोनों पंक्तियों के अंतिम छोर पर बैठे लोगों का प्रतिनिधित्व करता है?
E, A, Q, T
E, C, Q, U
E, C, Q, T
Q, F, P, B
S, D, U, E
Solution:
B sits fourth to the left of E. C sit at any of the extreme ends of the line. The one facing R sits second to the right of B. The one facing E sits third to the left of P. U does not sit at any of the extreme ends of the line. From this we get two possible cases:
U sit to the right of R FROM THIS case 2 gets cancelled and U is fixed in case 1 i.e. immediate right to P. Only one person sits between D and E. The one facing A sits second to the left of T. R is not immediate neighbor of Q. And we get the final solution:
Q7. निम्नलिखित में से कौन F की ओर उन्मुख है?
Q
P
R
T
S
Solution:
B sits fourth to the left of E. C sit at any of the extreme ends of the line. The one facing R sits second to the right of B. The one facing E sits third to the left of P. U does not sit at any of the extreme ends of the line. From this we get two possible cases:
U sit to the right of R FROM THIS case 2 gets cancelled and U is fixed in case 1 i.e. immediate right to P. Only one person sits between D and E. The one facing A sits second to the left of T. R is not immediate neighbor of Q. And we get the final solution:
Q8. दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा सही है
B, R के किसी एक निकटतम पडोसी की ओर उन्मुख है
F, B और E के ठीक मध्य में बैठा है.
दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
A, F का निकटतम पडोसी है
A, U की ओर उन्मुख है.
Solution:
B sits fourth to the left of E. C sit at any of the extreme ends of the line. The one facing R sits second to the right of B. The one facing E sits third to the left of P. U does not sit at any of the extreme ends of the line. From this we get two possible cases:
U sit to the right of R FROM THIS case 2 gets cancelled and U is fixed in case 1 i.e. immediate right to P. Only one person sits between D and E. The one facing A sits second to the left of T. R is not immediate neighbor of Q. And we get the final solution:
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा S के संदर्भ में सत्य है?
B, S की ओर उन्मुख व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.
F, S की ओर उन्मुख व्यक्ति का निकटतम पडोसी है
दोनों R और Q, S के निकटतम पडोसी हैं
S और U के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है
दिया गया कोई विकल्प सत्य नहीं है
Solution:
B sits fourth to the left of E. C sit at any of the extreme ends of the line. The one facing R sits second to the right of B. The one facing E sits third to the left of P. U does not sit at any of the extreme ends of the line. From this we get two possible cases:
U sit to the right of R FROM THIS case 2 gets cancelled and U is fixed in case 1 i.e. immediate right to P. Only one person sits between D and E. The one facing A sits second to the left of T. R is not immediate neighbor of Q. And we get the final solution:
Q10. निम्नलिखित में से कौन P की ओर उन्मुख व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
F
A
B
E
C
Solution:
B sits fourth to the left of E. C sit at any of the extreme ends of the line. The one facing R sits second to the right of B. The one facing E sits third to the left of P. U does not sit at any of the extreme ends of the line. From this we get two possible cases:
U sit to the right of R FROM THIS case 2 gets cancelled and U is fixed in case 1 i.e. immediate right to P. Only one person sits between D and E. The one facing A sits second to the left of T. R is not immediate neighbor of Q. And we get the final solution:
Q11. नीचे दी गई श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
ZA YB XC WD ?
EU
LO
LP
VE
इनमें से कोई नहीं
Solution:
VE
Q12. यदि संख्या “46579739” को बाएं से दायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करने पर कितने अंकों के स्थान में कोई बदलाव नहीं आएगा?
एक
दो
तीन
तीन से अधिक
इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि शब्द ‘CAREERPOWER’ के पहले, दूसरे, चौथे और सातवें वर्ण से केवल एक शब्द बनाना संभव है तो उस शब्द के दायें से तीसरा वर्ण कौन सा होगा? यदि इन वर्णों से एक से अधिक वर्ण बनाये जा सकते हैं तो अपने उत्तर के रूप में ‘Y’ का चयन कीजिये. यदि ऐसा कोई शब्द बनाना संभव नहीं है तो अपने उत्तर के रूप में Z का चयन कीजिये.
Y
P
C
Z
M
Solution:
Pace, Cape
Q14. यदि संख्या 1436587 में प्रत्येक विषम संख्या में 1 जोड़ा जाये और प्रत्येक सम संख्या से 2 हटाया जाए, तो नई निर्मित संख्या में कितने संख्या दो बार दिखाई देंगी?
केवल 8
केवल 8 और 6
8, 6 और 4
2, 4 और 6
इनमें से कोई नहीं
Solution:
1436587
2244668
Q15. शब्द ‘NIGHTKING’ के वर्णों को बाएं से दायें वर्णमाला क्रम के अनुसार व्यवस्थित करने के बाद कितने वर्णों के स्थान में कोई बदलाव नहीं आएगा?
एक
दो
तीन
तीन से अधिक
कोई नहीं
Solution:
NIGHTKING
GGHIIKNNT