आज 24 जनवरी, 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक में Word Problem टॉपिक से प्रश्न पूछे गए हैं. Bankersadda आपको संख्यात्मक अभियोग्यता का डेली मॉक प्रदान कर रहा है जिससे आप आगामी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं:
Q3. एक टैंक पाइप A द्वारा 5 घंटे में भरा जा सकता है, ताल में एक छिद्र के कारण इसे आरंभिक समय से 30मिनट अधिक लगते हैं. ज्ञात कीजिये की लीकेज को टैंक खाली करने में कितना समय लगेगा?
(a) 45 घंटे
(b) 55 घंटे
(c) 54 घंटे
(d) 48 घंटे
(e) 52 घंटे
Q5. पाइप A और पाइप B एक टैंक को क्रमश: 9 मिनट और पाइप A और B द्वारा एकसाथ टैंक को भरने में लिए गये समय से 4 मिनट अधिक का समय लेते हैं. पाइप A और पाइप B द्वारा एकसाथ टैंक को भरने में लिया गया समय ज्ञात कीजिये?
(a) 5 मिनट
(b) 4 मिनट
(c) 8 मिनट
(d) 6 मिनट
(e) 3 मिनट
Q8. यदि एक ट्रेन 80कि.मी/घंटा की गति से यात्रा करती है तो यह 1 घंटा पहले पहुचती है, यदि यह 40कि.मी/घंटा की गति से चलती है तो यह 2 घंटे देरी से पहुचती है. सही समय पर गंतव्य पर पहुचने में ट्रेन द्वारा लिया जाने वाला समय ज्ञात कीजिये?
(a) 3 घंटे
(b) 4 घंटे
(c) 5 घंटे
(d) 2.5 घंटे
(e) 4.5 घंटे
Q10. यदि आयत की लंबी भुजा को 50% से बढाया जाता है और दूसरी भुजा को 20% से बढाया जाता है तो आयत के क्षेत्रफल में वृद्धि प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 60%
(b) 50%
(c) 80%
(d) 65%
(e) 78%
Q11. एक वर्ग का परिमाप एक आयत के परिमाप के दोगुना है जिसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमश: 9से.मी और 6से.मी है. वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये?
(a) 225 वर्ग सेमी
(b) 256 वर्ग सेमी
(c) 196 वर्ग सेमी
(d) 289 वर्ग सेमी
(e) 100 वर्ग सेमी
Q13. दीपक और वीर की आयु के मध्य का अंतर 10 वर्ष है. 5 वर्ष पूर्व दीपक और बियर की आयु का अनुपात 7:5 है, तो पांच वर्ष बाद दीपक और वीर की आयु का अनुपात क्या होगा?
(a) 12:11
(b) 15:13
(c) 8:7
(d) 9:7
(e) 13:11
Q14. यदि एक घनाब की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई को 20%, 10% और 37% से बढ़ाया जाता है, तो घनाब के कुल सतह क्षेत्रफल में वृद्धि प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 60%
(b) 50%
(c) 80%
(d) 65%
(e) can’t determine
Q15. एक कक्षा में 34 लडकियां हैं और लड़कियों के औसत प्रतिशत अंक 84% और लड़कों के औसत प्रतिशत अंक 82% हैं. यदि कक्षा में कुल 65 छात्र हैं, तो कक्षा के औसत प्रतिशत अंक ज्ञात कीजिये(लगभग)?
(a) 68%
(b) 80%
(c) 83%
(d) 89%
(e) 75%
इन्हें भी पढ़ें:
- SBI क्लर्क सिलेबस 2020 प्रीलिम्स + मेंस : नवीनतम SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न
- SBI क्लर्क 2020 स्टडी प्लान : SBI Clerk क्रैक करें