Reasoning Questions for SBI CLERK 2019
रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल सेक्शन है। सवालों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसान समझ लेना मुश्किल है। आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष खंड में अच्छे स्कोर बनाने का एकमात्र तरीका यह है कि आप अपने पूरी लग्न के साथ लगातार अभ्यास करें। और, आपको नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए, यहाँ अध्ययन योजना के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज़ और परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक पैटर्न के बारे में बताया गया है.
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित तीन अंकों वाली पांच संख्याओं पर आधारित हैं.
758 856 918 824 594
Q1. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को संख्या के भीतर ही घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी संख्या होगी?
Q2. यदि सभी संख्याओं को बढ़ते क्रम में बाएं से दायें व्यवस्थित किया जाए तो नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सी संख्या बाएं से तीसरे स्थान की संख्या के सभी अंकों का योग है?
Q3. जब सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक को दूसरी सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाएगा तो परिणाम क्या होगा?
Q4. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और तीसरे अंक के स्थानों को आपस में बदल दिया जाए तो कितनी विषम संख्याओं का निर्माण होगा?
Q5. यदि प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक से एक हटा दिया जाए तो कितनी निर्मित संख्याएं तीन से विभाज्य होंगी?
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक आठ मंजिला इमारत में रहते हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. भूतल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 8 है.
P छठी मंजिल पर रहता है. V, P के ऊपर नहीं रहता है. Q, V के नीचे नहीं रहता है. T, R के ठीक ऊपर रहता है. S और T के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं. U और Q के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं. न तो T न ही R तीसरी मंजिल पर रहता है. S, Q के ऊपर रहता है और W के नीचे जो एक सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है.
Q6. निम्नलिखित मेस इ कौन सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है?
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति T के ठीक ऊपर रहता है?
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति तीसरी मंजिल पर रहता है?
Q9.निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति सबसे नीचे रहता है?
Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।
Q11. A, B, C, D, E और F में से प्रत्येक की आयु भिन्न है, इनमें सबसे छोटा कौन है?
I. A सबसे छोटा नहीं है. E, F से छोटा ई लेकिन B से बड़ा है.
II. B, D और A से बड़ा है. F केवल C से बड़ा है
C>F>E>B>A>D
Q12. छ: डब्बे J, K, L, M, N और O को एक के ऊपर एक के क्रम में रखा जाता है. कौन सा डब्बा सबसे नीचे रखा गया है?
I: डब्बे J और डब्बे K के मध्य दो डब्बे रखे गए हैं. M और J के मध्य एक डब्बा है. डब्बा M डब्बे J के ठीक ऊपर है
II: डब्बा M डब्बे K के ठीक ऊपर है. M और J के मध्य तीन डब्बे हैं. डब्बा O डब्बे M और डब्बे J के ऊपर है.
Q13. किस कथन का प्रयोग करके हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ‘कुछ आम टेस्टी नहीं हैं’.
I. सभी संतरे टेस्टी हैं. सभी टेस्टी सेब हैं. सभी सेब आम हैं
II: कुछ संतरे आम हैं. सभी सेब आम हैं. कोई सेब टेस्टी नहीं हैं
Q14. Green का कूट क्या है?
I: यदि “green brown black” को “ik ck uw” और “brown green white” को “uw ab ik” कूटित किया जाता है
II: यदि “Green yellow black” को “uw ck lb” के रूप में कूटित किया जाता है
Green is coded as uw
Q15. दिनेश किस दिन पैदा हुआ था?
I: मोनिका को अच्छी तरह से याद है कि दिनेश का जन्मदिन महीने में 13 के बाद और 18 से पहले आता है.
II: धीरज को अच्छी तरह से याद है कि दिनेश का जन्मदिन 14 के बाद और 17 से पहले आता है.
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams