Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk mains 2020 : अंग्रेजी...

SBI Clerk mains 2020 : अंग्रेजी अनुभाग के High Scoring Topics

SBI Clerk mains 2020 : अंग्रेजी अनुभाग के High Scoring Topics | Latest Hindi Banking jobs_2.1

High Scoring Topics of English Section for SBI Clerk mains 2020

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा  के बाद अब SBI क्लर्क मेंस परीक्षा में  फोकस करने का समय है. हम जानते हैं कि स्टूडेंट्स सोच रहे होंगे कि अभी तो प्रीलिम्स का रिजल्ट भी नहीं आया  तो मेंस की तैयारी किस आधार पर शुरू कर दें. तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SBI क्लर्क मेंस 2020 में सक्सेस हो पाना आसान नहीं होने वाला है. इसलिए आप जितनी जल्दी प्रिपरेशन शुरू कर देंगे, आपके सक्सेस होने के chance भी उतने अधिक होंगे. SBI एक प्रतिष्ठित बैंक है जिसमें भर्ती के लिए लाखों स्टूडेंट्स हर साल आवेदन देते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं. इस समय उन सभी स्टूडेंट्स ने अपनी SBI क्लर्क मेंस 2020 की तैयारी शुरू कर दी होगी, जिन्हें लगता है कि वह सफल हो सकते हैं. ऐसे में आपको भी बिना कोई देरी किये analyse करना चाहिए की आप Success होंगे या नहीं? अगर आपको लगता है कि आप सफल हो सकते हैं तो आपको अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.


हम यहाँ SBI क्लर्क मेंस 2020 के अंग्रेजी सेक्शन के स्कोरिंग टॉपिक्स बता रहे हैं.   SBI क्लर्क मेंस में सफल होने के लिए आपको सभी सेक्शन को समान महत्त्व देना चाहिए, क्योंकि SBI क्लर्क मेंस 2020 में Sectional timing के साथ Sectional cut off भी है. प्रत्येक सेक्शन के importance को देखते हुए यहाँ English section की तैयारी के लिए स्ट्रेटेजी साझा कर रहे हैं, जिससे आप इस इस सेक्शन में अच्छा स्कोर कर सकें.   


किसी भी परीक्षा में सक्सेस होने के लिए सबसे जरुरी है परीक्षा पैटर्न को समझना, बिना परीक्षा पैटर्न को समझें आप सफल नहीं हो सकते हैं. इसलिए स्ट्रेटेजी बताने से पहले हम यहाँ SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 का विस्तृत परीक्षा पैटर्न दे रहे हैं. अंग्रेजी अनुभाग इस परीक्षा के लिए कितना महत्वपूर्ण है परीक्षा पैटर्न के माध्यम से समझने में मदद मिलेगी.


मेंस परीक्षा :
क्र.सं. विषय ( वैकल्पिक ) प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समयसीमा
1 तार्किक क्षमता और कंप्यूटर ज्ञान  50 60 45मिनट
2 सामान्य अंग्रेजी  40 40 35 मिनट
3 संख्यात्मक अभियोग्यता  50 50 45 मिनट
4 सामान्य / वित्तीय जागरूकता  50 50 35 मिनट
Total 190 200 2 घंटे  40 मिनट 

सूचना –
मेंस परीक्षा पारिक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग है. प्रत्येक प्रश्न के लिएजिस पर एक गलत उत्तर दिया गया हैउस प्रश्न के लिए दिए गए अंकों में से एक-चौथाई अंक को आपके प्राप्त अंकों से घटा लिया लिया जायेगा| यदि कोई प्रश्न रिक्त छोड़ दिया जाता हैअर्थात उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया जाता हैतो उस प्रश्न पर कोई नेगटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.

परीक्षा  पैटर्न से पता चलता है कि SBI क्लर्क मेंस परीक्षा के अंग्रजी सेक्शन से कुल 40 प्रश्न होंगे जो 40 अंक के होंगे और इन्हें हल करने की समय सीमा 35 मिनट निर्धारित की गई है. अर्थात कुल 200 अंकों में से English Section 40 अंको की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए  हम यहाँ  अंग्रेजी सेक्शन के important topics और स्ट्रेटेजी यहाँ  दे रहे हैं. 



English Language के लिए स्कोरिंग टॉपिक्स



Reading Comprehension

परीक्षा में 2 RC पूछी जा सकती हैं.RC के टॉपिक banking, finance, and economy पर आधारित हो सकते हैं. अंग्रेजी अनुभागों में अन्य टॉपिक की तुलना में Reading Comprehension आमतौर पर आसान होता है. यदि आप इस टॉपिक में अच्छे हैं तो आप सबसे पहले इस टॉपिक के साथ शुरुआत कर सकते हैं. इसके माध्यम से आप अंग्रेजी सेक्शन में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

Spotting Errors/Sentence Errors/Improvements

इस टॉपिक्स से भी काफी प्रश्न पूछे जाते हैं, यह Grammar के नियमों पर आधारित होता है. अगर आप ग्रामर की अच्छे से तैयारी कर लेते हैं तो आप आसानी से इन प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं.  error detection पर आधारित प्रश्नों को आपको सावधानीपूर्वक पढ़ना चाहिए अक्सर इसमें ऐसी error होती हैं जो स्टूडेंट्स को नज़र नहीं आती है और अधिकतर छात्र No Error का चयन करते हैं. कभी भी अनुमान के आधार पर तुक्के न मारें, हमेशा सावधानीपूर्वक प्रश्न पढ़ें और अगर आता है तो उत्तर दें. क्योंकि नेगेटिव मार्किंग भी है.

Para Jumbles:

यदि आप इस भाग में इतने बेहतर नहीं हैं इसके बावजूद भी आप इस अनुभाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आपको केवल दो भागों के मध्य relation ज्ञात करना है और इसके लिए शब्द सीमा को ध्यान में रखते हुए सही उत्तर का चयन करना है. कभी कभी यह आप्शन आपको confuse कर सकते हैं.
ऊपर दिए गए टॉपिक्स के साथ Fillers, Inferences, Coherent Paragraph, Cloze test आदि भी स्कोरिंग टॉपिक्स हैं. जिनमें आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं.





Check the best study material for SBI Clerk Mains Exam Preparation:

Test Series for SBI Clerk Mains
Online Live Batch for SBI Clerk Mains
Video Course for SBI Clerk Mains
Previous Years Memory Based Paper Book
SBI Clerk Complete E KIT (English Medium) eBooks




अंग्रेजी सेक्शन में कैसे करें high score

Grammar की अच्छी समझपरीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए ग्रामर में पकड़ बहुत महत्वपूर्ण है, यह अंग्रेजी भाषा की रीड की हड्डी है. व्याकरण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक निम्नलिखित हैं जिन्हें आप बिना ग्रामर की समझ के नहीं हल कर सकते हैं :
  • Cloze Test
  • Error Spotting
  • Phrasal Replacement
  • Fill in the blanks




Vocabulary का ज्ञानव्याकरण के बाद सबसे जरुरी है की vocab आपकी मजबूत हो. यह केवल प्रैक्टिस और कुछ ट्रिक्स के माध्यम से किया जा सकता है. जिन क्षेत्रों में vocabulary की आवश्यकता है: antonyms, synonyms, cloze test, fill in the blanks. मान लीजिये आप RC (Reading Comprehension) का अभ्यास कर रहे हैं आप उसी के साथ साथ Vocabulary का अभ्यास भी कर सकते हैं. शब्दों को चुने और इसके अर्थ antonym और इसके प्रयोग के बारे में जाने. इसके अलावा, अन्य अक्सर उपयोग किए जाने वाले शब्दों के साथ-साथ उन शब्दों का उपयोग भी सीखें जो पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों में पूछे गए हैं. अधिक vocab के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कीजिये:

Verbal Ability: Para-jumbles और sentence rearrangement टॉपिक्स में अच्छा स्कोर करने के लिए यह जरुरी हैं. सार्थक अर्थ बनाने के लिए वाक्यों को व्यवस्थित करना या sentence को rearrang करने के लिए Verbal Ability जरुरी है

Adda247 आपकी प्रिपरेशन में मदद के लिए हमेशा मौजूद है. परीक्षा सम्बन्धी किसी भी अपडेट के  लिए हमारे साथ बने रहें. हमें उम्मीद है की इस लेख के माध्यम से अंग्रेजी सेक्शन की तैयारी में आपको मदद मिलेगी. अगर इस सेक्शन या अन्य स्टडी से सम्बन्धी आपको कोई समस्या है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं.  


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *