SBI Clerk Mains Exam Preparing Tips: जैसा कि आप सभी जानते है SBI क्लर्क मेन्स परिक्षा (SBI Clerk Mains Exam 2021) 1 व 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाली है. hindibankers की पूरी ओर से SBI प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत बहुत बधाई, अब आपने परीक्षा का पहला चरण पास करके अपने सरकारी बैंक में नौकरी करने के सपने बस कुछ ही कदम दूर है और अब इस महत्वपूर्ण समय आपको बिना किसी रिस्क के बिना समय बर्बाद किये खुद को आगे बढ़ाना और हर हाल में सफलता हासिल करनी है. किसी भी भर्ती के लिए मेंस परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण होती है क्योकि आप प्रीलिम्स परीक्षा क्लियर करके आये है यानि ये पक्का है कि आपका बेसिक्स क्लियर है ऐसे में अब आपको बिना समय ख़राब किए प्रश्नो के हाई लेवल प्रश्नो की तैयारी अच्छे से करनी होगी. साथ ही इस समय आपको ध्यान रखना है संयम बनाए रखे और खुश रहे जिससे आपको तनाव ना हो.
SBI Clerk Mains Admit Card 2021: Download
SBI Clerk Score Card 202, Check Prelims Junior Associate Marks
How to Study For SBI Clerk Exam: अगर आप SBI क्लर्क के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो इन जरूरी टिप्स को जरूर अपनाएं-
प्रीलिम्स में स्पीड पर फोकस किया जाता है, लेकिन मेंस परीक्षा में एक्यूरेसी पर ज्यादा फोकस करना होता है ऐसे में हमे अधिक से अधिक सही उत्तर पर ध्यान देने की जरुरत होती है जिसके लिए मॉक टेस्ट बहुत आवश्यक है मेंस की परीक्षा जोकि 1 व 17 अक्टूबर 2021 को होने वाली है ऐसे में नीचे लिखे कुछ पॉइंट्स को ध्यान में रखकर आप अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते है:-
1) मॉक टेस्ट किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी करने का सबसे बेहतर तरीका है इससे आपको परीक्षा में बैठने से परीक्षा के माहौल, तनाव व घबराहट से निपटने में सफलता मिलेगी व अधिक से अधिक मेंस के लिए मॉक टेस्ट देने से आपको अपनी वीकनेस (weakness) और स्ट्रेंथ (strength) का अच्छे से पता लग पाएगा, और मॉक टेस्ट देने के बाद मॉक टेस्ट का एनालिसिस जरूर करे ताकि आप परीक्षा से पहले अपने वीकनेस (weakness) और स्ट्रेंथ (strenght) एरिया में सुधार कर सके.
SBI Clerk Mains 2021 e-Book: Click here Download
2) इंग्लिश एक भाषा है जिसे हम बचपन से पढ़ते आ रहे है फिर भी न जाने क्यों हम इंग्लिश से इतना घबराते है आता हमे सब कुछ है बस जरूरत होती है प्रैक्टिस की इंग्लिश विषय में अच्छा स्कोर लाने के लिए डेली वोकैब और the hindu का आर्टिकल पढ़े और इसकी प्रैक्टिस adda के डेली क्विज से करे साथ ही पिछले वर्ष के प्रश्न पेपर्स व मॉक टेस्ट को सॉल्व करते रहिए। इसके साथ साथ डेली न्यूज़ पेपर पढ़ने की आदत बनायें.
3) जैसा कि आप जानते है क्वांटस बहुत ही स्कोरिंग सब्जेक्ट है इस विषय में आप श्योर होते है की आपने जो सही प्रश्न किए है उसमे आपको पुरे मार्क्स मिलेंगे क्वान्ट्स में टेबल्स, वर्गमूल, घनमूल की तैैयारी अच्छे से कर लीजिए और सभी चैप्टर के इजी, मॉडरेट व हाई प्रश्नों के अधिक से अधिक सेट करें या adda quiz की मदद से चैप्टर वाइज टेस्ट दो साथ ही 5 DI के सेट सॉल्व करो. क्वान्ट्स में जितनी अधिक प्रैक्टिस होगी स्कोर उतना अच्छा होगा.
4) क्वांटस की तरह रीज़निंग भी स्कोरिंग सेक्शन में से एक है रीजनिंग में जितना अधिक हो सके puzzle औऱ sitting arangement की प्रैक्टिस करें इसके लिए मॉक टेस्ट काफी मददगार रहेंगे.
5) कर्रेंट अफेयर्स के लिए आपको पिछले 4 से 5 महीने तक के कर्रेंट अफेयर्स का अध्ययन करने की आवश्यकता है इसके लिए मंथली हिन्दू रिव्यू काफी मददगार है जिसमे स्टेटिक एंड इकोनॉमिक्स के विषय सम्मिलित है साथ ही adda app के डेली कर्रेंट अफेयर्स पढो और क्विज़ सॉल्व करो इससे आपका जनरल अवेयरनेस अच्छे से तैयार हो जाएगा।
इस महत्वपूर्ण समय पर आपको ऊपर दिए गए सभी पॉइंट्स को फोकस करके तैयारी में लग जाना चाहिए, क्योकि इस वक़्त इस जॉब से बढ़कर आपके लिए कुछ नही इसी सोच के साथ तैयारी में लग जाओ निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी
Also Check,