Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims Exam Dates 2020...

SBI Clerk Prelims Exam Dates 2020 Out: प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी से 8 मार्च तक


SBI Clerk Prelims Exam Dates 2020 Out: प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी से 8 मार्च तक | Latest Hindi Banking jobs_3.1
SBI Clerk Prelims Exam Date: भारतीय स्टेट बैंक ने SBI क्लर्क प्रीलिम्स  परीक्षा के लिए अपनी official website sbi.co.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. SBI Clerk Prelims Exam 22 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च 2020 तक आयोजित किये जायेंगे. यदि आपने भी SBI Clerk 2020 recruitment के लिए Apply किया है, तो आप नीचे दिए गये Direct Link से  Preliminary Exam के लिए  call letter को download कर सकते हैं :  


SBI क्लर्क 2020 महत्वपूर्ण तिथियाँ 


इवेंट्स  तिथियाँ 
SBI Clerk Online Application Commencement 3 January 2020
SBI Clerk Online Application Last Date 26 January 2020
SBI Clerk Prelims Admit Card Release Date 11 February 2020
SBI Clerk Prelims Exam Date
22 Feb, 29 Feb, 1 March, 8 March
SBI Clerk Mains Exam Date 19 April 2020

प्रैक्टिस करें :


SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न 

SBI क्लर्क प्रक्रिया 2 चरणों में आयोजित की जाएगी – प्रीलिम्स और मेन्स. इसके बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा(LPT) का आयोजन भी किया जायेगा.



चरण-Iप्रीलिम्स परीक्षा 

प्रीलिम्स परीक्षा में 100 अंकों के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे. जिसके लिए अभ्यार्थी को कुल 1 घंटे का समयावधि दी जायेगा. प्रीलिम्स परीक्षा प्रश्नपत्र को 3 खण्डों में विभाजित किया गया है जिनमें से प्रत्येक खंड के लिए आपको 20 मिनट दिए जायेंगे.

क्र.सं.
खंड(विषय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
1
English Language
30
30
20 मिनट
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
3
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट

कुल
100
100
60 मिनट

यह भी देखें :


चरण – IIमेंस परीक्षा 

मेंस परीक्षा का पैटर्न (वैकल्पिक):
क्र.सं.
खंड(विषय सूची)
प्रश्नों की संख्या
अंक
समयसीमा
1.
सामान्य और वित्तीय जागरूकता
50
50
35 मिनट
2.
General English
40
40
35 मिनट
3.
संख्यात्मक अभियोग्यता
50
50
45 मिनट
4.
तार्किक और कंप्यूटर योग्यता
50
60
45 मिनट

कुल
190
200
घंटे 40 मिनट

उम्मीदवारों को बिना परीक्षा तिथि की प्रतीक्षा किये  अपना बेस्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए. परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभवना हैं. जिससे पहले आपको अपना पूरा सिलेबस कवर करके  बेस्ट प्रदर्शन के लिए तैयार हो जाना चाहिए. 

शुभकामनाएं 



यह भी पढ़ें :

Click Here to Register for Free Study Material and Regular Updates

SBI Clerk Prelims Exam Dates 2020 Out: प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी से 8 मार्च तक | Latest Hindi Banking jobs_4.1