Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Apprentice Selection Process 2021: जानिये...

SBI Apprentice Selection Process 2021: जानिये क्या है एसबीआई अपरेंटिस 2021 भर्ती की चयन प्रक्रिया – Check Selection Process Stages for 6100 Apprentice Posts

SBI Apprentice Selection Process 2021: जानिये क्या है एसबीआई अपरेंटिस 2021 भर्ती की चयन प्रक्रिया – Check Selection Process Stages for 6100 Apprentice Posts | Latest Hindi Banking jobs_3.1


SBI Apprentice Selection Process 2021: भारतीय स्टेट बैंक ने 5 जुलाई को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर SBI अपरेंटिस 2021 के कुल 6100 पदों पर भर्ती के लिए SBI अपरेंटिस भर्ती अधिसूचना PDF जारी की हैं. इससे पहले SBI ने पिछली अधिसूचना को रद्द करने के लिए नोटिस जारी किया था. SBI अपरेंटिस भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी होने से अब उन उम्मीदवारों के पास भी बड़ा अवसर होगा, जो इससे पहले आवेदन नही कर पाए थे. अब जब अधिसूचना जारी की जा चुकी है तो कई उम्मीदवारों के मन में भर्ती की चयन प्रक्रिया (Selection Process) के बारे में सोच रहे होंगे, इसलिए आज इस आर्टिकल में आपको एसबीआई अपरेंटिस 2021 चयन प्रक्रिया के चरण पूरी की जानकारी देंगे.

SBI Apprentice 2021: Overview

उम्मीदवारों को आगे बढ़ने से पहले एक बार एसबीआई अपरेंटिस 2021 भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल चेक कर लेनी चाहिए.

Overview of SBI Apprentice 2021

Recruitment

SBI Apprentice 2021

Conducting Body

State Bank of India

Post Name

Apprentice

Number of Vacancies

6100

Notification release

5th July 2021

Application Starts

6th July 2021

Application Ends

26th July 2021

Application Fees

Rs. 300 for Gen/OBC/EWS and Nil for
SC/ST/PWD

Official Website

@sbi.co.in

Click Here to View Full Notification of SBI Apprentice 2021

SBI Apprentice 2021: Selection Process

SBI अपरेंटिस चयन प्रक्रिया 2021 दो चरणों यानी ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा परीक्षा पर आधारित है.

1) ऑनलाइन लिखित परीक्षा(Online Written Test): ऑनलाइन लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type) और द्विभाषी यानी सामान्य अंग्रेजी अनुभाग को छोड़कर अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होगी. वे उम्मीदवार जो ऑनलाइन लिखित परीक्षा क्वालीफाई करेंगे, उन्हें स्थानीय भाषा की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

2) स्थानीय भाषा परीक्षण (Local Language Test): स्थानीय भाषा की परीक्षा विशेष राज्य के लिए दी गई भाषा पर आधारित होगी. उम्मीदवार को उस राज्य से आवेदन करना होगा, वे जिस राज्य की स्थानीय भाषा को बोलने, पढ़ने, लिखने और समझने में कुशल हो.

Click Here to Apply Online for SBI Apprentice 2021

Exam Pattern of Online Written Test

SBI अपरेंटिस 2021 परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नकारात्मक अंकन (negative marking) होगा। इसमें कोई न्यूनतम योग्यता अंक नहीं है, उम्मीदवारों को बैंक द्वारा निर्धारित की जाने वाली मेरिट सूची को क्लियर करना होगा.

Exam Pattern of Online Written Test

Sections

No. of Questions

No. of Marks

Duration

General/Financial Awareness

25

25

15 minutes

General English

25

25

15 minutes

Quantitative Aptitude

25

25

15 minutes

Reasoning Ability & Computer
Aptitude

25

25

15 minutes

Overall

100

100

1 hour

Must Check:

SBI Apprentice 2021: Final Selection

SBI अपरेंटिस 2021 का अंतिम चयन (Final Selection) दोनों चरणों यानी ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. फाइनल मेरिट दोनों चरणों के अंकों के आधार पर जारी की जाएगी. SBI अपरेंटिस फाइनल सेलेक्शन 2021 के लिए कोई इंटरव्यू राउंड नहीं है.

FAQs: SBI Apprentice Selection Process 2021

Q1. SBI अपरेंटिस 2021 की चयन प्रक्रिया क्या है?

Ans. SBI अपरेंटिस 2021 की चयन प्रक्रिया ऑनलाइन लिखित परीक्षा और उसके बाद स्थानीय भाषा परीक्षा पर आधारित है.


Q2. क्या एसबीआई अपरेंटिस 2021 के लिए इंटरव्यू है?

Ans. नहीं, SBI अपरेंटिस 2021 के लिए कोई इंटरव्यू नहीं है.


Q3. SBI अपरेंटिस परीक्षा 2021 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

Ans. SBI अपरेंटिस परीक्षा 2021 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.


Q4. क्या परीक्षा में प्रत्येक अनुभाग के लिए सेक्शनल टाइमिंग है?

Ans. हां, प्रत्येक अनुभाग के लिए 15 मिनट की सेक्शनल टाइमिंग है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *