Latest Hindi Banking jobs   »   RRB PO Exam 2017 के लिए...

RRB PO Exam 2017 के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप के प्रश्न

प्रिय पाठकों,

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिये-
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. उनमें से चार का मुख केंद्र की ओर है. उनमें से प्रत्येक के पास विभिन्न कार हैं – फोर्ड, टोयोटा, ऑडी, निसान, फिएट, डैटसन, फेरारी और बेंटले लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. सभी कारों का रंग अलग-अलग है अर्थात सफेद, नीला, नारंगी, गुलाबी, हरा, बैंगनी, पीला और लाल लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. E का मुख केंद्र की ओर है और उसके पास सफ़ेद रंग की कार है. E के निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र से बाहर की ओर है और उनके पास या तो नारंगी या गुलाबी रंग की कार है. D का मुख केंद्र से बाहर की ओर है और उसके पास फोर्ड कार है. D के दोंनो निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र से बाहर की ओर नहीं है. E, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसके पास हरे रंग की कार है उसका मुख केंद्र से बाहर की ओर है. C, F के बायें से तीसरे स्थान पर है. वह जिसके पास नारंगी रंग की कार है वह F के विपरीत बैठा है. वह जिसके पास नीले रंग की कार है वह F का निकटतम पड़ोसी नही है, और उसका मुख केंद्र से बाहर की ओर है. A, C के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और उसके पास न तो पीले ना ही लाल रंग की कार है. वह व्यक्ति जिसके पास पीले रंग की कार है वह H और F के मध्य में बैठा है. B का मुख केंद्र से बाहर की ओर है, और उसके पास एक टोयोटा कार है जो की नीले रंग की नहीं है. E के पास फेरारी है. वह व्यक्ति जिसके पास निसान कार है वह D के विपरीत बैठा है. ऑडी कार बैंगनी रंग की है. वह व्यक्ति जिसके पास बेंटले कार है वह G या E के निकट नहीं है. C का मुख डैटसन कार वाले व्यक्ति के सामने है.


Q1.  निम्नलिखित में से किसके पास बैंगनी कार है?
(a) E
(b) F
(c) B
(d) D
(e) A
Q2. निम्नलिखित में से किसके पास नारंगी कार है?
(a) B
(b) H
(c) F
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. F के पास निम्नलिखित में से कौन सी कार है?
(a) फ़िएट
(b) फेरारी
(c) डैटसन
(d) निसान
(e) टोयोटा

Q4. निम्नलिखित में से किसके पास गुलाबी कार है?
(a) B
(b) H
(c) F
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. E के संदर्भ में D का निम्नलिखित में से कौन सा स्थान है?
(a) बायें से चौथा
(b) दायें से तीसरा
(c) बायें से दूसरा
(d) दायें से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। 
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन कोई भी कथन अकेले पर्याप्त नहीं है।
(d) यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है। 
(e)      यदि कथन I और II मिलाकर पर्याप्त नहीं हैं, और प्रश्न का उत्तर देने के लिए अतिरिक्त डाटा की आवश्यकता है
 (c) यदि या तो कथन I या कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II में दी गई जानकारी एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथनों I और II में दी गई जानकारी एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Q6. P, Q, R, S और T प्रत्येक विभिन्न ऊँचाई वालों में से सबसे छोटा कौन है?
I. Q, T और P से लंबा है. S केवल R से छोटा है.
II. Q केवल दो व्यक्तियों से छोटा है. S, Q और T से लंबा है. P न तो सबसे छोटा है न ही सबसे लंबा.

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘always’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
I. एक कूट भाषा में ‘you do this’ को ‘pa da na’ और ‘do this again’ को ‘na ka da’ लिखा जाता है.
II. ‘always do this’ को ‘da na sx’ लिखा जाता है.

Q8. Y के संदर्भ में X का स्थान क्या है?
I. F, Q के पश्चिम में है,जो कि M के पश्चिम में है. M, X के उत्तर में है. Y, M के दक्षिण में है.
II. M, Q के पूर्व में है. X, M के दक्षिण में है. F, Q के दक्षिण में है. Y, F के पश्चिम में है.

Q9. V, W, X, Y और Z एक पंक्ति में बैठे हैं. यदि Y पंक्ति के मध्य में बैठा है, तो बायें से दूसरा कौन है? (सभी का मुख उत्तर की ओर है.)
I. Z, Y के ठीक दायें बैठा है, लेकिन W के बायें बैठा है. X पंक्ति के किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है.
II. X हमेशा किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. न तो Y न ही W, X का निकटतम पड़ोसी है.

Q10. Y, A से किस प्रकार संबंधित है?
I. X, Y का पिता है. Z, Y की इकलौती बहन है. A, Y की माँ है.
II.  X, Y की माँ है. Y, Z का पिता है. A, Z का दादा है.

Directions (11-15): यह प्रश्न निम्नलिखित वर्णों पर आधारित हैं. नीचे दी गई जानकारी का अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Z $ 3 H @ 8 B 1 # A 7 C L J U 5 K * E W I 2 F 5 T

Q11. यदि दी गई व्यवस्था में सभी वोवेल को अंग्रेजी वर्ण श्रंखला में उसके ठीक बाद आने वाले अंग्रेजी वर्णमाला से बदल दिया जाए तो कितने वर्ण व्यवस्था में दो बार नज़र आयेंगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q12. निम्नलिखित में कौन सा तत्व दायें से चौदहवें के दायें से छठे स्थान पर है?
(a) 8
(b) #
(c) J
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. उपरोत्क व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिसके ठीक आगे एक वोवेल और ठीक बाद एक कांसोनेंट है
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q14. दिए गए पांच विकल्पों में से चार विकल्प एक निश्चित आधार पर एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. दिए गए विकल्पों में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है
(a) BA#
(b) #7A
(c) 5*K
(d) W2I
(e) 3@H


Q15. बायें से पहले आठ अंकों/चिन्हों/वर्णों को इस क्रम में बदला जाए जैसे पहले से आठवें को दूसरे से सातवें को, तो बायें से छठा कौन सा होगा?
(a) @
(b) 3
(c) H
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

You may also like to Read:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *