Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quizzes For IBPS PO Mains...

Reasoning Quizzes For IBPS PO Mains 2022 : 2nd November – Seating arrangements

Topic – Seating arrangements

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से चार केंद्र की ओर उन्मुख हैं और अन्य चार केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं। वे व्यक्ति जिनका नाम अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार लगातार अक्षरों से शुरू होता है, एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठे हैं, उदाहरण के लिए, B, A और C के आसन्न नहीं बैठ सकता, C, B और D के आसन्न नहीं बैठ सकता और इसी तरह आगे भी।
D केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। G, B के ठीक बायें नहीं बैठा है। H, B के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। A और E एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठे हैं। C और E के मध्य बैठे व्यक्तियों की संख्या उतनी ही है जितनी C और F के मध्य बैठे व्यक्तियों की संख्या है। G और H समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है। D, H के आसन्न बैठा है लेकिन B के विपरीत नहीं बैठा है। A और H, F के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। E और F समान दिशा की ओर उन्मुख है। F के निकटतम पड़ोसियों का मुख समान दिशा की ओर है।

Q1. A के बायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जो D के विपरीत बैठा है
(b) वह व्यक्ति जो F के ठीक बायें बैठा है
(c) वह व्यक्ति जो D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(d) वह व्यक्ति जो C के विपरीत बैठा है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. H के ठीक बायें कौन बैठा है?
(a) C
(b) F
(c) A
(d) E
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q3. A के विपरीत कौन बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जो E के ठीक बायें बैठा है
(b) वह व्यक्ति जो G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(c) वह व्यक्ति जो F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(d) वह व्यक्ति जो D के ठीक दायें बैठा है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. E के सन्दर्भ में F का स्थान क्या है?
(a) बायें से दूसरा
(b) ठीक बायें
(c) दायें से चौथा
(d) दायें से तीसरा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
I. F और C समान दिशा की ओर उन्मुख हैं
II. E और H एक दूसरे के आसन्न बैठे हैं
III. H के बायें से गिनने पर H और A के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है।
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III
(d) केवल III
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक रेखीय पंक्ति में एक निश्चित संख्या में व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक की आयु अलग-अलग है। पंक्ति में 19 से अधिक व्यक्ति बैठे हैं।
D, A के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। B जिसकी आयु 12 से 18 के बीच एक अभाज्य संख्या है, वह D का निकटतम पड़ोसी है। G 15 वर्ष का नहीं है। B और B से 5 वर्ष बड़े व्यक्ति के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। वह व्यक्ति जो B से 5 वर्ष बड़ा है, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Z जिसकी आयु 26 वर्ष है, B और I के ठीक मध्य में बैठा है। B से 5 वर्ष बड़े व्यक्ति और U के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है, U जो 30 वर्ष का है। U और G के मध्य पांच व्यक्ति बैठे हैं, G जो B से 2 वर्ष बड़ा है। वह व्यक्ति जिसकी आयु 22 वर्ष है, दायें छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है। I जिसकी आयु 25 वर्ष है, A के आसन्न बैठा है। R, जिसकी आयु 12 वर्ष है और I के मध्य पांच व्यक्ति बैठे हैं। Z और U के मध्य बैठे व्यक्तियों की संख्या, R के बायें बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है।

Q6. U के सन्दर्भ में Z का स्थान क्या है?
(a) बायें से दूसरा
(b) बायें से पांचवां
(c) दायें से चौथा
(d) दायें से पांचवां
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. R और U के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 12
(b) 19
(c) 14
(d) 13
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. दायें छोर से 5वें स्थान पर बैठे व्यक्ति और A, जो G से 9 वर्ष बड़ा है, की आयु का योग क्या होगा?
(a) 50
(b) 48
(c) 58
(d) 67
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. यदि कोई अन्य व्यक्ति Y किसी एक अंतिम छोर से सातवें स्थान पर बैठा है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
I. Y और A के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं
II. R और Y के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है
III. G, Y के दायें से छठे स्थान पर बैठा है
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल III
(d) केवल I और III
(e) केवल II

Q10. यदि A की आयु, B और G की औसत आयु है और D, A से 5 वर्ष बड़ा है, तो D और I की आयु का योग क्या है?
(a) 45
(b) 43
(c) 50
(d) 48
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बारह व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K और L एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। व्यक्ति एक दूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक का मुख केंद्र की ओर है। चार व्यक्ति मेज के कोने पर बैठे हैं और दो-दो व्यक्ति मेज की प्रत्येक भुजा पर बैठे हैं। वर्ग की परिमाप 36 मीटर है।
J, A के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। G और K के बीच की दूरी 15 मीटर है। K और H के बीच की दूरी, मेज के किसी एक ओर से G और H के बीच की दूरी से तीन कम है। न तो J न ही A मेज के कोने पर बैठा है। A, H के आसन्न नहीं बैठा है। G और A के बीच की दूरी 9 मीटर है। E, H के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है। E और F के बीच की दूरी 9 मीटर है। F, H के ठीक बायें नहीं बैठा है। D मेज के किसी एक कोने पर बैठा है। C मेज के कोने पर नहीं बैठा है। B और D के बीच एक व्यक्ति बैठा है। B और I के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। L, B के आसन्न नहीं बैठा है।

Q11. C के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) J
(b) D
(c) A
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. F के बायें से गिनने पर H और F के बीच की दूरी कितनी है?
(a) 21 मीटर
(b) 15 मीटर
(c) 18 मीटर
(d) 24 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. K के सन्दर्भ में L का स्थान क्या है?
(a) दायें से चौथा
(b) बायें से चौथा
(c) बायें से छठा
(d) बायें से पांचवां
(e) दायें से तीसरा

Q14. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) H – L
(b) C – F
(c) A – E
(d) B – D
(e) G – F

Q15. निम्नलिखित में से कौन F के विपरीत बैठा है?
(a) D
(b) H
(c) K
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions 

Reasoning Quizzes For IBPS PO Mains 2022 : 2nd November – Seating arrangements | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

Reasoning Quizzes For IBPS PO Mains 2022 : 2nd November – Seating arrangements | Latest Hindi Banking jobs_6.1