Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022...

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 23rd October – Practice Set

Topic – Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति- A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र के सम्मुख बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों। वे अलग-अलग रंग अर्थात् लाल, नीला, हरा, नारंगी, ग्रे, वायलेट, सफेद और गुलाबी पसंद करते हैं।
हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और सफेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। B और E, जो हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटस्थ बैठा है, के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। G, जो गुलाबी रंग पसंद करता है, B के सम्मुख है। H, जो सफ़ेद रंग पसंद नहीं करता है, A, जो नारंगी रंग पसंद करता है, के निकटतम बाएं बैठा है। सफेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और वायलेट रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। वायलेट रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटस्थ नहीं बैठा है। C, लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति, जो ग्रे रंग पसंद करने वाले के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। B ग्रे रंग पसंद नहीं करता है। F, जो नीला रंग पसंद करता है, D, जो B के निकटस्थ बैठा है, के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।

Q1. A के बाएं से गिनने पर, A और G के बीच में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से संबंधित हैं। निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) H-नीला
(b) A-हरा
(c) B-गुलाबी
(d) E-सफेद
(e) F-नारंगी

Q3. निम्नलिखित में से कौन हरा रंग पसंद करता है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) G

Q4. निम्नलिखित में से कौन ग्रे रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के सम्मुख है?
(a) E
(b) C
(c) D
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) E
(b) जो सफेद रंग पसंद करता है
(c) A
(d) जो वायलेट रंग पसंद करता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. कथन- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरकार के संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम (RNTCP) के अंतर्गत उपचार का लाभ उठाने में सक्षम होने के लिए आधार को एक अनिवार्य दस्तावेज बना दिया है।
(I) एक व्यक्ति आधार कार्ड के बिना TB का उपचार नहीं करा सकता है।
(II) TB से पीड़ित रोगी केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत तब तक नकद लाभ प्राप्त करने में असमर्थ होंगे, जब तक कि वे अपना आधार कार्ड नहीं बनाते हैं।
(III) योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्ति को एतद्द्वारा आधार संख्या होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा या आधार प्रमाणीकरण से गुजरना होगा।
(IV) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में कहा था कि भारत में क्षय रोग महामारी पूर्व अनुमान से “बड़ी” थी।

निम्नलिखित में से कौन सा दिए गए कथन का परिणाम हो सकता है?
(a) केवल II
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III
(d) केवल I
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. कथन- पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने सरकारी विद्यालयों और कॉलेजों में नर्सरी से PhD तक लड़कियों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की घोषणा की है।
(I) अच्छा सामाजिक कल्याण कानून। यह शुरुआत में लड़कियों के लिए है क्योंकि वे तुलनात्मक रूप से वंचित हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सभी के लिए नि:शुल्क शिक्षा का पालन किया जाएगा।
(II) यह लिंग पक्षपाती है जैसे कि एक गरीब या औसत व्यक्ति अपने पुत्र को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षित करना चाहता है, उसे उच्च बिलों का भुगतान करना होगा। यदि आप किसी भी परिस्थिति में कोई कानून/योजना/बिल पेश कर रहे हैं तो यह किसी विशेष लिंग के पक्ष में नहीं होना चाहिए, यदि वे वास्तव में शिक्षा के बारे में चिंतित हैं।
(III) लिंग के आधार पर किसी गरीब या औसत व्यक्ति में अंतर न करें। एक गरीब लड़के या पुरुष को भी नि:शुल्क शिक्षा मिलनी चाहिए।

निम्नलिखित में से कौन सा तर्क दिए गए कथन के लिए प्रबल है?
(a) केवल II
(b) केवल III
(c) केवल II और III
(d) केवल I और II
(e) उपरोक्त सभी

Q8. कथन- सरकार भारत-विरोधी गतिविधियों की जांच करने के लिए एक नई सोशल मीडिया नीति की योजना बना रही है, यदि इसका भारत के खिलाफ साजिश करने और राष्ट्र विरोधी प्रचार फैलाने के लिए “दुरुपयोग” किया जा रहा है।
(I) वर्तमान में, सोशल मीडिया के लिए “क्या करें और क्या न करें” का केवल एक सेट है, जिसे एक पूर्ण दिशानिर्देश के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है, जिसे ऐसे नेटवर्क पर अपनाया जाना चाहिए।
(II) यह कदम महत्व रखता है क्योंकि ऐसे कई उदाहरण हैं जहां आतंकवादी सोशल मीडिया का उपयोग देश के खिलाफ साजिश करने या भारत-विरोधी सामग्री का प्रचार करने के लिए करते पाए गए हैं।
(III) ऐसे भी उदाहरण हैं जहां सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा और तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है।
(IV) सोशल मीडिया का दुरुपयोग विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर की स्थिति के संदर्भ में अधिक चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को प्रोत्साहित करने के लिए केवल सोशल मीडिया ही जिम्मेदार है।

निम्नलिखित में से कौन दिए गए कथन की पुष्टि करता है?
(a) केवल II और IV
(b) IV को छोड़कर सभी
(c) केवल II और III
(d) केवल IV
(e) III को छोड़कर सभी

Directions (9-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक परिवार में तीन पीढ़ियों में आठ सदस्य हैं। V, P की ग्रैंडडॉटर है। K, R की सिस्टर-इन-लॉ है। Q, G की सास है। H, P का ब्रदर-इन-लॉ है और अविवाहित है। G, R के साथ विवाहित है और V का पिता है। M, R का भाई है। G का कोई सहोदर नहीं है और वह P का पुत्र नहीं है।

Q9. V, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नेफ्यू
(b) नीस
(c) कजिन
(d) पुत्री
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q10. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) पांच

Q11. H, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) अंकल
(c) भाई
(d) कजिन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Directions (12-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
दस व्यक्ति दो समांतर पंक्तियों में एक-दूसरे के सम्मुख बैठे हैं। A, B, C, D और E पंक्ति 1 में बैठे हैं और वे दक्षिण के सम्मुख हैं। P, Q, R, S और T पंक्ति 2 में बैठे हैं और वे उत्तर के सम्मुख हैं। उनमें से प्रत्येक का वेतन अलग-अलग अर्थात् 6k, 7k, 8k, 9k, 10k, 12k, 15k, 18k, 19k, 20k है, लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हों।
E और C, जिसका वेतन दूसरा सबसे कम है, के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। A, R के सम्मुख नहीं है और उच्चतम वेतन प्राप्त नहीं करता है। Q, P के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और E या C के सम्मुख नहीं है। R, उस व्यक्ति के सम्मुख है, जिसका वेतन 5 का गुणज है। B, जो E का निकटतम पड़ोसी नहीं है, पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। T, जो B के सम्मुख नहीं है और उच्चतम वेतन नहीं प्राप्त करता है, P के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। A का वेतन, B के वेतन का दोगुना है लेकिन 18k नहीं है। S, जिसका वेतन D के वेतन से 1k कम है, T का निकटतम पड़ोसी नहीं है और 19k प्राप्त नहीं करता है। Q, S से अधिक और E से कम वेतन प्राप्त करता है तथा E दूसरा सबसे अधिक वेतन प्राप्त नहीं करता है। R, 8k वेतन प्राप्त होता है। Q और P के वेतन का अंतर 5k है।

Q12. 12k प्राप्त करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) B
(b) C
(c) E
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक वेतन प्राप्त करता है?
(a) E
(b) Q
(c) P
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. S के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) S, C के सम्मुख है
(b) S का वेतन, B के वेतन से अधिक है
(c) R, S के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(d) S रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है
(e) P, S का निकटतम पडोसी है

Q15. निम्नलिखित पांच में से चार किसी प्रकार से समान हैं और एक समूह से संबंधित हैं। निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) T-12k
(b) A-19k
(c) B-20k
(d) R-7k
(e) E-8k

SOLUTIONS:

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 23rd October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1 IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 23rd October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1