Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022-...

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022- 15th November

Topic- Coded blood relation and Series

Directions (1-2): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
‘A % B’ का अर्थ है ‘A, B की पत्नी है’;
A @ B’ का अर्थ है ‘A, B का पुत्र है’;
‘A $ B’ का अर्थ है ‘A, B का भाई है’;
‘A & B’ का अर्थ है ‘A, B की पुत्री है’;
‘A * B’ का अर्थ है ‘A, B की बहन है’।

Q1. यदि ‘D*E%F@G%H’, तो H, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहू
(b) ससुर
(c) सास
(d) दामाद
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q2. यदि ‘P%Q$R&S%T$U’, तो P, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहू
(ख) ससुर
(c) सास
(d) ब्रदर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (3-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
यदि A # B का अर्थ है कि A, B से विवाहित है,
A @ B का अर्थ है A, B का भाई है,
A % B का अर्थ है B, A की माता है,
A $ B का अर्थ है B, A का पुत्र है,
A & B का अर्थ है A, B की पुत्री है

Q3. व्यंजक H$V@K%R&T#P@J# U में, K, J की नीस से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) भाई
(d) नेफ्यू
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q4. यदि व्यंजक M%N#K@V$T#G&S%U सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन निश्चित रूप से सही है/हैं?
(a) S, U की पुत्री है
(b) V, G का ससुर है
(c) M, V का नेफ्यू है
(d) T, S का दामाद है
(e) कोई भी सही नहीं है

Q5. व्यंजक M%N#K@V$T#G&S%U में, V, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) अंकल
(b) आंट
(c) या तो अंकल या आंट
(d) पिता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Direction (6-10): नीचे दी गई जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

U # 2 V B 1 ? 9 L K $ 4 5 W O 7 & @ G F % S P

चरण I- वे अक्षर जिनके ठीक पहले एक अक्षर है और ठीक बाद में एक संख्या है, उन्हें वर्णानुक्रम में श्रृंखला की शुरुआत में व्यवस्थित किया जाता है। (उन्हें U के ठीक पहले व्यवस्थित किया जाता है)
चरण II – जिन संख्याओं के ठीक पहले एक प्रतीक है और ठीक बाद में एक अक्षर है, उन्हें S और P के बीच आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है।
चरण III- जिन प्रतीकों के ठीक बाद एक संख्या आती है, वे आपस में अपना स्थान बदल लेते हैं।
(चरण II को चरण I के बाद लागू किया जाता है और चरण III को चरण II के बाद लागू किया जाता है)

Q6. चरण II में W के बायीं ओर की सभी संख्याओं का योग कितना है?
(a) 10
(b) 12
(c) 8
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व अंतिम चरण में दायें छोर से नौवें स्थान पर है?
(a) 7
(b) @
(c) &
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. चरण I में O और G के बीच कितने प्रतीक हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच से अधिक
(e) पांच

Q9. अंतिम चरण में W के सन्दर्भ में K का स्थान क्या है?
(a) बायें से तीसरा
(b) दायें से पांचवां
(c) बायें से चौथा
(d) दायें से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण II में बायें छोर से 15वें तत्व के दायें से चौथे स्थान पर है?
(a) F
(b) %
(c) S
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): संख्याओं और प्रतीकों की दी गई व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उसमें आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

6 @ 7 % 4 & 5 @ 4 6 % # & 6 5 + 3 = 2 7 $ 4 $ 5 8 $ 2 @ 2 3 = 6 & 7

Q11. दी गई व्यवस्था में, कितने प्रतीकों के ठीक बाद एक सम अंक आता है?
(a) छह
(b) सात
(c) आठ
(d) नौ
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. दी गई व्यवस्था में, उन सभी अभाज्य संख्याओं का योग क्या है जिनके ठीक पहले एक प्रतीक है?
(a) 33
(b) 35
(c) 30
(d) 37
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. दी गई व्यवस्था में, बायें छोर से तीसरे तत्व और दायें छोर से आठवीं संख्या के बीच कितने प्रतीक हैं?
(a) आठ
(b) दस
(c) सात
(d) नौ
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. दी गई व्यवस्था में, कौन सा तत्व दायें छोर से छठे प्रतीक के बायें से 10वां तत्व है?
(a) 6
(b) %
(c) &
(d) #
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. दी गई व्यवस्था में, ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक बाद एक प्रतीक और पहले एक विषम संख्या है?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) पांच
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Solutions

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022- 15th November | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022- 15th November | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022- 15th November | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1