Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक...

SBI क्लर्क प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 12 जनवरी 2020 : पजल और आरोही-अवरोही क्रम

SBI Clerk Prelims 2020 Reasoning Ability daily mock hindi.png



अपने कॉन्सेप्ट क्लियर करने के लिए Bankersadda पर दिए गए डेली रीजनिंग क्विज़ का प्रयास करें। SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए Bankersadda द्वारा प्रदान की गई उचित स्ट्रेटजी और स्टडी प्लान का अनुसरण करें। आज 12 जनवरी, 2020 की यह प्रश्नावली SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे जाने वाले पजल और आरोही-अवरोही क्रम विषयों पर आधारित है।

Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए. 

आठ सदस्यों के एक परिवार में तीन विवाहित युगल और पांच महिला सदस्य हैं, G, B की पुत्रवधू है, जिसकी दो संतान हैं. D, C की आंट है, D अविवाहित है. F, H का ससुर है और E से विवाहित है. A, D का पिता है.

Q1.  H, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) ग्रैंड फादर 
(c) दामाद 
(d) पुत्री
(e) पति
Q2. निम्नलिखित में से D का पिता कौन है?
(a) A
(b) F
(c) E
(d) G
(e) B
Q3. D, G से किस प्रकार संबंधित है?
 (a) पुत्रवधू
(b) सिस्टर- इन-लॉ
(c) बहन
 (d) नेफ्यू
 (e) पुत्री
Q4. एक महिला की ओर संकेत करते हुए, रवि कहता है, “वह मेरे ग्रैंडफादर की इकलौती संतान की पुत्री है”. महिला, रवि से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) आंट 
(c) माँ 
(d) बहन
 (e) इनमें से कोई नहीं
Q5. अमित, शिव का पुत्र है. शिव की बहन, जया का एक पुत्र रोहित और एक पुत्री यामी है. रिया, अमित के पिता की माँ है. यामी, रिया से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) ग्रैंडडॉटर 
(c) बहन 
(d) नीस 
 (e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्तियों का समूह –J, K, L, M, N, O और P को विभिन्न फल अर्थात कीवी, आम, सेब, अमरूद, तरबूज, संतरा और स्ट्रॉबेरी पसंद हैं. वे सोमवार से रविवार तक शुरू होने वाले सप्ताह के विभिन्न दिनों में कक्षाओं में भाग लेते हैं. किसी भी दो व्यक्तियों की कक्षा सप्ताह के समान दिन नहीं होती है.
N शुक्रवार को कक्षा में भाग लेता है. अमरुद पसंद करने वाले व्यक्ति और तरबूज पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति कक्षा में भाग लेता है. K को सेब पसंद है. संतरा और स्ट्रॉबेरी पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य एक से अधिक व्यक्ति कक्षा में भाग लेते हैं. N को अमरुद पसंद है. M को कीवी पसंद है. P रविवार को कक्षा में भाग लेता है. J और L के मध्य केवल एक व्यक्ति कक्षा में भाग लेता है. न तो संतरा पसंद करने वाला व्यक्ति और न ही कीवी पसंद करने वाला व्यक्ति शनिवार को कक्षा में भाग लेता है. K मंगलवार को कक्षा में भाग लेता है. आम पसंद करने वाला व्यक्ति, सेब पसंद करने वाले व्यक्ति से पहले कक्षा में भाग लेता है.
Q6. संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति और P के मध्य कितने व्यक्ति कक्षा में भाग लेते हैं?
 (a) एक
(b) दो
(c) तीन
 (d) तीन से अधिक
 (e) इनमें से कोई नहीं
Q7. तरबूज किसे पसंद है?
(a) K
(b) L
(c) M
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. वीरवार को कक्षा में कौन भाग लेता है?
(a) J
(b) L
(c) M
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. शनिवार को कक्षा में कौन भाग लेता है?
(a) K
(b) O
(c) P
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि K आम से और N कीवी से सम्बंधित है, तो इसी प्रकार से P किससे संबंधित है?
(a) सेब
(b) संतरा
 (c) स्ट्रॉबेरी
 (d) कीवी
 (e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित तीन अंकों वाली पांच संख्याओं पर आधारित हैं:
924   574   456   187   675
Q11. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 3 जोड़ा जाता है और तो निर्मित संख्याओं में से कितनी संख्याएं तीन से विभाज्य होंगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि सभी संख्याओं के सभी अंकों को संख्या में अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो संख्या की नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 924
(b) 574
(c) 456
(d) 187
(e) 675
Q13. यदि दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को दूसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से विभाजित किया जाएगा, तो परिणामिक संख्या क्या होगी?
(a) 2 
(b) 3
(c) 0
(d) 1
(e) 4
Q14. यदि प्रत्येक संख्या के, पहले अंक में 3 और अंतिम अंक में 1 जोड़ा जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 924
(b) 574
(c) 456
(d) 187
(e) 675
Q15. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए, तो कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 924
(b) 574
(c) 456
(d) 187
(e) 675

Solution 

Sol. (1-3):
 SBI क्लर्क प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 12 जनवरी 2020 : पजल और आरोही-अवरोही क्रम | Latest Hindi Banking jobs_3.1
S1.Ans.(c)
S2.Ans.(a)
S3.Ans.(b)

S4.Ans.(d)
S5.Ans.(b)
Sol.(6-10):
SBI क्लर्क प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 12 जनवरी 2020 : पजल और आरोही-अवरोही क्रम | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S6.Ans. (c)
S7.Ans. (d)
S8.Ans.(c)
S9.Ans.(b)
S10.Ans.(c)


Sol. (11-15):

S11. Ans. (d) 
Sol. 
S12. Ans. (a) 
Sol. 
S13. Ans. (d) 
Sol. 
S14. Ans. (e) 
Sol. 
S15. Ans. (d) 
Sol.
SBI क्लर्क प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 12 जनवरी 2020 : पजल और आरोही-अवरोही क्रम | Latest Hindi Banking jobs_7.1