Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 25 जनवरी 2020 : Puzzle, Inequality

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 25 जनवरी 2020 : Puzzle, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_2.1


रीजनिंग अनुभाग एक जटिल अनुभाग है. जिसमें व्यक्ति के तर्क का परिक्षण किया जाता है. आज (25 जनवरी 2020) की क्विज RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2019 में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न Puzzle, Inequality से सम्बंधित हैं:

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-


आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि कोनों पर बैठे व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं और भुजा के मध्य में बैठे व्यक्ति केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं. उनमें से प्रत्येक विभिन्न रंग अर्थात् लाल, नीला, हरा, गुलाबी, पीला, संतरी, ग्रे और सफ़ेद पसंद करते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों.
गुलाबी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति U के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. R और गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति बैठा है. R के ठीक दाएं स्थान पर बैठा व्यक्ति हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत स्थान पर बैठा है. सफ़ेद रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, संतरी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. R के निकटतम पड़ोसी सफ़ेद रंग पसंद नहीं करते हैं. ग्रे रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है. Q, V के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो T के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है. Q संतरी रंग पसंद नहीं करता है. P और W एक-दूसरे के ठीक बाएं बैठे हैं. W, Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है. P और नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति बैठा है. W पीला रंग पसंद करता है और बाहर की ओर उन्मुख है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति संतरी रंग पसंद करता है? 
(a) Q
(b) T
(c) S
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन T के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) U
(b) R
(c) V
(d) W
(e) इनमें में से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है? 
(a) T
(b) V
(c) S
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. T के बाईं ओर से गिने जाने पर, T और W के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) R
(b) T
(c) U
(d) Q
(e) P

Direction (6-10): इन प्रश्नों में, कथनों में दर्शाए गए तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उचित उत्तर चुनिए-


(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.

Q6. कथन: K<I>L≥Y>T=R<W≤D
निष्कर्ष I: L>R II: D≥T

Q7. कथन:  E=D≥C>V<U<N>M
निष्कर्ष I:  C<E II: N>D

Q8. कथन:  O<Z=Q=T≥L≥A ≤B
निष्कर्ष I: A<Z II: Z=A

Q9. कथन: P<H<J≤K>B>S≤X
निष्कर्ष I: K≥P II: S>K

Q10. कथन: W≤ C=Y≥N>F=J≤T
निष्कर्ष I: N≥T II: C>J

Directions (11-13): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो. निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.

Q11. कथन: 
कुछ लाइट बीम हैं
केवल बीम स्टूडियो है
कुछ बीम बल्ब हैं
निष्कर्ष:
I:  कुछ लाइट बल्ब हैं
II: कोई बल्ब लाइट नहीं है

Q12. कथन: 
केवल रॉक पॉप है
कुछ रॉक जेज़ हैं
सभी जेज़ फ़ॉक हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ फ़ॉक रॉक हैं
II: कुछ जेज़ पॉप हो सकते हैं

Q13. कथन:
सभी रेड ग्रीन हैं
केवल कुछ ग्रीन व्हाइट हैं
कुछ ग्रे ग्रीन हैं
निष्कर्ष: 
 I. सभी रेड व्हाइट हो सकते हैं
 II. कुछ ग्रे रेड हैं

Q14. शब्द “GRAINED” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) चार

Q15. एक लड़के की ओर संकेत करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, “वह लड़का मेरे पिता की इकलौती पुत्री का नेफ्यू है” व्यक्ति का कोई भाई नहीं है. लड़का उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) पिता
(b) पुत्र
(c) भाई
(d) नेफ्यू
(e) इनमें से कोई नहीं

Solution:
Solution(1-5):
Sol.
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 25 जनवरी 2020 : Puzzle, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_3.1
S1.Ans(c)
S2.Ans(b)
S3.Ans(e)
S4.Ans(c)
S5.Ans(d)

S6. Ans(a)
I: L>R(True) II: D≥T (False)
S7. Ans(d)
I: C<E(false) II: N>D (False)
S8. Ans(c)
I: A<Z(False) II: Z=A (False)
S9. Ans(d)
I: K≥P(False) II: S>K (False)
S10. Ans(b)
I: N≥T (False) II: C>J (True)
Solution(11-13):
S11.Ans(c)
Sol.
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 25 जनवरी 2020 : Puzzle, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S12.Ans(a)
Sol.
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 25 जनवरी 2020 : Puzzle, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S13.Ans(a)
Sol.
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 25 जनवरी 2020 : Puzzle, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_6.1
S14. Ans.(a)
S15.Ans(b)

इन्हें भी पढ़ें:-

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 25 जनवरी 2020 : Puzzle, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_8.1