Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI PO Prelims:...

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 5th July 2018 (in Hindi)

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 5th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2018 
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.



Direction (1-3): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं. आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये.  


(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और कथन II दोनों में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और कथन II दोनों प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.


Q1. कथन: एक कक्षा में छह लड़के J, K, L, M, N, O हैं, उनमें से प्रत्येक का अलग-अलग वजन है. निम्नलिखित में से सबसे हल्का कौन है?
I. M केवल N और K से हल्का है. J, M से हल्का है लेकिन O से भारी है.
II. M केवल तीन लड़कों से भारी है.


Q2. कथन : छः व्यक्ति R, S, T, U, V, W एक छह मंजिला इमारत पर रहते हैं जिसमें भू-तल को मंजिल 1 के रूप में और इसके ऊपर की मंजिल को 2 के रूप में और इसी तरह … शीर्ष मंजिल को 6 के रूप में संख्यांकित किया जाता है. दूसरी मंजिल पर कौन रहता है?
I. T एक विषम संख्या की मंजिल पर रहता है लेकिन पहली मंजिल पर नहीं रहता है. W और T के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है. R W के नीचे रहता है.
II. S और U के मध्य केवल चार व्यक्ति रहते हैं. S T के नीचे रहता है. T, R और V के ऊपर रहता है.


Q3. कथन :  छः व्यक्ति A, B, C, D, E, F एक पंक्ति में बैठे हैं. वे सभी दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं. निम्नलिखित में से कौन C और B के बिलकुल मध्य बैठता है?
I. B पंक्ति के बिलकुल छोर पर बैठता है. A, B के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है. A और C के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठता है. E, C के ठीक दायें बैठता है.
II. E D के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है. E और A के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठता है. F, E के दायें बैठता है. C, E का एक निकटतम पड़ोसी है.


Directions (4-6): जानकारी का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में,


“Entire Money Board Perfect” को “Q20  N25  F5  C4 ”, के रूप में लिखा जाता है
“Sleeve Washing World Stories” को “X4 T5  T19 X7 ”, के रूप में लिखा जाता है
“Moving Partly Falls Objects” को “N7  P19  G19  Q25 ”, के रूप में लिखा जाता है


Q4. दी गयी कूट भाषा में ‘Radio’ के लिए क्या कूट है? 
(a) S14
(b) R5
(c) S15
(d) R6
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. दी गयी कूट भाषा में ‘Rising Normal’ शब्द के लिए क्या कूट है?
(a) S7 O12
(b) O5 S7
(c) O12 S6
(d) O12 S5
(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. यदि एक कूट भाषा में ‘they forward _____’ शब्दों को ‘U25  G4  T16’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है तो लुप्त शब्द क्या हो सकता है?
(a) Soup
(b) Mount
(c) Stop
(d) Climb
(e) a और c दोनों


Direction (7-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए: 
एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था एक उदहारण है:
इनपुट:-  58 40 99 28 63 84 16 34 71 87

चरण I: 15 58 40 99 63 84 34 71 87 27
चरण II:  33 15 58 99 63 84 71 87 27 39
चरण III: 57 33 15 99 84 71 87 27 39 64
चरण IV: 72 57 33 15 99 87 27 39 64 83
चरण V: 88 72 57 33 15 27 39 64 83 100
चरण V, is the last step 


इनपुट : 91 53 72 14 39 24 85 76 61 67


Q7. चरण V में 92 के बाएं तीसरे और 23 के मध्य कितनी संख्याएं हैं? 
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) दो


Q8. चरण II में बाएं छोर से दूसरी संख्या और 91 के मध्य कितनी संख्याएं हैं?
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) दो


Q9. दूसरे अंतिम चरण में बाएं छोर से 85 की स्थिति क्या है?
(a) पहला
(b) पांचवां
(c) दूसरा
(d) तीसरा
(e) छठा


Q10. चरण III में 40 के दायें से छठी संख्या कौन सी है? 
(a) 76
(b) 54
(c) 23
(d) 68
(e) इनमें से कोई नहीं




Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F और G सात बॉक्स को एक दूसरे से ऊपर रखा जाता है जिसमें विभिन्न संख्याओं में चॉकलेट हैं. A से नीचे तीन से अधिक बॉक्स नहीं रखे गए हैं. A और 41 चाकलेट वाले बॉक्स के मध्य दो बॉक्स रखे गए हैं, जो बॉक्स A के ऊपर रखा गया है. बॉक्स D में बॉक्स B की तीन गुना चाकलेट हैं. बॉक्स C में 50 चॉकलेट हैं. बॉक्स G में चॉकलेट की संख्या एक संख्या का घन है. 41 चॉकलेट वाले बॉक्स और 39 चॉकलेट वाले बॉक्स के मध्य केवल एक बॉक्स रखा गया है. 50 चाकलेट वाले बॉक्स और और 39 चॉकलेट वाले बॉक्स के मध्य केवल एक बॉक्स रखा गया है. 50 चॉकलेट वाले बॉक्स और 64 चॉकलेट वाले बॉक्स के मध्य केवल दो बॉक्स रखे गए हैं. C और D के मध्य रखे गए बॉक्स की संख्या और C और 13 चाकलेट वाले बॉक्स के मध्य रखे बॉक्स की संख्या के समान है. बॉक्स F में 80 चॉकलेट हैं. एक बॉक्स में 83 चॉकलेट हैं.


Q11. बॉक्स D और बॉक्स B के मध्य कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं


Q12. बॉक्स E में कितनी चॉकलेट रखी गई है?
(a) 50
(b) 13
(c) 83
(d) 41
(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. निम्नलिखित में से किन बॉक्स में चॉकलेट की संख्या क्रमशः अधिकतम और न्यूनतम है?
(a) G, E
(b) B, D
(c) B, A
(d) A, B
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य नहीं है?
(a) 50-C
(b) 13-B
(c) 41-E
(d) 64-G
(e) सभी सत्य हैं


Q15. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स B के ठीक नीचे रखा गया है?
(a) G
(b)  C
(c)  A
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं



You may also like to read:

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 5th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 5th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1      
Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 5th July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *