P, Q, R, S, T, U, V, W एक वृताकार टेबल के चारों ओर बैठे हैं और उनमें से चार अंदर की ओर उन्मुख हैं और बाकी केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं लेकिन इसी क्रम में आवश्यक नहीं है. Q, W के ठीक दाईं ओर बैठता है जो P के ठीक विपरीत बैठता है. V ,U के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है. T ,U का निकटतम पड़ोसी है. W और P समान दिशा की ओर उन्मुख है. R और U समान दिशा की ओर उन्मुख है. T केंद्र की ओर उन्मुख है. R , W के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है. U और S केंद्र की ओर उन्मुख है.
Q1. Q के विपरीत कौन बैठता है?
(a)W
(b) U
(c) R
(d) V
(e) T
Q2. R के बाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठता है?
(a) S
(b) T
(c) P
(d) Q
(e) W
Q3. यदि V और T अपने स्थान को आपस में बदल लेते हैं, तो T के ठीक बाईं ओर कौन बैठता है?
(a) U
(b) S
(c) P
(d) R
(e) Q
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P
(b) U
(c) W
(d) Q
(e) V
Q5. P के संदर्भ में Q का स्थान क्या है?
(a) दायें से दूसरा
(b) बाएं से तीसरा
(c) ठीक दायें
(d) ठीक बाएं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और गए नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: 97 bat 42 ball 68 play 73 hold
चरण I: play 97 bat 42 ball 68 hold 73
चरण II: bat play 42 ball 68 hold 73 97
चरण III: ball bat play 68 hold 73 97 42
चरण IV: hold ball bat play 73 97 42 68
चरण IV, उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: 97 english 53 logical 90 reasoning 17 maths 84 quant 26 edhole
Q6. निम्नलिखित में से किस चरण में ’maths quant 90 edhole 17’ इसी क्रम में पाया जाएगा?
(a) चरण I
(b) चरण IV
(c) चरण V
(d) चरण II
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. चरण IV में दायें से चौथे तत्व और चरण II में दायें से दूसरे तत्व के मध्य कितना अंतर है?
(a) 7
(b) 3
(c) 1
(d) 0
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. चरण III में, ‘maths’, ‘90’ से संबंधित है और ‘reasoning’, ‘edhole’ से संबंधित है. उसी प्रकार चरण IV में ‘97’ किस तत्व से संबंधित है?
(a) edhole
(b) 90
(c) maths
(d) 26
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंत से दूसरा चरण होगा?
(a) चरण V
(b) चरण VI
(c) चरण IV
(d) चरण VII
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. दिए गए इनपुट को व्यवस्थित करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) आठ
(b) सात
(c) पांच
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
निर्देश (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य दिए गए कथनों में संबंध दर्शाया गया है. कथनों के नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और सही उत्तर का चयन कीजिये.
Q11. कथन: A>B; G<D≤E; G≥F>B
निष्कर्ष: I. G≥A II. B<E
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है.
Q12. कथन: A>T≥J; A≤S=H; I>T
निष्कर्ष: I. H>J II. I>S
(a) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(e) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
Q13. कथन: J≥K>L<M≥N; K≥O=T
निष्कर्ष: I. J>O II. J=T
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है. यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है. यदि या तो निष्कर्ष I और II सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है. यदि ना तो निष्कर्ष I ना ही II सत्य है.
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है. यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है. यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
Q14. कथन: A> T=N; A>S>R; A<M
निष्कर्ष : I.R<T II. N≤R
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है. यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है. यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है. यदि ना तो निष्कर्ष I ना ही II सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है. यदि या तो निष्कर्ष I और II सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है. यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
Q15. कथन: A<B≤C; F<M≤C; C>Q
निष्कर्ष : I. Q≤F II. F>Q
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है. यदि या तो निष्कर्ष I और II सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है. यदि ना तो निष्कर्ष I ना ही II सत्य है.
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है. यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है. यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.