Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, और W भिन्न महीनों, अर्थात; जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में छुट्टियों पर जा रहे हैं| वे समान महीनों की दो भिन्न तारीखों – 22 और 29 को जाते है| केवल एक व्यक्ति एक तारीख को जाता है| आवश्यक नहीं कि दी गयी सभी जानकारी समान क्रम में हों| केवल दो व्यक्ति T के बाद छुट्टियों पर जाते हैं| U,उस महीने में छुट्टियों पर जाता है, जिसमें 30 दिन होते हैं| U और V के मध्य दो व्यक्ति छुट्टियों पर जाते हैं| V, T के साथ समान महीने में नहीं जाता है| R, उस महीने में छुट्टियों पर नहीं जाता है, जिसमें 31 दिन होते हैं| P, समान तारीख और महीने में नहीं जाता है जिसमें T जाता है| V और W, जो विषम तारीख पर जाता है; उनके मध्य एक महीने का अंतर है| S, U और R के बाद जाता है, लेकिन Q से पहले जाता है परन्तु ठीक पहले नहीं| Q, उस महीने में नहीं जाता है जिसमें 31 दिन होते हैं|
Q1. निम्न में से कौन सा व्यक्ति 29 जून पर छुट्टियों पर जाता है?
(A) U
(B) R
(C) W
(D) S
(E) P
Q2. S के बाद कितने व्यक्ति जाते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) तीन से अधिक
(E) कोई नहीं
Q3. P और 29 जुलाई को जाने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति छुट्टियों पर जाते हैं?
(A) कोई नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
Q4. निम्न में से कौन सा समुच्चय दिए गये कथन के सन्दर्भ में सत्य है?
(A) अगस्त -P
(B) जून -V
(C) सितम्बर -Q
(D) जुलाई-T
(E) इनमें से कोई नहीं .
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से संबंधित है उस एक को ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(A) U
(B) R
(C) Q
(D) W
(E) S
Directions (6-8): एक व्यक्ति बिंदु X से पूर्व की ओर अपनी यात्रा आम्भ करता है| 3 किमी चलने के बाद, वह बिंदु P पर पहुँच जाता है| यहाँ से वह दायें मुड़ता है और 6 किमी चलता है और बिंदु Q पहुंच जाता है| इसके बाद, वह अपनव दायें मुड़ता है और बिंदु R पर पहुँचने के लिए 5 किमी चलता है|
Q6. यदि एक व्यक्ति बिंदु X से दक्षिण की ओर चलना आरम्भ करता है और बिंदु S पर पहुँच जाता है, जो एक सीधी रेखा RSQ पर स्थित है, तो X और S के मध्य की दूरी कितनी है?
(A) 5 किमी
(B) 6 किमी
(C) 7 किमी
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(E) इनमें से कोई नहीं .
Q7. बिंदु R से बिंदु P के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(A) √60
(B) 61
(C) √61
(D) 2√61
(E) इनमें से कोई नहीं
Q8. P के सन्दर्भ में बिंदु R किस दिशा में स्थित है?
(A) दक्षिण
(B) पश्चिम
(C) उत्तर पूर्व
(D) दक्षिण पूर्व
(E) इनमें से कोई नहीं
Directions (9-13): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूटभाषा में,
‘too close to call’ को ‘G3 X5 G2 X4’ लिखा जाता है
कूटभाषा में ‘not much is required’ को ‘M3 N4 R2 I8 लिखा जाता है
कूटभाषा में ‘girls demand freedom’ को ‘T5 W6 U7 लिखा जाता है
Q9. कूटभाषा में ‘V4’ कूट किसके लिए है?
(a) foul
(b) devil
(c) evil
(d) feminism
(e) fierce
Q10. कूटभाषा में ‘curse’ के लिए क्या कूट है?
(a) W5
(b) B5
(c) W4
(d) X5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. कूटभाषा में ‘F8’ किसका कूट है?
(a) evil
(b) career
(c) devil
(d) umbrella
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कूटभाषा में ‘society’ के लिए क्या कूट है?
(a) H7
(b) T5
(c) K5
(d) T6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कूटभाषा में ‘quality’ के लिए क्या कूट है?
(a) B4
(b) L5
(c) I6
(d) R6
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कथनों के बाद दो निष्कर्ष (i) और (ii)दिए गए हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और इसके बाद निर्णय लीजिये कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों का तार्किक रुप से अनुसरण करते हैं।
Q14. कथन: कुछ ब्रिक ग्रीड हैं
कोई ग्रीड डोज नहीं है
सभी डोज फीड नहीं है
निष्कर्ष:
(i) कुछ ब्रिक डोज नहीं है
(ii) कोई फीड ग्रीड नहीं है
केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
न I और न ही II अनुसरण करता है
दोनों I और II अनुसरण करते हैं
Q15. कथन:
सभी बाउल फ़ाउल हैं
कुछ फ़ाउल क्रेब्स हैं
सभी क्रेब्स पॉन हैं
निष्कर्ष:
(i) सभी बाउल के पॉन होने की सम्भावना है
(ii) सभी क्रेब्स के बाउल होने की सम्भावना है
केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
न I और न ही II अनुसरण करता है
दोनों I और II अनुसरण करते हैं
प्रिय विद्यार्थियों,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए अध्ययन योजना के बाद, पहला सप्ताह पहेलियाँ, कोडिंग-डिकोडिंग, डाटा पर्याप्तता और अधिक पर अभ्यास प्रश्नों के साथ शुरू होता है। अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों के को करने और उनमें से प्रत्येक को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं. इसके बाद अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा. विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें. सबसे अच्छा पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए तर्कसंगत क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है.