Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI PO Prelims:...

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 16th June 2018 (in Hindi)

प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 16th June 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2018 (Week-05)

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए अध्ययन योजना के बाद, तीसरा सप्ताह पहेली कोडिंग-डिकोडिंग और असमानता और अधिक पर अभ्यास प्रश्नों के साथ शुरू होता है. अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों  को करने का और उनमें से प्रत्येक को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं. इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा. विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें। सबसे अच्छा पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है.

Check Detailed VIDEO SOLUTION for this Quiz

Direction (1-5): दी गई जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक पार्किंग क्षेत्र में छह कारें खड़ी हैं. कारें A, B, C, D, E और F हैं, उन सब का वजन अलग-अलग है, सभी एक-दूसरे से कुछ दूरी पर स्थित हैं. कार A, D और E के पश्चिम में कोई कार स्थित नहीं है. सबसे भारी कार, कार B के 12 मीटर उत्तर में है. कार C कार D के 5 मीटर पूर्व में है. सबसे हल्की कार, कार D के उत्तर पश्चिम में है. कार D, कार E और कार B के मध्य में कहीं लम्बवत स्थित है. कार D, कार E और कार F दोनों की तुलना में भारी है, कार F सभी कारों में तीसरी सबसे भारी कार है और तीसरी सबसे हल्की कार के 6 मीटर पश्चिम में है. E केवल एक कार से हल्की है.
Q1. कार B और C के बीच की लघुत्तम दूरी क्या है?
(a) 15 मीटर
(b) 20 मीटर
(c) 13 मीटर
(d) 18 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित में से कौन सी कार दूसरी सबसे भारी कार है?
(a) C
(b) A
(c) E
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. कार E के संबंध में कार A की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण पश्चिम
(c) उत्तर पश्चिम
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
(e) पश्चिम


Q4. निम्न में से कौन सी कार सबसे हल्की कार है?
(a) E
(b) C
(c) B
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. कार A के संबंध में कार C की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): इन प्रश्नों में प्रतीकों ©, #, , $ और @ का प्रयोग विभिन्न अर्थों के साथ निम्नानुसार किया जाता है:
‘M © N’ का अर्थ है ‘M, N से छोटा है’
‘M# N’ का अर्थ है ‘M, N से या तो छोटा है या तो बराबर है 
‘M  N’ का अर्थ है ‘M N से बड़ा है’ 
‘M $ N’ का अर्थ है M, N से या तो बड़ा है या तो बराबर है 
‘M @ N’ का अर्थ है M, N से न तो छोटा है और न ही बड़ा है


निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि नीचे दिए गए दो निष्कर्षों I और II में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है. उत्तर दीजिये:


(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है. 
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं.


Q6. कथन:  V # S, S © L, L© J
निष्कर्ष: I. V© L
II. S © J 


Q7. कथन:  M # R, R © J, J # H
निष्कर्ष:  I. M # H
II. R © H


Q8. कथन:  H $ F, F @ G, G  M
निष्कर्ष:  I. H  M
II. H  G


Q9. कथन:  R © J, J  T, T # L
निष्कर्ष:  I. R @ T
II. J @ L

Q10. कथन:  W @ T, T $ K, K  F
निष्कर्ष:  I. W $ K
II. W @ K


Directions (11-15): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए.


एक निश्चित कूट भाषा में,


 ‘wonder mark army jungle child’ को ‘ti cu ko mo je’ के रूप में लिखा जाता है
 ‘child Dehradun wonder’ को ‘de cu ko’ के रूप में लिखा जाता है 
 ‘Dehradun city child’ को ‘cu pa de’ के रूप में लिखा जाता है 
 and ‘wonder army in child’ को ‘cu ti ko su’ के रूप में लिखा जाता है 


Q11. ‘jungle’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कूट है?
(a) je
(b) ti
(c) mo
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. ‘ti’ का क्या अर्थ है?
(a) wonder
(b) army
(c) jungle
(d) in
(e) निर्धारित नही किया जा सकता


Q13. ‘child in wonder’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कूट होगा?
(a) su cu ti
(b) su ko cu
(c) ti ko cu
(d) ko mo su
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. ‘wonder should army in child’ के लिए संभावित कूट निम्नलिखित में से कौन सा हो सकता है
(a) cu ti ko su ye
(b) ye ti su ko mo
(c) cu ti mo su ye
(d) ti ko cu ye je
(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. ‘Dehradun’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कूट है?
(a) mo
(b) je
(c) ko
(d) de
(e) निर्धारित नहीं किया सकता

You may also like to read:
Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 16th June 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 16th June 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 16th June 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1