तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है. आज SBI CLERK प्रारम्भिक परीक्षा की 60 दिवसीय अध्ययन योजाना का 57वां दिन है. आगामी बैंक clerk प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, और V एक सात मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं, सबसे नीचे वाली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 7 है (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों).
वे विभिन्न विषयों के प्रशिक्षक हैं अर्थात Java, Dot Net, PHP, Ruby, Linux, HTML, और Java Script (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). P, Dot Net का प्रशिक्षक है और एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन दो से अधिक व्यकित P के नीचे नहीं रहते हैं. V 5वीं मंजिल पर रहता है और वह HTML का परीक्षक नहीं है. T, PHP का परीक्षक है और Java के परीक्षक के ऊपर किसी एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. Q, Ruby का परीक्षक है. R, U जो कि Linux का परीक्षक है उसके ठीक ऊपर रहता है. S, जो की Java Script का परीक्षक है वह P के नीचे रहता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन Java का परीक्षक है?
(a) Q
(b) P
(c) V
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन HTML के परीक्षक के ठीक नीचे रहता है?
(a) U
(b) S
(c) Linux का परीक्षक
(d) दोनों a और c
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. R निम्नलिखित में से कौनसी मंजिल पर रहता है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. Q और P के मध्य कितने परीक्षक रहते हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन V के ठीक ऊपर रहता है?
(a) T
(b) S
(c) P
(d) Q
(e) कोई सत्य नहीं है
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए फिर निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों I और II अनुसरण करते हैं
Q6. कथन:
कुछ A, B नहीं है
सभी B, D है
कुछ E, D है
निष्कर्ष:
I. कुछ D के A न होने की संभावना है
II. सभी E, D हैं
Q7. कथन:
सभी B, C हैं
केवल K, B हैं
कुछ E, K हैं
निष्कर्ष:
I. कोई E, C नहीं है
II. सभी E के C होने की संभावना है
Q8. कथन:
सभी E, F हैं
कोई A, G नहीं है
कोई F, A नहीं है
निष्कर्ष:
I. कोई G, F नहीं है
II. कोई E, G नहीं है
Q9. कथन:
कुछ A, K नहीं है
कुछ K, C नही है
सभी C, D हैं
निष्कर्ष:
I. सभी C, A हो सकते हैं
II. सभी K, D हो सकते हैं
Q10. कथन:
सभी B, A हैं
कुछ D, C हैं
कोई A, D नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ D के A न होने की सम्भावन है
II. कुछ B, C हैं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘hard and work improve’ को ‘cl sa nk jo’ लिखा जाता है,
‘India increase in rank’ को ‘ha fa rs da’ लिखा जाता है,
‘improve rank and India’ को ‘sa rs cl da’ लिखा जाता है और
‘hard improve in India’ को ‘cl fa jo da’ लिखा जाता है.
Q11. दी गई कूट भाषा में ‘improve rank’ का कूट क्या है?
(a) cl fa
(b) cl rs
(c) da fa
(d) rs da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘increase’ का कूट क्या है?
(a) ha
(b) fa
(c) rs
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘rank’ का कूट क्या है?
(a) ha
(b) fa
(c) rs
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दी गई कूट भाषा में ‘India rank’ का कूट क्या है?
(a) ha da
(b) fa rs
(c) rs da
(d) da fa
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘and hard’ का कूट क्या है?
(a) ha sa
(b) fa jo
(c) rs sa
(d) sa jo
(e) इनमें से कोई नहीं