Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:-
L 9 8 * S A & 2 T 9 G & V 5 H % @ Q E # 9 1 ! E ! 2 $ I 7 Y 4 * O 7
Q1. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने व्यंजन हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक स्वर है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q2. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने वर्ण हैं जिनके ठीक पहले एक प्रतीक है और ठीक बाद एक संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q3. उपरोक्त व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से दसवें तत्व के दायें से छठा है?
(a) E
(b) 7
(c) 4
(d) *
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. उपरोक्त व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से दसवें तत्व के दायें से चौथा है?
(a) 5
(b) V
(c) H
(d) %
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि उपरोक्त व्यवस्था में सभी चिन्हों को हटा दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से पांचवां तत्व होगा?
(a) I
(b) 4
(c) U
(d) Y
(e) 7
Directions (6-7): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
हर्ष दक्षिण दिशा की ओर चलना शुरू करता है और 7मी चलने के बाद वह बाएं मुड़ता है और 8मी चलता है. वहां से वह, बाएं मुड़ता है और 4मी चलता है और उसके बाद वह दायें मुड़ता है और 4मी की दूरी तय करता है. अंत में वह पश्चिम दिशा में चलता है और अपने गंतव्य पर पहुचने के लिए वह 8मी की दूरी तय करता है.
Q6. हर्ष की आरंभिक स्थिति के संदर्भ में हर्ष की अंतिम स्थिति की दिशा क्या है और हर्ष की आरंभिक स्तिथि और उसकी अंतिम स्थिति की न्यूनतम दूरी कितनी है?
दक्षिणपूर्व, 7मी
दक्षिणपश्चिम, 5मी
उत्तरपूर्व, 5मी
दक्षिणपूर्ण, 5मी
इनमें से कोई नहीं
Q7. हर्ष की आरंभिक स्थिति के संदर्भ में सैम की दिशा क्या है, यदि सैम हर्ष की अंतिम स्तिथि के संदर्भ में दक्षिण में 10मी खड़ा है?
उत्तर
दक्षिण
पूर्व
पश्चिम
इनमें से कोई नहीं
Q8. एक परिवार में 5 सदस्य अर्थात A, B, P, Q, R है, इनमें से दो विवाहित युग्म हैं जिसमें A, P की डॉटर इन लॉ है, जो की Q की सिस्टर इन लॉ है. R, Q का भतीजा/भांजा है. B का केवल बच्चा है, तो ज्ञात कीजिये की B, R से किस प्रकार संबंधित है?
अंकल
भतीजा/भांजा
पिता
माँ
इनमें से कोई नहीं
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(a) ‘P × Q’ का अर्थ ‘P, Q का पति है’.
(b) ‘P % Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’.
(c) ‘P – Q’ का अर्थ ‘P, Q का पिता है’.
(d) ‘P + Q’ का अर्थ ‘P, Q की माँ है’.
Q9. निम्नलिखित में से किसका अर्थ यह है कि A, D का पिता है?
(a) A × D + C ×B
(b) A + B + C + D
(c) C – B × A % D
(d) A× B + C % D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि L, J का पोता/नाती है?
(a) M×J+K + L
(b) M % J x K+L
(c) J-K+L×M
(d) L % M %J +M
(e) इनमें से कोई नहीं
(i). यदि पहली संख्या सम है और अंतिम वर्ण स्वर है, तो पहले और अंतिम अंक के कूटों को आपस में बदल दिया जाएगा.
(ii). यदि पहला और अंतिम वर्ण एक व्यंजन है, तो दोनों को चौथे वर्ण के कूट के अनुसार कूटित किया जाएगा.
(iii). यदि पहली और अंतिम संख्या विषम है, तो दोनों को अंतिम संख्या के कूट के रूप में कूटित किया जाएगा.
(iv). यदि पहली संख्या विषम है और अंतिम वर्ण व्यंजन है, तो दोनों को पहली संख्या के कूट के रूप में कूटित किया जाएगा
You may also like to read: