Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February

Topic – Practice Set

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्न के बाद दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।

Q1. अलग-अलग आयु के M से R तक छह व्यक्ति हैं। सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति कौन है?
कथन:
I. Q, M जो O से बड़ा है, से बड़ा है। R, P से छोटा है।
Il. P, Q से बड़ा है। N सबसे बड़ा व्यक्ति नहीं है।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q2. छह डिब्बे D, E, F, J, K और L एक के ऊपर एक रखे गए हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों, जहां सबसे नीचे वाले डिब्बे की संख्या 1 है और इसके ठीक ऊपर वाले डिब्बे की संख्या 2 है और इसी तरह आगे भी। कौन-सा डिब्बा सबसे ऊपर रखा गया है?
कथन:
I. D को Kजो E के ठीक ऊपर रखा गया है, के ऊपर से दूसरे स्थान पर रखा गया है। K और L के बीच दो डिब्बे रखे गए हैं।
II. J को D के ऊपर रखा गया है। F को सम संख्या वाले स्थान पर नहीं रखा गया है।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q3. छह व्यक्ति (W, X, Y, Z, U और V) एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर मेज के केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। W के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
कथन :
I. V, U के निकट बैठा है। U, W के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। X, V के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है।
II. U, Z के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Y, W के निकट बैठा है।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q4. आठ डिब्बे A, B, C, D, Q, R, S और T को एक के ऊपर एक करके रखा गया है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। सबसे नीचे वाले डिब्बे की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाले डिब्बे की संख्या 8 है। डिब्बे A और डिब्बे R के बीच कितने डिब्बे रखे गए हैं?
कथन:
I. डिब्बे B के नीचे केवल तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बे B और डिब्बे T के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बे R, डिब्बे N के ऊपर किसी स्थान पर रखा गया है।
II. डिब्बे Q और डिब्बे R के बीच केवल तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बे R और डिब्बे D के बीच केवल एक बॉक्स रखा गया है।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q5. आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, G, H, और I का जन्म जनवरी से अगस्त के अलग-अलग महीनों में पहली तारीख को हुआ है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से सबसे छोटा कौन है?
कथन:
I. N और G, जो I के ठीक बाद पैदा हुआ था, के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ।
II. M का जन्म I से पहले लेकिन H के बाद हुआ था।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

निर्देश (6-8): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति एक दूसरे से कुछ दूरी पर बैठे हैं। W, X से 4 मीटर पश्चिम में बैठा है। T, S जो Q से 4 मीटर पश्चिम में बैठा है, से 2 मीटर उत्तर में बैठा है, जो V से 1 मीटर उत्तर में बैठा है। W, Y से 2 मीटर उत्तर में बैठा है। Y, T के 8 मीटर पश्चिम में बैठा है।
Q6. Q के सन्दर्भ में X किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. W और V के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 13मीटर
(b) 15 मीटर
(c) 11 मीटर
(d) 9 मीटर
(e) 8 मीटर

Q8. W के सन्दर्भ में S की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (9-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट में,
A और B का अर्थ है A, B के 9 मीटर पश्चिम में है।
A % B का अर्थ है A, B के 4 मीटर दक्षिण में है।
A * B का अर्थ A, B के 7 मीटर उत्तर में है।
A @ B का अर्थ है A, B के 5 मीटर पूर्व में है।
Q9. व्यंजक ‘M&N%A%C&O*P*Q’ में, Q, C के सन्दर्भ में किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. व्यंजक ‘P&R&T@S%Q*L*M’, P और L के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √178मीटर
(b) √176 मीटर
(c) √185 मीटर
(d) √204 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न के बाद दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।
Q11. सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक सात मंजिला इमारत के विभिन्न तलों पर रहते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों। सबसे नीचे वाले तल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाले तल की संख्या 7 है। G और B के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
कथन:
I. E, C जो एक सम क्रमांकित मंजिल पर रहता है से तीन मंजिल ऊपर रहता है। F, B से दो मंजिल ऊपर रहता है। A, D के ठीक नीचे रहता है।
II. C और D के बीच एक व्यक्ति रहता है। E, C के नीचे नहीं रहता है। B पहली मंजिल पर नहीं रहता है।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q12. आठ व्यक्ति H, I, J, K, L, M, N और O एक ही वर्ष में विभिन्न महीनों (मई – दिसंबर) की पहली तारीख को कक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। I ठीक पहले कौन शामिल होता है?
कथन:
I. N, H से ठीक पहले शामिल होता है। J, N से पहले शामिल होता है, लेकिन मई में नहीं। L सितंबर से पहले शामिल होता है।
II. O I के कम से कम दो महीने बाद शामिल होता है। N और K के बीच तीन से अधिक व्यक्ति शामिल होते हैं। N अगस्त के बाद शामिल होता है।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q13. एक परिवार में सात सदस्य हैं, जिसमें तीन पीढ़ियां हैं। Z की माता कौन है?
कथन:
I. Z, A जिसका विवाह H से हुआ है का इकलौता ग्रैंडसन है, जिसके एक पुत्र और एक पुत्री है।
II. I, Y के समान पीढ़ी में है, जो Z का अंकल है।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q14. छह पेड़ G, H, I, J, K, और L की अलग-अलग ऊंचाई है। पेड़ H सबसे लंबा नहीं है। निम्नलिखित में से कौन सा पेड़ दूसरा सबसे लंबा है?
कथन:
I: दो पेड़ पेड़ G से लंबे हैं। पेड़ J, पेड़ I और पेड़ L से लंबा है लेकिन पेड़ G से लंबा नहीं है।
II. न तो पेड़ J और न ही पेड़ I सबसे लंबा है। पेड़ G, पेड़ H से छोटा है।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q15. पांच डिब्बे P, Q, R, S और T को एक के ऊपर एक इस प्रकार रखा गया है कि सबसे नीचे वाले डिब्बे की संख्या 1 है, उसके ठीक ऊपर वाले डिब्बे की संख्या 2 है और इसी प्रकार आगे भी। निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे ऊपर का डिब्बा है?
कथन :
I. डिब्बा Q, डिब्बा S के ठीक ऊपर है। डिब्बा P, डिब्बा T के ऊपर दो डिब्बे है।
II. डिब्बा R सम संख्या वाला डिब्बा है। केवल डिब्बा Q, डिब्बा S के ऊपर है।
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Solutions

Solution (1-5):
S1. Ans. (e)
Sol. From statements I and II together, we get P > Q > M > O and P > R
Hence, the data in both the statements I and II together are necessary to answer the question.

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Hence, the data in both the statements I and II together are necessary to answer the question.

S4. Ans. (d)
Sol. From statements I and II together, we get that the place of R is not certain. So, the data in both the statements I and II together are not necessary to answer the question.

S5. Ans. (d)
Sol. From statements I and II together, there is lack of information. So, the data in both the statements I and II together are not necessary to answer the question.

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February | Latest Hindi Banking jobs_7.1

S12. Ans. (d)
Sol. From statements I and II together, there is lack of information. So, the data in both the statements I and II together are not necessary to answer the question.

S13. Ans. (d)
Sol. From statements I and II together, there is lack of information. So, the data in both the statements I and II together are not necessary to answer the question.

S14. Ans. (a)
Sol. From statement I:
K > H > G > J > I/L > L/I
Hence, the data in the statement I alone is sufficient to answer the question, while the data in statement II alone is not sufficient to answer the question.

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February | Latest Hindi Banking jobs_8.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February | Latest Hindi Banking jobs_9.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February | Latest Hindi Banking jobs_10.1

FAQs

Topic Of Quiz

Practice Set

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *