Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 16th February

Topic – Puzzle, Series, and Syllogism

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
छह लोग छह अलग-अलग वर्षों अर्थात् 1941, 1948, 1956, 1970, 1984 और 2001 में पैदा हुए हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। आयु की गणना वर्ष अर्थात् 2021 के अनुसार की जाती है। कम से कम दो व्यक्ति T से बड़े हैं। L, M से बड़ा है लेकिन सबसे बड़ा नहीं है। K का जन्म H के निकटस्थ हुआ है। G की आयु 5 का गुणज है। कम से कम दो व्यक्ति L से छोटे हैं। K और M के बीच दो व्यक्ति पैदा हुए हैं, M जो सबसे बड़ा नहीं है। H और G के बीच दो व्यक्ति पैदा हुए हैं।

Q1. निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा है?
(a) L
(b) T
(c) M
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से किसका जन्म 1956 में हुआ है?
(a) H
(b) G
(c) K
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. H और G की आयु का योग क्या है?
(a) 57 वर्ष
(b) 153 वर्ष
(c) 88 वर्ष
(d) 131 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. सबसे छोटे और सबसे बड़े के बीच अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में कितने वर्ण हैं?
(a) तीन
(b) आठ
(c) नौ
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) M
(b) H
(c) G
(d) K
(e) L

Direction (6-10): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

A 5 @ D G # 2 J % $ E G N 1 7 @ & L J 5 1 @ 6 K P & 2 $ 4 V 5 6 @ 2 S 5 & M 6 P

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से छठा होगा, जब सभी प्रतीकों को हटा दिया जाता है और फिर शुरुआत के तेरह तत्वों को उलट (reversed) दिया जाता है?
(a) E
(b) N
(c) G
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. बाएं छोर से आठवें तत्व और दाएं छोर से दसवें तत्व के बीच कितने प्रतीक हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) पाँच से अधिक
(e) 2

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व श्रृंखला के अंतिम बायें छोर से तीसरे तत्त्व के दायें से आठवें तत्व के बाएँ से चौथा है?
(a) #
(b) @
(c) 2
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. श्रृंखला में, यदि बाएं छोर से प्रत्येक पांचवें तत्व के बाद संख्या 5 डाली जाती है, तो श्रृंखला में ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें एक अक्षर के ठीक बाद 5 आता है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) छह से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि सभी सम संख्याओं और स्वरों को श्रृंखला से हटा दिया जाता है और फिर श्रृंखला में तत्वों का क्रम उलट दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व क्रमशः व्यवस्था के बाएं छोर से छठा और दाएं छोर से नौवां है?
(a) ’@’ और ‘G’
(b) ‘G’ और ‘6’
(c) ‘S’ और ‘N’
(d) ‘5’ और ‘$’
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न में तीन कथन और उसके बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q11. कथन: केवल कुछ चेयर, टेबल हैं। सभी टेबल, सोफा हैं। कुछ सोफा, फर्नीचर नहीं हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी चेयर, सोफा हो सकते हैं।
II. कुछ टेबल, फर्नीचर नहीं हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता हूं
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q12. कथन: कुछ रेड, ब्लैक नहीं हैं. केवल कुछ ब्लैक, ब्लू हैं. सभी ब्लू, येलो हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ रेड, येलो हैं।
II. कोई रेड, येलो नहीं है।
(a) केवल I अनुसरण करता हूं
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q13. कथन: सभी मैगी, यिप्पी हैं। कुछ यिप्पी, ओट्स नहीं हैं। सभी ओट्स, नूडल्स हैं।
निष्कर्ष:
I. कोई मैगी, ओट्स नहीं है।
II. कुछ नूडल्स, यिप्पी नहीं हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता हूं
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q14. कथन: केवल कुछ बीओबी, पीएनबी हैं। सभी पीएनबी, एसबीआई हैं। सभी एसबीआई, आईओबी हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी पीएनबी, आईओबी हैं।
II. सभी बीओबी, आईओबी हो सकते हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता हूं
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q15. कथन: सभी बुक्स, नॉवेल हैं। कोई नॉवेल, फिक्शन नहीं हैं। केवल कुछ फिक्शन, थ्रिलर हैं।
निष्कर्ष:
I. कोई बुक्स, फिक्शन नहीं हैं।
II. कुछ फिक्शन, थ्रिलर नहीं हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता हूं
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Solutions:

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 16th February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S1. Ans. (c)
S2. Ans. (c)
S3. Ans. (d)
S4. Ans. (d)
S5. Ans. (e)

Solution (6-10):
S6. Ans. (c)
Sol. If all the symbols are dropped, we will get:
A 5 D G 2 J E G N 1 7 L J 5 1 6 K P 2 4 V 5 6 2 S 5 M 6 P
Now, if starting thirteen elements are reversed, we will get:
J L 7 1 N G E J 2 G D 5 A 5 1 6 K P 2 4 V 5 6 2 S 5 M 6 P
Now, ‘G’ will be sixth element from the left end.

S7. Ans. (d)
Sol. Clearly, seven symbols are there between the eighth element from the left end which is J and tenth element from the right end which is 5.
A 5 @ D G # 2 J % $ E G N 1 7 @ & L J 5 1 @ 6 K P & 2 $ 4 V 5 6 @ 2 S 5 & M 6 P

S8. Ans. (c)
Sol. Third element from the left end = @
“E” is 8th to the right of “@”.
“2” is 4th to the left of “E”.

S9. Ans. (d)
Sol. If number 5 is inserted after every fifth element from the left end we will get:
A 5 @ D G 5 # 2 J % $5 E G N 1 7 5 @ & L J 5 5 1 @ 6 K P 5 & 2 $ 4 V 5 5 6 @ 2 S 5 5 & M 6 P 5
Clearly, now seven letters are immediately followed by 5.

S10. Ans. (a)
Sol. If all the even numbers and vowels are dropped from the series we will get:
5 @ D G # J % $ G N 1 7 @ & L J 5 1 @ K P & $ V 5 @ S 5 & M P
Now, if the order of elements in the series gets reversed, we will get:
P M & 5 S @ 5 V $ & P K @ 1 5 J L & @ 7 1 N G $ % J # G D @ 5
Now, ‘@’ is the sixth element from the left end of the arrangement. ‘G’ is the ninth element from the right end of the arrangement.

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 16th February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 16th February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 16th February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

FAQs

FILE

Puzzle, Series, and Syllogism

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *