Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS RRB Clerk...

Reasoning Quiz for IBPS RRB Clerk Prelims: 15th August 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS RRB Clerk Prelims: 13th August 2018
Reasoning Questions for IBPS RRB 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS RRBऔर बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है

Q1. आकांशा 12 कि.मी यात्रा करती है, फिर दक्षिण की ओर 3कि.मी चलती है और फिर पूर्व की ओर 8 कि.मी चलती है. वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है? 
(a) 23 कि.मी
(b) 20 कि.मी
(c) 15 कि.मी
(d) 5 कि.मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. एक निश्चित कूट भाषा में ‘lee ra de’ का अर्थ ‘what was it’ है, ‘mo nil’ का अर्थ ‘you go’, है ‘nil pom ra’ का अर्थ ‘you like it’ और ‘tok lee to’ का अर्थ ‘she was sick’ है. तो ‘what you like’ का कूट निम्नलिखित में से कौन सा है? 
(a) pom nil ra
(b) pom ra lee
(c) nil ra lee
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. एक पिक्चर गैलरी में, एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, रमेश ने कहा,” वह मेरे दादा के इकलौते पुत्र की पुत्री है ” 
तो वह चित्र वाला व्यक्ति रमेश से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) बहन
(c) पत्नी
(d) पिता
(e) भाई

Q4. यदि प्रतीक का मुख दक्षिण दिशा की ओर है, फिर वह 45 डिग्री घडी की सुई की दिशा में मुड़ता है, और अंत में 225 डिग्री घडी की सुई की विपरीत दिशा में मुड़ता है, तो ज्ञात कीजिये की अब उसका मुख किस दिशा की ओर है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर
(d) पूर्व
(e) दक्षिण

Q5. एक चित्र की ओर इशारा करते हुए रश्मि जो की एक महिला है ने कहा “ वह मेरे ममेरे अंकल जिनकी  इकलौती बहन का इकलौता पुत्र है उनका भतीजा/भांजा है. परिवार में केवल चार सदस्य हैं. तो रश्मि चित्र वाली व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) भाई
(c) माँ
(d) अंकल
(e) आंटी

Reasoning Quiz for IBPS RRB Clerk Prelims: 15th August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को द्यान्पूर्व्क पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
साथ मित्र अर्थात M, N, P, Q, R, S और T वे एक बेंच पर बैठे हैं और दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. उन्हें विभिन्न विषय पसंद हैं अर्थात जीवविज्ञान, भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत. P, T के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. S को गणित पसंद नहीं है. P और Q के मध्य केवल एक मित्र है. M, R के ठीक दायें बैठा है, जो की अंतिम छोर पर है. वह व्यक्ति जिसे भौतिकी पसंद है वह N जिसे हिंदी पसंद है उसके बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है T बाएं छोर से तीसरे स्थान पर है. वह व्यक्ति जिसे अंग्रेजी पसंद है वह अंतिम छोर पर बैठा है और N का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जिसे संस्कृत पसंद है वह Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. M को जीव विज्ञान या गणित पसंद नहीं है. 

Q6. निम्नलिखित में से कौन S के ठीक दायें बैठा है?
(a) T
(b) R
(c) N
(d) Q
(e) P

Q7.  निम्नलिखित में से कौन बेंच के दायें छोर पर बैठा है?
(a) T
(b) R
(c) N
(d) Q
(e) P

Q8. M और N के मध्य कितने मित्र बैठे हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) दो

Q9. निम्नलिखित में से किसे रसायन विज्ञान पसंद है?
(a) T
(b) R
(c) N
(d) Q
(e) M

Q10.यदि हिंदी S से संबंधित है और अंग्रेजी P से संबंधित है, तो भौतिकी किस मित्र से संबंधित है? 
(a) T
(b) R
(c) N
(d) Q
(e) M

Reasoning Quiz for IBPS RRB Clerk Prelims: 15th August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S6. Ans.(e)
S7. Ans.(d)
S8. Ans.(d)
S9. Ans.(e)
S10. Ans.(b)

Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रश्न में, कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. फिर आपको निर्धारित करना है कि यदि दिए गये निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) न तो I न ही II अनुसरण करता है.
(e) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q11. कथन: सभी E, F है.
     सभी G, H हैं.
     कोई G, F नहीं है.
निष्कर्ष:
 I. सभी E के H होने की संभावना है.
II. F जो H हो सकते हैं वे G का भी भाग हैं.

Q12. कथन: कुछ M, N हैं.
    सभी N, O हैं.
    कुछ M, P नहीं हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी P के N होने की संभावना है.
II. सभी M के O होने की संभावना है.

Q13. कथन: सभी C, D हैं.
सभी E, C हैं.
सभी D, F हैं.
निष्कर्ष:
 I. सभी F के E होने की संभावना है.
II. कुछ F जो C हैं वे E का भाग भी हैं.

Q14. कथन: कुछ डॉग कैट हैं.
सभी कैट बोतल हैं.
  सभी डॉग ग्लासेज हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ डॉग बोतल नहीं है.
II. सभी ग्लासेज के बोतल होने की संभावना है.

Q15. कथन: सभी W, X हैं.
    कुछ X, Y हैं.
    सभी Y, Z हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ Z जो X हैं वे W का भी भाग हो सकते हैं.
II. किसी Y के W होने की संभावना नहीं है.

Reasoning Quiz for IBPS RRB Clerk Prelims: 15th August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
You may also like to read:


Print Friendly and PDF

Reasoning Quiz for IBPS RRB Clerk Prelims: 15th August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_11.1