Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 2nd September 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 23rd August 2018
Reasoning Questions for IBPS PO 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS PO और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Direction (1-2): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
‘Y=Z’ का अर्थ ‘Y, Z की पत्नी है’
‘Y-Z’ का अर्थ ‘Y, Z की पुत्री है’
‘Y÷Z’ का अर्थ ‘Y, Z का पिता है’
‘Y? Z’ का अर्थ ‘Y, Z की बहन है’
‘Y×Z’ का अर्थ ‘Y, Z की माँ है’
‘Y+Z’ का अर्थ ‘Y, Z का पुत्र है’

Q1. यदि समीकरण ‘K+L=M÷O×P-Q’ सत्य है तो Q, K से किस प्रकार संबंधित है?
(a)पिता                       
(b)ससुर
(c)भाई
(d)नेफ्यू
(e)बदर-इन-लॉ

Q2. निम्नलिखित में से समीकरण यह दर्शता है कि S, G की डॉटर-इन-लॉ है?
(a)G=B÷C ? R÷P-S
(b)S-A=B÷P+S-G
(c)G=A÷C-D÷P+S
(d)S-H×A=R+G
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (3 – 5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i) P × Q का अर्थ P, Q का भाई है
(ii) P + Q का अर्थ P, Q की बहन है
(iii) P ÷ Q का अर्थ P, Q का पिता है
(iv) P – Q का अर्थ P, Q की माँ है

Q3. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि N, C का पैत्रिक अंकल है?
(a) C × P ÷ K× N
(b) C × T ÷ J × N × K
(c) N × P ÷ K × C
(d) दोनों a और c
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. दिए गए समीकरण C + T ÷ J + N × K में T किस प्रकार K से संबंधित है?
(a) पिता
(b) ससुर
(c) माँ
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. यदि J + S ÷ T × B सत्य है तो J, B से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भतीजी/भांजी
(b) माँ
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) अंकल
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. सभी कथ्न्नो को ध्यान पूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये कौन सा संयोजन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. कम से कम कथनों के साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त विकल्प ही आपका उत्तर है 

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘boat’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
I. दी गई कूट भाषा में ‘sink or under paper’ को ‘to ka na sa’ लिखा जाता है.
II. दी गई कूट भाषा में ‘you come paper sink’ को ‘ja ka ta sa’ लिखा जाता है.
III. दी गई कूट भाषा में ‘paper boat sink or under’ को ‘na ho ka sa to’ लिखा जाता है.
(a) केवल I और III
(b) केवल II और III
(c) केवल I और II
(d) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए अवश्यक हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. 31 दिसम्बर 2016 को गोल्डी कितने वर्ष का है?
I. गोल्डी अपने भाई नैनी से छ: वर्ष बड़ा है.
II. नैनी अपनी माँ से 29 वर्ष वर्ष छोटा है.
III. गोल्डी की माँ ने अपना 99वां जन्मदिन 1 जनवरी 2014 को मनाया था.
(a) केवल I और II
(b) सभी I, II और III आवश्यक हैं
(c) केवल II और III
(d) कोई भी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. डैनी किस वर्ष में पैदा हुआ था?
I. डैनी, भास्कर से 6 वर्ष बड़ा है.
II. भास्कर का भाई 1947 में पैदा हुआ था.
III. भास्कर अपने भाई से दो वर्ष छोटा है.
(a)केवल I और III
(b)केवल II और III
(c)सभी I, II, III आवश्यक हैं
(d)केवल I और II
(e)इनमें से कोई नहीं

Q9. L, T, G और F में से सबसे छोटा कौन है?
I. G, F से छोटा है लेकिन L और T से बड़ा है.
II. F सबसे बड़ा है.
III.L, T से बड़ा है.
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III
(d) केवल I
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. P, Q, R, S और T में यदि सभी का उत्तर की ओर उन्मुख हाँ तो इनमें से कौन P के दायें से तीसरे स्थान पर खड़ा है?
I. Q, T और R के मध्य खड़ा है.
II. S, P और T के मध्य खड़ा है.
III. Q, T के दायें खड़ा है.
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) सभी I, II, III आवश्यक हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: व्यक्ति J, K, L, M, N, और O एक सात मंजिला इमारत में रहते हैं, भूतल की संख्या एक है उसके ऊपर वाली मंजिल की संख्या दो और इसी प्रकार शीर्ष मंजिल तक लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. इसमें एक मंजिल खाली है. K चौथी मंजिल के ऊपर किसी विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. K और N के मध्य तीन मंजिले हैं. N और खाली मंजिल के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं. L , K का पडोसी नहीं है और वह विषम स्नाख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन मंजिल स्नाख्या 1 पर नहीं. L, O के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. J मंजिल संख्या 3 के ऊपर किसी एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल खाली है?
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q12. O किस मंजिल पर रहता है?
(a) 6
(b) 4
(c) 2
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q13. L और J के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन भूतल में रहता है?
(a) O
(b) K
(c) M
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q15. निम्नलिखित में से कौन J के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है?
(a) O
(b) M
(c) L
(d) K
(e) कोई नहीं

Solutions

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 2nd September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 2nd September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Solution (6-10):
S6. Ans.(a) 
Sol. By using I & III, we get
Code for ‘sink or under paper’ – to ka na sa
Code for ‘boat’ – ho
S7. Ans.(b)
Sol. All statements I, II and II are required to answer the question
S8. Ans.(c) 
Sol. From statements II and III, it is clear that Bhaskar was born in 1949 and after combining 1st statement it is clear that Danny was born in 1943.
S9. Ans.(b)
Sol. Statement II is not required to know the youngest among L, T, G and F.
S10. Ans.(d)
Sol. From all the statements, I, II and III, the standing arrangement is as follows:-
        P       S      T        Q       R
Solution (11-15):
Step-1:- K lives one of the odd number floors above the floor number 4. There are three people’s lives between K and N. There are two people’s lives between N and the vacant floor. There must be two possibilities:-
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 2nd September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Step-2:- L is not the neighbor of K and lives an odd number floor but not on floor number 1. L lives just above the floor on which O lives.
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 2nd September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Final Step:- J lives an odd numbered floor above the floor number 3. From this statement case-2 has been eliminated.
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 2nd September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
S11. Ans.(c)
Sol.
S12. Ans.(c)
Sol.
S13. Ans.(b)
Sol.
S14. Ans.(e)
Sol.
S15. Ans.(b)
Sol. 

Print Friendly and PDF