Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 19th August 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 19th August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for IBPS PO 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS PO और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है


Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, और ज्ञात कीजिये की दिए गये निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है. 
उत्तर दीजिये 
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है. 
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है. 
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है. 
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है. 
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है. 

Q1. कथन: A > B = C ≥ D, E ≤ G < D
निष्कर्ष: I. G > B II. A > E

Q2. कथन: M < O ≤ U,Q ≤ S ≤ U
निष्कर्ष: I. U > M II. S < U

Q3. कथन: W = X ≤ U, X < O > U, W < T > O
निष्कर्ष: I. T > X II. U < T

Q4. कथन: T > U = V ≥ O > R < S < B > C
निष्कर्ष: I. U > R II. O ≤ B

Q5. कथन: W < X ≤ S, X > U <W, U> Q
निष्कर्ष: I. Q < W II. X > Q

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


आठ विद्यार्थी अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं और केंद्र की ओर उन्मुख हैं. वे सभी विभिन्न इंजीनियरिंग ब्रांच में पढ़ते हैं अर्थात IT, ECE, EE, EEE, ETC, CE, ME और CSE.

वह व्यक्ति जो ECE में पढता है वह CE में पढने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. E उस व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है जो ETC से संबंधित है. वह व्यक्ति जो EEE से संबंधित है वह F एक ठीक बाएं बैठा है. H और CSE से संबंधित व्यक्ति के मध्य दो मित्र बैठे हैं. H, B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो कि ECE में पढता है. वह व्यक्ति जो G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, A है. A, B के बाएं से दूसरे स्थान पर और ETC से पढने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. C और वह व्यक्ति जो EE में पढता है वह G के पडोसी हैं लेकिन C, EE में नहीं पढता है. वह व्यक्ति जो IT से संबंधित है वह ETC में पढने वाले व्यक्ति का पडोसी है. D, A का पडोसी नहीं है और F, ME में नहीं है.

Q6. निम्नलिखित में से कौन ME में पढने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) F
(c) E
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन F का पड़ोसी है?
(a) D
(b) C
(c) G
(d) E
(e) B

Q8. CSE से संबंधित व्यक्ति से घडी की सुई की दिशा में गिनने पर CSE और ECE के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. F के संदर्भ में C का स्थान क्या है?
(a) बाएं से दूसरा
(b) दायें से तीसरा
(c) बाएं से चौथा
(d) बाएं से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में कौन CE में पढने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है?
(a) A
(b) G
(c) E
(d) B
(e) F

Directions (11-15): निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
5 D E F 6  I 4 B M A 7 $ J # H L O @ P T U 2 R Q % Y W
Q11.  उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जिनके ठीक पहले एक वर्ण है लेकिन ठीक बाद एक वर्ण नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) तीन से अधिक

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त व्यवस्था में बाएं छोर से बीसवें के बाएं से सातवें स्थान पर है?
(a)
(b) 5
(c) $
(d) I
(e) 7
Q13. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर नीचे दी गई श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
6I4, A$J, L@P, ?
(a) 2RQ
(b) 2Q%
(c) R%Y
(d) UT@
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने चिन्ह हैं जिनके ठीक फेले एक संख्या और ठीक बाद एक वर्ण है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं, जिनके ठीक पहले बाद एक संख्या और ठीक पहले एक व्यंजन है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

You may also like to read:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 19th August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1