Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains:...

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 8th January 2019 In Hindi

प्रिय उम्मीदवार,


Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 8th January 2019

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2019

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) किसी भी बैंकिंग परीक्षा को उत्तीर्ण करने का मौका दे सकता है। सैंपल प्रश्नों के साथ अभ्यास करना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जो प्रतियोगी परीक्षा के इस भाग में उत्तीर्ण करेगा। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली है। Adda247 यहां उन सभी विषयों पर अभ्यास प्रश्नों के साथ “प्रैक्टिस मैराथन फॉर क्लर्क मेन्स 2018” है, जिन्हें परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। आज आईबीपीएस क्लर्क मेन्स प्रैक्टिस मैराथन का 14 दिन है, इस रीज़निंग क्विज़ से प्रयास कीजिये और लाखों आईबीपीएस क्लर्क उम्मीदवारों से मैराथन जीतिए।
Watch the Video Solutions Here


Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये।  



दस व्यक्ति दो समांतर पंक्तियों में बैठे हैं, जिसके प्रत्येक में पांच व्यक्ति इस प्रकार हैं कि आसन्न व्यक्तियों के मध्य समान दूरी हैं। पहली पंक्ति में, A, B, C, D और E बैठे हैं और वे सभी दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। दूसरी पंक्ति में, P, Q, R, S और T बैठे हैं और वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख है। हालाँकि, दी गयी बैठने की व्यवस्था में, पंक्ति में बैठे प्रत्येक सदस्य का मुख, दूसरी पंक्ति में बैठे सदस्य की ओर उन्मुख है। S, P के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। A का मुख S के निकटतम पड़ोसी की ओर है। C और A के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। B और D के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। Q और T निकटतम पड़ोसी हैं। T, का मुख A और B  की ओर नहीं है। E के दाएं से दूसरा स्थान पर बैठे व्यक्ति का मुख Q की ओर है।         

Q1. B और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 

कोई नहीं
एक 
 दो
तीन 
निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 8th January 2019 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q2.  निम्नलिखित में से किसका मुख D की ओर है ?
P
Q
R
S
T
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 8th January 2019 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा Q के सन्दर्भ में सत्य है? 
P और R, Q के निकटतम पड़ोसी हैं। 
Q पंक्ति के किसी अंतिम छोर पर बैठा हैं। .
E, Q की ओर उन्मुख व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी हैं  
S, Q के बाएं स्थान पर बैठा हैं  
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 8th January 2019 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q4. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा हो सकता है?
A और T
D और  S
D और  P
P और  C
A और Q
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 8th January 2019 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं, इनमें से कौन-सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
B
D
Q
R
S
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 8th January 2019 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions (6-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है, दोनों निष्कर्षों पर एकसाथ विचार कीजिये और निर्णय लीजिये उनमें से कौन सा तार्किक रूप से कथन में दी गई जानकारी से एक उचित संदेह से परेअनुसरण करता है।

Q6. कथन: एक दिवसीय क्रिकेट मैच में, एक टीम द्वारा कुल 200 रन बनाए गए।  इनमें से 160 रन स्पिनरों द्वारा बनाए गए।

निष्कर्ष:
I. टीम में 80% स्पिनर थे।
II. सलामी बल्लेबाज स्पिनर थे।
 यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं। 
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं
यदि या I या तो II अनुसरण करता हैं
यदि न I न तो II अनुसरण करता हैं
यदि  I और II दोनों अनुसरण करते हैं 
Solution:
According to the statement, 80% of the total runs were made by spinners. So, I does not follow. Nothing about the opening batsman is mentioned in the statement. So, II also does not follow.
Q7. कथन: सरकार द्वारा चालित कंपनी ने अपने कर्मचारियों से उनकी आय और संपत्ति की घोषणा करने के लिए कहा है परन्तु दृढ़तापूर्वक कर्मचारी संघ द्वारा इसका विरोध किया गया तथा कोई भी कर्मचारी अपनी आय घोषित नहीं करेगा।
निष्कर्ष : 
I. ऐसा नहीं लगता कि इस कंपनी के कर्मचारियों की अपने वेतन के अलावा कोई अतिरिक्त अघोषित आय है।
II.कर्मचारी संघ चाहता है कि पहले सभी वरिष्ठ अधिकारी अपनी आय को घोषित करें।
 यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं। 
 यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं
 यदि या I या तो II अनुसरण करता हैं.
 यदि न I न तो II अनुसरण करता हैं
  यदि  I और II दोनों अनुसरण करते हैं 
Solution:
Neither of the conclusions logically follows from the given statements.
Q8. कथन:  युद्ध के दौरान XYZ सरकार द्वारा अधिनियमित सरकारी गोपनीयता अधिनियम (O.S.A.), देश 'P' में अधिक भ्रष्टाचार के स्रोत के रूप में माना जाता है।
निष्कर्ष: 
I. देश 'P' में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकारी गोपनीयता कानून को तुरंत समाप्त कर दिया जाना चाहिए| 
II. XYZ सरकार, सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करना चाहती थी|
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं। 
 यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं।
यदि या I या तो II अनुसरण करता हैं.
 यदि न I न तो II अनुसरण करता हैं
 यदि  I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Solution:
Only I follow and II does not follow because no government wants or intends to encourage corruption in the government offices. So it’s not valid.
Q9. कथन: सरकार द्वारा, विभिन्न सरकारी कल्याण योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक परिवार को प्राप्त होने वाली सब्सिडी के एक भाग को घटाकर प्रत्येक महीने आपके खाते में कुछ राशि जमा करने तथा लाभार्थी के खाते में बराबर नकद राशि जमा करने, की संभावना है।
उपर्युक्त कथन में निम्नलिखित में से क्या पूर्वनिर्धारित किया गया है? (एक पूर्वधारणा वह है, जो कथन में सीधे नहीं कही गई हो लेकिन पूर्वगृहीत हो या उसे बिना प्रमाण के सही मान लिया गया हो)।
 वस्तुओं और सेवाओं की मांग बढ़ जाएगी।
सब्सिडी चोरी बंद हो जायेगी।
भ्रष्टाचार में कमी होगी।.
बैंकों के लाभ में वृद्धि होगी।
बैंक खाता धारकों को अपने खातों में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना होगा।
Solution:
The transition to cash subsidy has been made with the assumption that pilferage that takes place due to middlemen will stop.
Q10. बासमती चावल निर्यातक, चीन में बाजार का दोहन करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसने हाल ही में भारत से आयात करने की अनुमति देने का फैसला किया है।
दिए गए कथन में निम्नलिखित में से कौन सी एक संभावित पूर्वधारणा हो सकती है? (एक पूर्वधारणा वह है, जो पूर्वगृहीत हो या जिसे बिना किसी प्रमाण के सही मान लिया गया हो)
निर्यातकों का मानना है, कि ऐसा नया बाजार विकसित करने में कई वर्ष लग सकते हैं, जिसमें ग्लुटिनस स्टिकी चावल की भारी मात्रा में खपत हो।
चीन, भारतीय निर्यातकों के लिए एक नया बाजार प्रस्तुत करता है, जिसमें हाल ही के वर्षों में बासमती की मात्रा में भारी उछाल देखा गया है।
प्रतिस्पर्धा बाजार में चीन के बाजार का एकाधिकार है।
पूरी दुनिया में बासमती चावल की मांग अधिक है।
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
All the statements have the additional information which can’t be generally assumed.
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गयी पाँच-तीन अंकीय संख्या पर आधारित हैं- 

789     876     887     998     356

Q11. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 3 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार बनी कितनी संख्याएं तीन से विभाज्य होंगी?

कोई नहीं
एक
  दो
तीन
इनमें से कोई नहीं 
Q12. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को संख्याओं में अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो संख्याओं की नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या अधिकतम होगी?
789
876
887
356
इनमें से कोई नहीं 
Q13. यदि दूसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक को, अधिकतम संख्या के तीसरे अंक से विभाजित किया जाता है, तो परिणामी संख्या क्या होगी?
2
3
0
1
4
Q14. यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक में से 3 घटाया जाता है और अंतिम अंक में से 1 जोड़ा जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी? 
789
876
887
356
998
Q15. यदि प्रत्येक संख्या में पहली और तीसरी अंक को प्रतिस्थापित किया जाता है, तो अधिकतम संख्या कौन-सी होगी?
789
876
887
356
998
               






Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 8th January 2019 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1     Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 8th January 2019 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1         


Print Friendly and PDF