Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz Based on IBPS PO...

Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims

Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions
(Q. 1 – 6):
निम्नलिखित जानकारी
का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:

दस व्यक्ति J, K, L, M, N, P, Q, R,
S
तथा T दो रेखाओ में, प्रत्येक में पांच व्यक्ति बैठे
है
. एक रेखा के व्यक्ति दक्षिण की ओर मुख करके बैठे
है तथा दूसरी रेखा के व्यक्ति उत्तर की ओर मुख करके बैठे है
..
सभी के पास अलग-अलग
सॉफ्ट ड्रिंक है
,
अर्थात स्प्राइट,
स्लाइस,
पेप्सी,
माजा, फैंटा, मिरिंडा, लिम्का, 7अप, निम्बूज़
और कोला,
परन्तु आवश्यक नहीं
इसी क्रम में हो
.
वह व्यक्ति जिन्हें फैंटा और मिरिंडा पसंद है वह एक दूसरे के विपरीत बैठे है. P,
J के विपरीत है, जोकि स्प्राइट पसंद करता है. वह जिसे स्लाइस पसंद है, वह 7अप पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. T उत्तर की ओर मुख करके बैठा है परन्तु Q के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है, जोकि
स्लाइस पसंद करता है
.
K
तथा L के बीच केवल एक व्यकित बैठा है. N रेखा के एक छोर के अंत में बैठा है तथा उसे
मिरांडा पसंद है
.
वह जिसे 7अप पसंद है
वह
M के ठीक दायें बैठा है तथा उसे कोला पसंद नहीं है.
क्रमशः जिसे पेप्सी
तथा माज़ा पसंद है वह उत्तर की ओर मुख करके नहीं बैठे है
. L को लिम्का पसंद है. वह व्यक्ति जिसे माजा पसंद है, K  के
दायें से दूसरे स्थान पर स्थित व्यक्ति के विपरीत बैठा है.
S को कोला पसंद नहीं है. N, पेप्सी पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से
दूसरे स्थान पर स्थित व्यक्ति के विपरीत बैठा है
.
Q1. निम्नलिखित में से किसे कोला पसंद है?
(a) R
(b) T
(c) P
(d) S
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन रेखा के अंतिम छोर पर
बैठे है तथा दक्षिण की ओर मुख करके बैठे है
?
(a) M, N
(b) S, L
(c) T, N
(d) R, T
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. M और N के मध्य कितने व्यक्ति बैठे है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. K को निम्न में से कौन सा सॉफ्ट ड्रिंक पसंद है?
(a) फैंटा
(b) 7अप
(c) कोला
(d) माजा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) R को कोला पसंद है तथा वह रेखा के एक छोर के अंत
में बैठा है
.
(b) P, Q और फेंटा पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटम पडोसी है.
(c) वह व्यक्ति जिसे लिम्का पसंद है, मिरांडा पसंद
करने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है
.
(d) केवल (a) तथा (c)
सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. दिए गए विकल्पों में पांच में से चार एक निश्चित
आधार पर एक समुह बनाते है. इनमे से कौन समुह से सम्बंधित नहीं है
?
(a) R, Q
(b) N, L
(c) M, K
(d) T, S
(e) S, L
Directions
(Q. 7 – 10):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H दो सामानांतर रेखाओं में प्रत्येक में चार
व्यक्ति बैठे है
. रेखा –I में बैठे सभी व्यक्ति
दक्षिण की ओर मुख करके बैठे है तथा रेखा
-II में बैठे सभी व्यक्ति
उत्तर की ओर मुख करके बैठे है
.
दी गयी व्यवस्था में रेखा-I में बैठा व्यक्ति का मुख रेखा-II में बैठे व्यक्ति की ओर है.
वह जो G की ओर मुख करके बैठा है वह D के दायें तीसरे स्थान पर बैठा है, तथा उसका मुख दक्षिण की ओर है. G तथा H के बीच केवल एक व्यक्ति है. A, D का निकटम पडोसी नहीं है तथा रेखा के किसी भी
छोर के अंत में नहीं बैठा है
 और वह जो E  की ओर मुख करके बैठा है, वह C के ठीक दायें बैठा है. A उत्तर की ओर मुख करके नहीं बैठा है. F तथा E के बीच केवल एक व्यक्ति
स्थित है
. B उत्तर की ओर मुख करके नहीं बैठा है.
Q7. G तथा F के बीच कितने व्यक्ति बैठे
है
?
 (a) एक
 (b) दो
 (c) कोई नहीं
 (d) या तो (b) या (c)
 (e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन D  की ओर
मुख करके बैठे व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है
?
(a) H
(b) C
(c) E
(d) A
(e) इनमे में से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा समुह दक्षिण की ओर मुख
करके बैठा है
?
(a) C, E, G, D
(b) G, E, H, F
(c) B, A, F, H
(d) B, A, C, D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) E, H के ठीक बायें बैठा है और रेखा-II में बैठा है
(b) A, C तथा B  के बीच में बैठा है और रेखा-I में बैठा है.
(c) H, F तथा D के बीच में बैठा है और रेखा-II में बैठा है.
(d) केवल (a) तथा (b) सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
P, Q, R, S,
T, U, V
तथा W एक सीधी रेखा में बैठे है परन्तु आवश्यक नहीं
इसी क्रम में बैठे हो
. कुछ व्यक्तियों का मुख दक्षिण की ओर है तथा कुछ
का मुख उत्तर की ओर है
.
(नोट: सामान दिशा का अर्थ
है कि यदि एक व्यक्ति उत्तर की ओर मुख करके बैठा है तो दूसरा व्यक्ति भी उत्तर की
ओर मुख करके बैठेगा और यदि एक व्यक्ति यदि दक्षिण की ओर मुख करके बैठा है तो दूसरा
व्याक्ति भी दक्षिण की ओर मुख करके बैठेगा
. विपरीत दिशा का अर्थ है यदि
एक व्यक्ति उत्तर की ओर मुख करके बैठा है तो दूसरा व्यक्ति दक्षिण की ओर मुख करके
बैठेगा और इसी प्रकार
.)
T का मुख दक्षिण की ओर है. केवल तीन व्यक्ति T  के दाई
ओर बैठे है
. केवल दो व्यक्ति T तथा Q के बीच में बैठा है. U, W के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. W, न तो T और न ही Q का निकटम पडोसी है. W रेखा के दोनों छोरों के अंत में नहीं बैठा है.
S  के
दोनों निकटम पडोसी उत्तर की ओर मुख करके बैठे है
. S, W का निकटम पडोसी नहीं है. केवल एक व्यक्ति S तथा P के बीच में बैठा है. P, W की समान दिशा में मुख करके बैठा है. Q का निकटम पडोसी विपरीत दिशा में मुख करके बैठा
है
(अर्थात यदि एक पडोसी उत्तर की ओर मुख करके बैठा
है तो दूसरा दक्षिण की ओर मुख करके बैठा है तथा इसी प्रकार)
. वह व्यक्ति जो रेखा के छोर के अंत में बैठा है
उसका मुख विपरीत दिशा में है
.
R
, S  की विपरीत दिशा में मुख करके बैठा है.
Q11. T तथा P के मध्य कितने व्यक्ति
बैठे है
?
(a) चार
(b) चार से अधिक
(c) एक
(d) तीन
(e) दो
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म रेखा के दोनों
छोरो के अंत में बैठे है
?
(a) R, T
(b) P, V
(c) P, U
(d) Q, R
(e) R, S
Q13. दी गयी व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित में से
कौन सा कथन V के सन्दर्भ में सत्य है
?
(a) V तथा Q के मध्य केवल दो व्यक्ति
है
(b) V  के
दायें केवल एक व्यक्ति बैठा है
(c) कोई भी कथन सत्य नहीं है
(d) U, V का एक निकटम पडोसी है.
(e) R, V के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है.
Q14. निम्नलिखित में से कौन R  के ठीक
बायें स्थित है
?
(a) T
(b) P
(c) W
(d) Q
(e) S
Q15. दिए गए पांच विकल्पों में से चार दी गयी
व्यवस्था में एक निश्चित आधार पर एक समुह बनाते है. इनमे से कौन उस समुह से
सम्बंधित नहीं है
?
(a) R
(b) U
(c) P
(d) W
(e) T
Solutions
1.
Ans.(a)
2.
Ans.(d)
3.
Ans.(c)
4.
Ans.(b)
5.
Ans.(d)
6.
Ans.(e)
7. Ans.(b)
8. Ans.(a)
9. Ans.(d)
10. Ans.(d)
11. Ans.(d)
12. Ans.(b)
13. Ans.(c)
14. Ans.(c)

15. Ans.(b)
                                              Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_9.1