Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज :...

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज : 20 November, 2022

Topic – Practice Set

Directions (1-4): नीचे दिया गया प्रत्येक प्रश्न दी गयी जानकारी पर आधारित है:
(i) P % Q का अर्थ है कि P, Q का पिता है.
(ii) P @ Q का अर्थ है कि P, Q की बहन है
(iii) P $ Q का अर्थ है कि P, Q का भाई है
(iv) P * Q का अर्थ है कि P, Q का पुत्र है
(v) P # Q का अर्थ है कि P, Q की पत्नी है

Q1. व्यंजक N $ R % Q # U * S @ M में, Q, N से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) आंट
(b) माता
(c) बहन
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) नीस

Q2. व्यंजक N @ M * A # O * Q $ R में, Q, N से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) आंट
(b) अंकल
(c) बहन
(d) ग्रैंडफादर
(e) कजिन

Q3. निम्न में से कौन सा सम्बन्ध दर्शाता है कि ‘K, E की पुत्रवधू है’?
(a) F @ K $ D % E # A * O
(b) O @ A * K # F $ D * E
(c) A % O * K @ D # E $ F
(d) K # D $ A @ E * F % O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. यदि सम्बन्ध में ‘O, S का नेफ्यू है’ को सत्यापित करना हो, तो निम्न में से कौन सा प्रतीक का प्रयोग किया जाएगा?
P % O ____ R @ S # Q?
(a) #
(b) %
(c) *
(d) @
(e) $

Q5. एक व्यक्ति , महिला से कहता है कि “आपके पिता ,मेरे पिता की इकलौती सन्तान के ससुर हैं” उस पुरुष से वह महिला किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) सिस्टर इन लॉ
(b) ग्रैंडडॉटर
(c) पत्नी
(d) पुत्री
(e) आंट

Q6. एक महिला की ओर इशारा करते हुए, एक लड़की ने कहा, “वह रमेश की पैटर्नल ग्रैंडमदर की इकलौती बहन है, रमेश जो मेरा भाई है”। तो वह महिला उस लड़की के पिता से कैसे संबंधित है?
(a) बहन
(b) माता
(c) आंट
(d) ग्रैंडमदर
(e) कजिन

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए-
IK11 MO15 QS19 ?
(a) MO20
(b) UW21
(c) TV22
(d) VX24
(e) UW23

Directions (8-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

बिंदु A, बिंदु B के 12 मीटर पश्चिम में है। बिंदु F, बिंदु D के 8 मीटर पूर्व में है। बिंदु G, बिंदु E के 10 मीटर उत्तर में है। बिंदु C, बिंदु B के 8 मीटर दक्षिण में है। बिंदु D, बिंदु C के 3 मीटर उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु C के 6 मीटर पश्चिम में है।

Q8. D और A के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 13 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 12 मीटर
(d) 14 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. G के सन्दर्भ में, बिंदु D किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर
(e) दक्षिण-पूर्व

Q10. यदि बिंदु Y, बिंदु G के 7 मीटर दक्षिण में है, तो बिंदु Y और बिंदु F के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 16 मीटर
(b) 14 मीटर
(c) 13 मीटर
(d) 10 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

एक पंक्ति में कुछ व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। M और C के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। C और Q के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं। R, Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठे हैं। Q के बाएं स्थान पर केवल छह व्यक्ति बैठे हैं। C और M के मध्य जितनी संख्या में व्यक्ति बैठे हैं, उतनी ही संख्या में S और C के मध्य बैठे हैं। W पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है, लेकिन C का निकटतम पड़ोसी नहीं है। M के दाएं स्थान पर कोई नहीं बैठा है।

Q11. यदि E, Q और S के मध्य बैठा है, तो E के सन्दर्भ में M किस स्थान पर है?
(a) दाएं से पांचवाँ
(b) दाएं से सातवाँ
(c) बाएं से पांचवाँ
(d) बाएं से सातवाँ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. एक पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठ सकते हैं?
(a) बारह
(b) दस
(c) पंद्रह
(d) ग्यारह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. R के सन्दर्भ में W किस स्थान पर है?
(a) दाएं से पांचवाँ
(b) बाएं से दूसरा
(c) बाएं से पांचवाँ
(d) बाएं से सातवाँ
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (14-15): इन प्रश्नों में दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। कथनों पर आधारित निष्कर्ष दिए गए हैं, दिए गए कथनों में निष्कर्षों को पढ़ें और उचित उत्तर चुनिए:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q14. कथन: Q≥N<B=U>D≥Y>W<O
निष्कर्ष I: N<U II: U>W

Q15. कथन: D>H>I<N>E≥L=Q≤P<X
निष्कर्ष I: E<H II: N≥Q

 

SOLUTIONS:

 

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज : 20 November, 2022 | Latest Hindi Banking jobs_3.1 SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज : 20 November, 2022 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *