प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति रवीना, सुमन, दीया, रीना, मीता, अंशुल और अंशुिका एक सात मंजिला ईमारत के अलग-अलग तल पर रहते है. इस ईमारत के भूतल की संख्या 1 है, और प्रथम तल की संख्या 2 है और इसी प्रकार सातवें तल तक और सबसे उपर के तल की संख्या 7 है. इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है अर्थात ब्राउन, पीला, पीच, व्हाइट, ग्रीन, रेड, और ब्लू परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यहाँ दो तल मीता और पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य स्थित है. दिया को नीला रंग पसंद है और वह सम संख्या वाले तल पर रहती है. यहाँ दो से अधिक तल पीला रंग और पीच रंग पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य स्थित है. अंशुल सम संख्या वाले तल पर रहती है परन्तु रवीना के तल के ठीक नीचे नहीं रहती है. अंशिका को पीला रंग पसंद नहीं है. यहाँ दो तल रीना और सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य स्थित है. रवीना को ब्राउन रंग पसंद है और वह या तो सातवें तल या पहले तल पर रहता है. मीता को हरा रंग पसंद है और वह न तो सबसे उपर के तल या सबसे नीचे के तल पर नहीं रहती है परन्तु वह विषम संख्या वाले तल पर रहती है. रीना पांचवें तल पर रहती है. पांचवे तल पर रहने वाले व्यक्ति को पीच रंग पसंद नहीं है.
Q1.दी गयी जानकारी के आधार पर अंशुल के सन्दर्भ में क्या सत्य है?
(a)वह व्यक्ति जो अंशुल के ठीक नीचे रहता है, पीच रंग पसंद करता है.
(b)अंशुल सातवें तल पर रहती है.
(c)अंशुल, दिया के ठीक नीचे रहती है.
(d)अंशुल सबसे नीचे के तल पर रहती है.
(e)इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन तल संख्या-3 पर रहता है?
(a)वह व्यक्ति जो नीला रंग पसंद करता है
(b)वह व्यक्ति जो हरा रंग पसंद करता है
(c) अंशुल
(d) दिया
(e) सुमन
Q3.निम्नलिखित में से कौन रीना के ठीक उपर रहता है?
(a) अंशिका
(b) अंशुल
(c) सुमन
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) कोई नहीं
Q4.निम्नलिखित में से कौन सा रंग सुमन को पसंद है?
(a) पीच
(b) पीला
(c) इनमे से कोई नहीं
(d) लाल
(e) हरा
Q5.कितने व्यक्ति मीता और सुमन के मध्य रहते है?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, तीन कथन दिए गए है जिनका अनुसरण दो निष्कर्षो I और II द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. कथन का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से कथन का अनुसरण करता है. उत्तर दीजिये-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो I न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों I और II अनुसरण करता है
Q6. कथन:
सभी मोबाइल फ़ोन है.
सभी फोन कंप्यूटर है.
सभी कंप्यूटर स्कैनर है.
निष्कर्ष:
I. सभी मोबाइल कंप्यूटर है.
II. सभी फोन स्कैनर है.
Q7. कथन:
कुछ बॉक्स बैग है.
सभी बैग ट्रंक है.
सभी ट्रंक ड्रावर है.
निष्कर्ष:
I. सभी बैग ड्रावर है.
II. सभी ट्रंक बैग है.
Q8. कथन:
सभी कार बस है.
कुछ बस स्कूटर है.
कोई स्कूटर ट्रेन नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कोई बस ट्रेन नहीं है.
II. कुछ बस ट्रेन है
Q9. कथन:
कुछ चेयर व्हील है.
कुछ व्हील सोफा सेट है.
सभी सोफा सेटकप बोर्ड है.
निष्कर्ष:
I. कुछ व्हील कपबोर्ड है.
II. कुछ चेयर सोफा सेट है.
Q10. निष्कर्ष:
कुछ कॉइन नोट है.
सभी नोट कार्ड है.
सभी कार्ड प्लास्टिक है.
निष्कर्ष:
I. कुछ कॉइन कार्ड है.
II. सभी नोट प्लास्टिक है.
Directions (11-15): दी गयी व्यवस्था का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
5 H I 7 $ K J 4 % L A T 3 8 @ F 6 U # V P 1 E * 9 D 2
Q11. दिए गए पांच विकल्पों में से चार उपरोक्त व्यवस्था में एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) J % 4
(b) H 7 I
(c) T 3 8
(d) E 9 *
(e) F U 6
Q12. उपरोक्त व्यवस्था पर आधारित निम्न श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) के स्थान पर क्या प्रयुक्त होगा?
H7$ K4% LT3 ?
(a) F6#
(b) 8@6
(c) 8F6
(d) FU#
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. उपरोक्त व्यवस्था में कितने स्वर ऐसे है, जिनके प्रत्येक के ठीक बाद एक चिन्ह स्थित है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q14. निम्नलिखित में से कौन दायें अंत से चौदहवें के दायें से छठे स्थान पर स्थित है?
(a) #
(b) P
(c) U
(d) 1
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. यदि उपरोक्त व्यवस्था से सभी अंको को हटा दिया जाता है तो निम्न में से कौन सा तत्व बायें अंत से दसवें स्थान पर होगा?
(a) F
(b) @
(c) T
(d) U
(e) इनमे से कोई नहीं
You May also like to Read: