प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ आठ बॉक्स अर्थात. D, E, F, G, H, I, J और K है. सभी बॉक्स को उपर से नीचे की ओर व्यवस्थित किया गया है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
यहाँ तीन बॉक्स, F और J के मध्य स्थित है. यहाँ दो बॉक्स J और D के मध्य स्थित है. यहाँ तीन बॉक्स D और I के मध्य स्थित है. यहाँ दो बॉक्स I और E के मध्य स्थित है. तीन से अधिक बॉक्स E और K के मध्य स्थित है. बॉक्स G, सबसे उपर से दूसरे स्थान पर स्थित है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स सबसे उपर स्थित है?
(a) F
(b) D
(c) J
(d) I
(e) K
Q2. कितने बॉक्स I और D के मध्य स्थित है?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं.
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स, बॉक्स F के ठीक नीचे स्थित है?
(a) E
(b) D
(c) कोई नहीं.
(d) H
(e) J
Q4. कितने बॉक्स, बॉक्स I के उपर रखे गए है?
(a) कोई नहीं.
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q5. यदि एक निश्चित आधार पर बॉक्स H का संबंध E से है और बॉक्स I का संबंध J से है, तो समान आधार पर बॉक्स D किस से सम्बंधित है?
(a) E
(b) F
(c) I
(d) J
(e) G
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए है जिनका अनुसरण दो निष्कर्षो I और II द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से प्रश्न का अनुसरण करता है.
Q6.कथन: कुछ बॉल पिंक है. सभी पिंक रेड है. कोई रेड कलर नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ बॉल रेड नहीं है.
II. कुछ रेड बॉल है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) दोनों I और II अनुसरण करता है
Q7.कथन: सभी लाइट स्ट्रीट है. कोई स्ट्रीट रोड नहीं है. सभी टाउन रोड है.
निष्कर्ष:
I. कोई लाइट टाउन नहीं है.
II. कुछ लाइट टाउन है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) दोनों I और II अनुसरण करता है
Q8.कथन: कुछ ग्रीन वाटर है. कोई वाटर पेन नहीं है. सभी बैट पेन है.
निष्कर्ष:
I. कुछ ग्रीन बैट नहीं है.
II. कोई बैट वाटर नहीं है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) दोनों I और II अनुसरण करता है
Q9.कथन: सभी एस्केप टैब है. कोई टैब ब्रेक नहीं है. कुछ ब्रेक डाउन है.
निष्कर्ष:
I. कुछ एस्केप ब्रेक नहीं है.
II. कुछ डाउन टैब नहीं है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) दोनों I और II अनुसरण करता है
Q10.कथन: कोई पेज रेड नहीं है. कुछ रेड ब्लू हैं. कोई ब्लू पिंक नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ रेड ब्लू नहीं है.
II. कुछ पिंक के ब्लू होने की संभावना है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) दोनों I और II अनुसरण करता है
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘which file charge sheet’ को ‘ la cv ta ec ’ लिखा गया है,
‘raise fund through file’ को ‘mo ta bv cy ’ लिखा गया है,
‘sheet and more merge’ को ‘ cx sv xb cv’ लिखा गया है,
‘through charge need more’ को ‘xb bv yc la ’ लिखा गया है,
Q11. एक निश्चित कूट भाषा में ‘which’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) ec
(b) cv
(c) ta
(d) la
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. एक निश्चित कूट भाषा में ‘need’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) yc
(b) xb
(c) bv
(d) la
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. एक निश्चित कूट भाषा में ‘sheet’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) ec
(b) cv
(c) ta
(d) la
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. एक निश्चित कूट भाषा में ‘raise money’ के लिए संभावित कोड क्या हो सकता है?
(a) mo la
(b)la cy
(c) mo ec
(d) mo yh
(e) cy ec
Q15. एक निश्चित कूट भाषा में ‘merge’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) cx
(b)sv
(c) xb
(d) या तो (a) या (b)
(e) या तो (a) या ( c)