Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RRB PO and...

Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात क्रिकेट के खिलाड़ी जैसे सचिन, धोनी, हार्दिक, राहुल, इशांत, जहीर और वीरेंदर सोमवार से शुरू होकर रविवार पर ख़तम होने वाले एक सप्ताह के विभिन्न दिनों पर मैच खेलते हैं. उनमें से कुछ गेंदबाज हैं और कुछ बल्लेबाज हैं. सात मैचों में उनके रन/विकेट हैं – 50, 5, 4, 16, 8, 4 और 25. कोई भी गेंदबाज 10 से अधिक विकेट नहीं लेता है.
ज़हीर वीरवार को खेलता है. ज़हीर और सचिन द्वारा खेले गए मैचों के मध्य दो मैच खेले जाते हैं. सप्ताह के पहले दिन, खेलने वाला बल्लेबाज अर्धशतक बनाता है. वीरेंदर और धोनी द्वारा रन/विकेट राहुल के रन/विकेट के बराबर है. सभी गेंदबाजों से सभी बल्लेबाज आगे होने चाहिए और इशांत इकलौता बॉलर है जिसके बाद कोई भी नहीं खेलता है. सचिन इकलौता ऐसा बल्लेबाज है जिसके बाद एक बल्लेबाज है. इशांत और राहुल द्वारा खेले गए मैच के मध्य केवल एक मैच खेला जाता है. वीरवार को खलेने वाले खिलाडी का स्कोर शनिवार को खलेने वाले खिलाड़ी के स्कोर का सटीक वर्ग है.
इशांत द्वारा खेला गया मैच ज़हीर के मैच के ठीक पहले या ठीक बाद नहीं खेला जाता है. हार्दिक द्वारा खेला गया मैच वीरेंदर के मैच के ठीक पहले वाले दिन पर खेला जाता है. राहुल द्वारा खेला गया मैच धोनी के मैच के बाद नहीं खेला जाता है.

Q1. दी गई जानकारी के अनुसारं निम्नलिखित में से कौन सा युग्म केवल गेंदबाजों को दर्शता है?
(a)  ईशांत, जहीर
(b)  धोनी, सचिन, ईशांत
(c)  जहीर, वीरेंद्र, हार्डिक
(d)  सचिन, ईशांत
(e)  वीरेंद्र, इशांत, राहुल


Q2. दी गई जानकारी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प वीरेंदर और राहुल के मध्य खेलने वाले खिलाड़ी को दर्शाता है?
(a)  जहीर
(b)  सचिन
(c)  हार्दिक
(d)  धोनी
(e)  इशांत

Q3. निम्नलिखित में से कौन 8 विकेट लेता है?
(a)  इशांत
(b) वीरेंदर
(c) राहुल
(d) धोनी
(e)  इनमें से कोई नहीं

Q4. उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(a)  सोमवार – सचिन
(b)  मंगलवार – वीरेंदर
(c)  बुधवार – धोनी
(d)  वीरवार – राहुल
(e)  शुक्रवार – इशांत

Q5. निम्नलिखित में से किसने अर्धशतक मारी है?
(a) सचिन
(b)  ज़हीर
(c)  धोनी
(d)  वीरेंदर
(e)  इशांत

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
“among the company struck” को ” L5H  Z6X  F2G  H4Z ” लिखा जाता है
“under relevant part that” को ” U3G  U3K  U7I  S4F ”  लिखा जाता है
“for years date extreme” को ” F6V  F3W  T4B  S2U” लिखा जाता है

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘oxford’ का कूट क्या है?
(a) E8L
(b) Q5L
(c) E5L
(d) E5J
(e)इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘returns’ का कूट क्या है?
(a) T6I
(b) X6I
(c) T5I
(d) T6A
(e)इनमें से कोई नहीं

Q8.दी गई कूट भाषा में ‘nations’ का कूट क्या है?
(a) T9M
(b) Y6M
(c) T6M
(d) T6N
(e)इनमें से कोई नहीं

Q9.दी गई कूट भाषा में ‘category’ का कूट क्या है?
(a) Z7V
(b) C7X
(c) Z6X
(d) Z7X
(e)इनमें से कोई नहीं

Q10.दी गई कूट भाषा में ‘vacant’ का कूट क्या है?
(a) V5E
(b) U5F
(c) U6E
(d) U5E
(e)इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में, अंकों/अक्षरों का एक समूह दिया गया है जिसके बाद (a), (b), (c) तथा (d) से क्रमांकित प्रतीकों के चार संयोजन दिए गए हैं। आपको ज्ञात करना है कि कौन सा संयोजन नीचे दिए गए अंकों /अक्षरों की कूट प्रणाली पर आधारित अक्षरों के समूह को सही-सही निरुपित करता है। यदि कोई भी संयोजन अंकों  के समूह को सही से निरुपित नहीं करता है, तो आपका उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा।

शर्त:
(1) यदि पहला वर्ण एक कांसोनैंट है और अंतिम वर्ण एक वोवेल है, तो दोनों वर्णों के कोड को आपस में बदला जाएगा.
(2) यदि पहला और अंतिम वर्ण वोवेल है तो दोनों को अंतिम वर्ण के कूट के अनुसार कूटित किया जाएगा.
(3) यदि पहला वर्ण एक वोवेल है और अंतिम वर्ण एक कांसोनैंट है तो दोनों को ‘£’ के रूप में कूटित किया जाएगा.

Q11. TIMEFC
(a) @%$298
(b) 7%$298
(c) 8%$928
(d) $%@29£
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. EDKHUI
(a) %5#6δ%
(b) 25#6δ2
(c) 25#6δ%
(d) @56#δ@
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. KAJTHI
(a) 6#7%$6
(b) #1@73#
(c) #1376%
(d) %1376#
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. AKTMHU
(a) 1#7$61
(b) 1#7$6δ
(c) δ#7$61
(d) δ#7$6δ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. EDCAPJ
(a) £51843
(b) £5814£
(c) 25814£
(d) £5234£
(e) इनमें से कोई नहीं

यहाँ भी देखें:
Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1